Bihar Bhumi Survey Online – बिहार जमीन सर्वे शुरू कैसे करवाए, अपने जमीन का सर्वे जाने पूरी जानकारी

बिहार जमीन सर्वे शुरू कैसे करवाए, Bihar Land Survey 2024
Spread the love

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar Bhumi Survey Online Kaise Kare : आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप लोगों को यह बता दे, की लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में भूमि सर्वे की शुरुआत की गई थी, जिसके अंतर्गत बहुत सारे जिलों में सर्वे हो चुका था और अभी बहुत सारे जिलों में सर्वे होना बाकी है जो कि लोकसभा चुनाव के होने के बाद फिर से जमीन का सर्वे का काम शुरू हो गया है। जिसमें आपके पास कितने जमीन है वह सभी को जानकारी प्राप्त करके आपका नाम पर चढ़ाया जाएगा।

जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे। बिहार भूमि सर्वे ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसके ऊपर भी इस आर्टिकल में जानकारी प्रदान की गई है। बिहार में जमीन सर्वे को लेकर ऑनलाइन वह ऑफलाइन माध्यम से इसके लिए आवेदन सम्मिलित किया जा रहे हैं। अगर आप सभी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें।

इसके लिए रैयतो का क्या-क्या काम करना पड़ेगा, जमीन का सर्वे किस प्रकार से किया जाएगा, और आप भी बिहार के निवासी हैं, तो यह जानकारी आपको प्राप्त होना चाहिए। जिसके तहत सर्वे से पहले आपको क्या-क्या करना होगा और किस प्रकार से सर्वे किए जाएंगे जिसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से बताई गई है।

अगर आप सभी नयी सरकारी नौकरी/सरकारी योजना/एडमिट कार्ड/सरकारी रिजल्ट आदि से जुडी अपडेट समय पर पाना चाहते है, इसके लिए आप सभी हमारे टेलीग्राम चैनल को अवश्य ज्वाइन करें।

Bihar Bhumi Survey Online Kaise Kare

Post Name Bihar Bhumi Survey Online Kaise Kare
Post Date 21/08/2024
Post Category Sarkari Yojana
Update Name Bihar Bhumi Survey New Update
Department राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
Mode Offline & Online
Official Website Click Here

Bihar Bhumi Survey Online – बिहार जमीन सर्वे शुरू कैसे करवाए अपने जमीन का सर्वे जाने पूरी जानकारी

Bihar Land Survey 2024 – बिहार में भूमि सर्वेक्षण की प्रक्रिया नए सिरे से शुरू हो रही है। 45000 से अधिक गांव में सर्वेक्षण किया जाएगा। जमीन के असली मालिक की पहचान के लिए दस्तावेज जमा करने होंगे। आवेदक इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं।

आपको बता दे कि, बिहार में जमीन के रिकॉर्ड को अपडेट करने और ज्यादा पारदर्शी बनाने के लिए 20 अगस्त से इस सर्वे को शुरू किया गया है। यह सर्वे राज्य की 45000 से अधिक गांव में होगा। इस सर्वे के जरिए जमीन से जुड़े विवादों को सुलझाने और असली मालिकों की पहचान करने में मदद मिलेगी।

सरकार को यह भी पता चल सकेगा की कितनी जमीन सरकारी है और उसे पर किसका कब्जा है। बिहार के सभी राजस्व गांव में ग्राम सभा का आयोजन करके लोगों को इस बारे में जानकारी भी दी जाएगी।

बिहार में जमीन सर्वे क्यों है, जरूरी।

दरअसल इस सर्वे का मकसद है जमीन के रिकॉर्ड को और भी पारदर्शी बनाना। इससे न सिर्फ जमीन से जुड़े विवाद कम होंगे बल्कि यह भी पता चल सकेगा की जमीन का असली मालिक कौन है। साथी सरकार को यह जानने में मदद मिलेगी कि बिहार में कितनी जमीन सरकारी है और उस पर किसका कब्जा है।

Bihar Bhumi Survey Online Kaise Kare, बिहार जमीन सर्वे शुरू कैसे करवाए

आपको यह भी बता दे की, गैरमजरूआ जमीन को लेकर अक्सर विवाद होते रहता है। जनता दरबार में भी कई बार इस तरह के केस सामने आए हैं। इतना ही नहीं सरकार को गरीबों को घर बनाने के लिए जमीन देने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर गांव का हो सर्वे हो जाता है, तो सरकार आसानी से गरीबों को सरकारी जमीन भी मुहैया करा सकेगी।

 

Bihar Land Survey 2024 – बिहार लैंड सर्वे के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट करने होंगे जमा

  • स्व–घोषणा पत्र यानी प्रपत्र 2
  • जमाबंदी रजिस्टर
  • लगान रसीद
  • एलपीसी
  • वसीयत
  • विनिमय
  • खतियान
  • वंसावली
  • बटवारा
  • वंशावली प्रपत्र 3(1) आदि।

Bihar Bhumi Survey Online Kaise Kare – बिहार भूमि सर्वे के लिए आवेदन कैसे करें?

अब जितने भी लोग बिहार भूमि सर्वे के लिए आवेदन कैसे करें इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आगे जो बाते बताई गई हैं, उसे ध्यान से पढ़ें। बिहार जमीन सर्वे के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। .

  • ऑनलाइन आवेदन के लिए आप राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट या फिर बिहार सर्वे ट्रैकर मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने जिले में लगे शिविर में जाना होगा।
  • आवेदन करते समय आपको जमीन का विवरण प्रपत्र दो भरकर जमा करना होगा। इसके साथ ही आपको एक सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भी भर कर देना होगा।
  • बिहार जमीन सर्वे में ऑनलाइन भाग लेने हेतु नीचे महत्वपूर्ण लिंक क्षेत्र में इसका डायरेक्ट लिंक प्रदान किया गया है तथा फॉर्म डाउनलोड करने का भी लिंक यहीं पर आपको मिल जाएगा।

 Bihar Land Survey 2024 All Form Download 

SI. No. Chapters Name
1 प्रपत्र –1 उद्घोषणा का प्रपत्र
2 प्रपत्र –2 रैयत द्वारा स्वामित्व/धारित भूमि की स्व–घोषणा हेतु प्रपत्र
3 प्रपत्र –3 स्व–घोषणा के विरुद्ध निर्गत किए जाने वाले सत्यापन प्रमाण पत्र हेतु प्रपत्र
4 प्रपत्र –3 (1) वंशावली
5 प्रपत्र –3(1.1) वंशावली के आधार पर प्रत्येक उत्तराधिकारी का दखल 
6 प्रपत्र –3(2) याददाश्त पणजी
7 प्रपत्र –4 गैर–सत्यापित/विवादग्रस्त भूमि की पंजि का प्रपत्र
8 प्रपत्र –5 खतीयानी विवरणी
9 प्रपत्र –6 खेसरा पंजी का प्रपत्र
10 प्रपत्र –7 खानापूरी पर्चा का प्रपत्र
11 प्रपत्र –8 दावों/आक्षेपों का प्रपत्र
12 प्रपत्र –9 दावों/आक्षेपों की पावती का प्रपत्र
13 प्रपत्र –10 दावा/आक्षेप पंजी का प्रपत्र
14 प्रपत्र –11 सूचना का प्रपत्र
15 प्रपत्र –12 प्रारूप खानापूरी अधिकार–अभिलेख का प्रपत्र
16 प्रपत्र –13 दावा/आक्षेप दायर करने का प्रपत्र
17 प्रपत्र –14 दावा/आक्षेप दायर करने का प्रपत्र
18 प्रपत्र –15 अधिकार–अभिलेख के प्रारूप प्रकाशन के दौरान दायर किए गए दावा/आक्षेपो  की पंजी का प्रपत्र
19 प्रपत्र –16 दावा/आक्षेप की पावती का प्रपत्र
20 प्रपत्र –17 अधिकार–अभिलेख के प्रारूप प्रकाशन के दौरान दायर दावों/आक्षेपो की सुनवाई हेतु पक्षकारों को सूचना का प्रपत्र
21 प्रपत्र –18  नया तेरीज नया अधिकार अभिलेख का प्रपत्र
22 प्रपत्र –18(1) लगान बंदोबस्ती दर तालिका
23 प्रपत्र –19 नए खेसरा पंजी का प्रपत्र
24 प्रपत्र –20 अधिकार अभिलेख के अंतिम प्रकाशन का प्रपत्र
25 प्रपत्र –21 अधिकार अभिलेख अंतिम प्रकाशन के दौरान/प्रशासन के उपरांत दावा/आक्षेप दायर करने हेतु प्रपत्र
26 प्रपत्र –22 अधिकार अभिलेख के प्रारूप प्रकाशन के दौरान दायर दावों/आक्षेपो की सुनवाई हेतु पक्षकारों को सूचना का प्रपत्र

जमीन का रसीद कैसे काटे घर बैठे – यहां क्लिक करें

Important Links

Online Apply Click Here 
Property Card Download  Click Here 
Check Survey Status  Click Here 
Check Official Notification  Click Here 
Official Website  Click Here 
Join Telegram Channel Click Here 
Join WhatsApp Channel  Click Here 

”इसके अलावा अगर आप भारत के जॉब, एडमिट कार्ड, सरकारी रिजल्ट, एडमिशन तथा छात्रवृति योजना से जुडी सभी जानकारी समय पर पाना चाहते है तो आप Indiajobresult.in वेबसाइट को हमेशा ओपन करते रहे।”

Latest Post


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top