India Post Recruitment 2021:- भारतीय डाक (India Post) में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे यूवाओ के लिए यह सुनहरा मौका हैं। भारतीय डाक में विभिन्न पदों पर रिक्तिया निकाली गयी हैं। India Post Sarkari Job 2021 के लिए भारतीय डाक ने मुख्य पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय, हरियाणा सर्कल के लिए स्पोर्ट्स कोटे के तहत पोस्टल असिस्टेंट/ सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन/ मेल गार्ड, एलडीसी (LDC) जैसे विभिन पदों के लिए India Post Office Bharti 2021 के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार India haryana Post Gramin Daak Sevak Vacancy 2021 जैसे विभिन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इंडिया पोस्ट भर्ती 2021.
इस पोस्ट में इंडिया पोस्ट भर्ती 2021 से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया हैं। आप India Post Daak Sevak आदि जैसे पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इंडिया पोस्ट रिक्रूटमेंट 2021 के लिए बिना परीक्षा दिए मिल सकती है यह सरकारी नौकरी।
Post Title:-India Post Recruitment 2021 | India Post Office Bharti 2021
Post Update:-27-08-2021 | 08:26 PM
Short Information:- This is a golden opportunity for the youth who are looking for government jobs in India Post. Vacancies have been released for various pots in India Post. India Post Sarkari Job 2021 for India Post Office Bharti 2021 Application are Invited. Interested candidates can apply for Various Posts like India Post Gramin Daak Sevak Vacancy 2021.
India Post Recruitment 2021 के लिए रिक्त पदों की संख्या
India Post Sarkari Job 2021
पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट
28 पद
पोस्टमैन/ मेल गार्ड
18 पद
PAO में एलडीसी (LDC)
01 पद
MTS
28 पद
India Haryana Post Office Bharti 2021
India Post Office Bharti 2021 के लिए योग्यता मानदंड
पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास या समकक्ष होना चाहिए।
पोस्टमैन/ मेल गार्ड
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास या समकक्ष होना चाहिए।
पिएओं में एलडीसी (LDC)
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य हैं।
MTS
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।
India Haryana Post Office Vacancy 2021
India Haryana Post Office Sarkari Job 2021 – Age Limit?
MTS
18 वर्ष से 25 वर्ष तक
अन्य
18 वर्ष से 27 वर्ष तक
India Post Office Government Jobs 2021 Salary
इंडिया पोस्ट भर्ती 2021 के लिए वेतन
पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट
लेवल-4 पे मैट्रिक्स में (₹25,500-81,100)
पोस्टमैन/ मेल गार्ड
लेवल-3 पे मैट्रिक्स में (₹21,700-69,100)
पिएओं में एलडीसी (LDC)
लेवल-2 पे मैट्रिक्स में (₹19,900-63,200)
MTS
लेवल-1 पे मैट्रिक्स में (₹18,000-56,900)
India Post Jobs 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
इंडिया पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 के लिए योग्य उम्मीदवार https://haryanapost.gov.in/rect.aspx इस दिए गए लिंक के माध्यम से India Post Recruitment 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक https://haryanapost.gov.in/rect.aspx के जरिये अधिकारिक अधिसूचना को भी देख सकते हैं। इस इंडिया पोस्ट भर्ती 2021 के लिए कुल 75 पदों को भरा जायेगा।