Bihar ICDS Chief Minister Kanya Uttthan Yojana 2021 – Application Started | मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत 0-2 वर्ष आयु वर्ग के बच्ची के लिए आवेदन प्रपत्र

Bihar ICDS Chief Minister Kanya Uttthan Yojana 2021, बिहार ICDS मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2021, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, बिहार बाल विकास सेवा
Spread the love

Bihar ICDS Chief Minister Kanya Uttthan Yojana 2021:- समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार एकीकृत बाल विकास सेवा (Bihar ICDS) ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत आंगनबाड़ी में पढने वाली समस्त बच्चियों के मदद के लिए पूरक पोषाहार के रूप में इस बिहार बाल विकास सेवा योजना के अंतर्गत आने वाली सभी कन्या शिशुओं को राशी देने का निर्णय लिया गया हैं, इस योजना का लाभ 0-2 वर्ष आयु वर्ग के बच्ची को मिलेगा। उनको जन्म के समय 2,000 रूपए के राशी, कन्या के वर्ष पूर्ण होने पर एवाम आधार पंजीकरण करने पर 1,000 रूपए की राशी देय होंगी, कन्या के दो वर्ष होने पर (टीकाकरण उपरांत) 2,000 रूपए के राशी देय तथा परती वर्ग पोशाक के लिए 600 रूपए मिलेंगे इस पोस्ट में बिहार ICDS मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2021 से जुडी सभी जानकारी दिया गया हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
इस पोस्ट में Bihar Chief Minister Kanya Uttthan Yojana 2021 योजना से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकरी दिया गया हैं, अत: आप सभी इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े।




Bihar ICDS Chief Minister Kanya Uttthan Yojana 2021 – Application Started

बिहार बाल विकास सेवा योजना
Post Name Bihar ICDS Chief Minister Kanya Uttthan Yojana 2021
Post Update 24-09-2021 | 05:26 PM
Application Mode  Online
Application Start Date 05-08-2021
Official Website Click Here




समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार

बेटियों को संरक्षण, स्वास्थ्य, सिक्षा और स्वावलंबन 
Bihar ICDS Chief Minister Kanya Uttthan Yojana 2021

इस योजना से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी 
    • इस योजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी सेवा (पूरक पोषाहार) के योग्य – 2.41 लाख कन्या शिशु लाभुको को इस योजना की राशी भुगतान DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से प्रदान किया जायेगा।
    • बिहार ICDS मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2021 योजना के अंतर्गत कुल – 8,90,533 बालिका एवं कन्यायो को कुल 476.3 करोड़ का भुगतान DBT के द्वारा किया गया हैं।
    • एक परिवार का एक ही रजिस्ट्रेशन किया जायेगा तथा पति एवाम पत्नी के नाम से अलग अलग रजिस्ट्रेशन करने पर उपरोक्त दोनों रजिस्ट्रेशन को रद्द कर दिया जायेगा।
    • अगर बिहार ICDS मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2021 इस योजना का फॉर्म डाटा भरने में कीसी तरह की तकनिकी समस्या के लिए संपर्क करने के लिए aanganLabharthi@gmail.com को ईमेल भेज सकते हैं।




मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत मिलने वाली धनराशी का विवरण

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ कुछ इस प्रकार हैं, इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले धनराशी का विवरण

  1. बच्ची के जन्म होने पर 2,000 रूपए 
  2. एक वर्ष का होने पर 1,000 रूपए का लाभ 
  3. बच्ची का टीकाकरण होने पर 2,000 रूपए का लाभ दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • विशेष कैम्प का आयोजन सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 
  • आवेदन शुरू होने की तिथि (Application Start Date):- 05-08-2021
  • आवेदन की अंतिम तिथि (Application Last Date):- 15-08-2021




Bihar ICDS Chief Minister Kanya Uttthan Yojana 2021

नोट:- बिहार ICDS मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2021 इस योजना का फॉर्म अप्लाई करने का कोई अंतिम सीमा निर्धारित नहीं हैं जब आप चाहे तब आप ऑनलाइन के माध्यम से इस पोर्टल पर अप्लाई कर सकते हैं, यह पोर्टल हमेशा ओपन रहता हैं। लेकिन सरकार द्वारा विशेष कैम्प के माध्यम से कैम्प में आवेदन देने की अंतिम तिथि निर्धारित रहती हैं।

निबंधन हेतु आवश्यक दस्तावेज 

  • जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) हेतु पंचायत सेवक एवं प्रखंड कार्यालय में संपर्क करें।
  • आधार पंजीकरण (माता-पिता एवं कन्या लाभुक) के लिए प्रखंड स्तरीय आधार पर पंजीकरण केंद्र से संपर्क करें।




Bihar ICDS Chief Minister Kanya Uttthan Yojana Online Apply 2021
आवेदन कैसे करें?

  • आप घर पर बैठ कर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं अथवा अपने निकटतम आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा करवा सकते हैं ।
  • योजना के बारे में चुने जैसे की वितीय वर्ष, योजना, जिला, परियोजना, छेत्र प्रकार, पंचायत, गाँव, वार्ड संख्या व व्यक्तिगत विवरण दर्ज करें।
  • व्यक्तिगत जानकारी भरे जैसे:- आधार नंबर (माता का), माता का नाम (आधार कार्ड के अनुसार), आंगनबाड़ी केंद्र कोड संख्या, शिशु का नाम अंग्रेजी में, शिशु का नाम हिंदी में, पिता का नाम (अंग्रेजी में), पिता का नाम (हिंदी में), माता का नाम (अंग्रेजी में), माता का नाम (हिंदी में), श्रेणी तथा मोबाइल नंबर डाले।
  • बैंक का विवरण दर्ज करें जैसे:- बैंक खता संख्या (बिहार में स्थित हो), बैंक आई.एफ.सी कोड (Bank IFSC Code) तथा बैंक का नाम
  • दस्तावेज अपलोड करें जैसे:- जन्म-प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र केवल .jpg या .pdf प्रारूप में 300kb तक में अपलोड करना हैं), माँ के साथ बच्चे की तस्वीर उपलोड करें (माँ के साथ बच्चे की तस्वीर केवल .jpg या .pdf प्रारूप में 200kb तक होना चाहिए)




Important Link

Apply Online Click Here
Applicant Log-in  Click Here
Notification Click Here
Official Website Click Here

इसे भी पढ़ें 


Spread the love

1 thought on “Bihar ICDS Chief Minister Kanya Uttthan Yojana 2021 – Application Started | मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत 0-2 वर्ष आयु वर्ग के बच्ची के लिए आवेदन प्रपत्र”

  1. Pingback: Bihar Panchayat Election Result 2021 Live Now - बिहार पंचायत चुनाव रिजल्ट ऑनलाइन कैसे देखे - INDIA JOB RESULT

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top