कई बार हमलोग जब Phone Pay से ऑनलाइन पेमेंट करते है या अपने बैंक खाता की बैलेंस चेक करते है तो UPI Pin Wrong दिखता है
PhonePe UPI Pin Change कैसे करें
ऐसे में हम सब अपनी UPI Pin को भूल जाते है तो इस स्टोरी में हम आपको UPI Pin Change Kaise Kare इसके बारे में बताने जा रहा हु
PhonePe UPI Pin Reset कैसे करें इसके बारे में हम सब विस्तार से समझते है, इसी को Password Forgot भी कहा जाता हैं.
PhonePe UPI Pin Change Kaise Kare 2023
सबसे पहले आपको फोन पे मोबाइल ऐप को ओपन करना हैं और Profile Logo पर क्लीक करना हैं.
इसके बाद यहाँ पर आपको Payment Instruction में बैंक अकाउंट शो होगा
अगर आपने फोन पे में एक से अधिक बैंक अकाउंट लिंक कर रखा है तो इनमे से उसे सेलेक्ट करें जिसका UPI Pin Change करना हैं.
इसके बाद आपको यहाँ पर UPI PIN सेक्शन में दो आप्शन मिलेंगे जिसमे से पहला है Reset का और दूसरा Change का यदि आपको पहले से अपने UPI PIN मालूम है तो आप Change पर क्लिक करेंगे।