DAV School Recruitment 2023 Apply Online – DAV Public School, बिहार के तरफ से एक बहुत ही बढ़िया भर्ती निकाली गयी हैं। ये भर्ती अलग-अलग प्रकार के बहुत सारे पदों के लिए निकाली गयी हैं। ये भर्ती टीचिंग और नॉन – टीचिंग के पदों के लिए निकाली गयी हैं। DAV School Vacancy 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से लिया जाएगा। अगर आप सभी भी इस भर्ती हेतु आवेदन ऑनलाइन करना चाहते है तथा इससे समबन्धित सभी महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से प्राप्त करना चाहते है तो इसकी पूरी प्रोसेस निचे बताई गयी हैं।
DAV School Vacancy 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दिया गया हैं। ये भर्ती अलग-अलग पदों के लिए निकला गया हैं। इसलिए इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग रखी गयी हैं तो अगर आप सबही भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो निचे बताये गए पूरी प्रोसेस जरुर पढ़ें। इस आर्टिकल के अंत में इसका डायरेक्ट अप्लाई लिंक निचे दिया गया हैं।
DAV School Recruitment 2023
Name of the School | DAV Public Shool |
Name of the Zone | DAV PUBLIC SCHOOLS, BIHAR ZONE |
Recruitment | Requirement of Teacher & Staff for the following DAV Institutions of Bihar Zone for the Session 2023-2024 |
Name of the Article | DAV Public School Vacancy 2023 |
Article Category | Latest Jobs |
Application mode | Online |
Application fee | Read Article Carefully |
Join Telegram | Click Here |
Official Website | Click Here |
DAV School Vacancy 2023
DAV PUBLIC SCHOOLS, BIHAR ZONE में शिक्षक के तौर पर भर्ती प्राप्त करना चाहते है और इसलिए हम आप सभी आवेदकों व उम्मीदवारों को पुरे विस्तार से DAV School Recruitment 2023 के बारे में जानकारी बता रहे हैं।
आपको बता दें की, DAV School Bharti 2023 में आवेदन हेतु आप सभी आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को अपनाना होगा जिसमे आप सभी आवेदक निचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करके इस भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें।
DAV School Vacancy 2023 Important Dates |
- Online Apply Starting Date – 22.01.2023 (08:00 AM)
- Online Apply Last Date – 01.02.2023 (08:00 PM)
DAV School Vacancy 2023 Application Fee |
DAV School Vacancy 2023 Apply Now, Each candidates has to deposit Rs.500/- only as Test Fee along with one recent passport size photographs.
DAV School Vacancy 2023 Apply Now Post Details |
Post Name | Subject |
PGT | English, Mathematics, Physics, Chemistry, Biology, Commerce, Computer Science, Physical Education, Economics, Political Science, Hindi |
TGT | English, Mathematics, Science, Computer Science, Social Science, Sanskrit, Hindi, Music (Vocal & Instrumental), Dance, Painting, Physical Education, Library Science |
PRT | English, Mathematics, Science, Computer Science, Social Science/EVS, Sanskrit, Hindi, Music ( Vocal & Instrumental), Dance, Painting, Yoga, Physical Education, Special Educator, Wellness Teacher, Library Science, Nursery Teacher ( Female Only) |
Non- Teaching & Activity Instructor | LDC, UDC, Assistant, Office Superintendent, Lab. Asstt. (Physics), Lab. Asstt. (Chemistry), Lab, Asstt. (Biology) |
DAV School Recruitment 2023 Educational Qualification |
Age Limit for DAV School Recruitment 2023
Candidates above 35 Years of age as on 01.04.2023 should not apply. However, relaxation upto 5 years in age may be given to the candidates having experience of teaching/working in an affiliated CBSE/ICSE/Other’s Board Schools.
01.04.2023 को 35 वर्ष से अधिक आयु के उम्मीदवारों को आवेदन नही करना चाहिए। हलाकि, मान्यता प्राप्त CBSE/ICSE/अन्य बोर्ड के स्कूलों में पढ़ाने/काम करने का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को आयु में 5 वर्ष तक की छुट दी जा सकती हैं।
How to Apply Online DAV School Recruitment 2023
DAV Public School Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने की पूरी प्रोसेस निचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया हैं, जिसे फॉलो करके आप सभी उम्मीदवार इस भर्ती हेतु आवेदन फॉर्म भर सकते हैं –
Step 1. New Registration
- DAV Public School Recruitment 2023 Apply Online करने के लिए सबसे पहले आपको इनकी अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना हैं।
- इसके बाद आपो एक पॉप-अप मिलेगा जो इस प्रकार से होगा –
- अब इसी पॉप-अप पर आपको Apply Online – Click Here का आप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लीक करना हैं।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जाएगा।
- अब इस पेज पर आपको NEW REGISTRATION का सेक्शन मिलेगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और Register के आप्शन पर क्लीक करना हैं।
- क्लीक करने के बाद आपको Password Sent on your mobile no. (Please wait fir 2-3 minutes to receive the login password) का आप्शन मिलेगा।
- यहाँ पर आपको आपक दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर ही आपका लॉग इन आईडी व पासवर्ड भेज दिया गया गया हैं जिसे आपको LOGING INFORMATION के सेक्शन में दर्ज करके पोर्टल में लॉग इन करना हैं।
- पोर्टल में लॉग इन करने के उपरांत आपके सामने इसका दिशा-निर्देशों वला पेज खुल जाएगा जो की इस प्रकार से हैं –
- अब आपको यहाँ पर सभी दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढना है और स्वीकृति देकर सबमिट के आप्शन पर क्लिक्क करना हैं।
- अब आपके सामने इसका रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होकर आ जाएगा।
- अब आप सभी को इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक फिल करना हैं।
- अंत में, आपको सबमिट के आप्शन पर क्लीक करना है।
Step 2. – Apply Online
- अब आपको पोर्टल में वापस से लॉग इन करना हैं।
- इसके बाद आपके सामने इसका एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होकर आ जाएगा।
- अब आपको इस आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक फिल करना हैं।
- इसके बाद आपको यहाँ पर मांगे गए उपयुक्त डॉक्यूमेंट को स्कैन कर अपलोड कर देना हैं।
- इसके बाद आपको ऑनलाइन आवेदन शुल्क का पेमेंट करना होगा और
- अंत में, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लीक करना होगा जिसके बाद आपको आपके आवेदन फॉर्म की रशीद प्राप्त हो जाएगी जिसे आपको प्रिंट कर लेना हैं।
उपरोक्त ऊपर बताये गए इन प्रोसेस को फॉलो करके आप सभी आवेदक इस भर्ती हेतु आवेदन फॉर्म भर सकते हैं और अपनी कैरियर को बना सकते हैं। DAV School Online Form 2023 अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक निचे Important Link सेक्शन में दिया गया हैं।
Important Links
For Online Apply | Click Here |
Download Notification | Click Here |
View School List | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Follow Facebook Page | Click Here |
Official Website | Click Here |
More Sarkari Job
- Union Bank Recruitment 2023 Apply Online – यूनियन बैंक में निकली भर्तिया ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- SSC MTS Recruitment 2023 Check Notification Date, Eligibility – एसएससी एमटीएस भर्ती 2023 सरकारी नौकरी के लिए आवेदन शुरू
- IB Security Assistant and MTS Recruitment 2023 Notification for 1675 Post
- Rajasthan Home Guard Recruitment 2023 Apply Online for Volunteers
- LIC AAO Recruitment 2023 Notification Released & Apply Online – लाइफ इन्सुरेंस कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया भर्ती 2023 के लिए आवेदन शुरू
- DAV Public School Vacancy 2023, DAV Public School Vacancy 2023
FAQ’S – DAV School Recruitment 2023
Why is DAV School Famous?
Ans- Since its inception over a century ago, the DAV Institutions have played a signification role in educational and cultural rejuvenation of India, The DAV Schools have endeavoured to provide education that is unique synergy of values from Vedas and modern education methodologies and technologies.
Who is the Father of DAV School?
Ans – Lala hansraj Lala Hansraj (19 April 1864 – 14 November 1938) also known as Mahatama Hansraj, was an Indian educationist and a follower of Arya Samaj Movement founder, Swami Dayanand. He founded, with Gurudatta Vidyarthi, the Dayanand Anglo-Vedic Schools System (D.A.V in Lahore on 1st June 1886, where the first D.A.V.