Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojana 2023 – बिहार राज्य फसल सहायता योजना आवेदन हुआ शुरू

Bihar Rajya Fasal Sahayta Scheme, बिहार राज्य फसल सहायता योजना खरीफ
Spread the love

Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojana 2023 – बिहार सरकार, सहकारिता विभाग ने बिहार राज्य फसल सहायता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया हैं। बिहार राज्य फसल सहायता योजना का लाभ पाने हेतु किसानों को सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा। यह सुविधा आपका बिलकुल मुफ्त है, इसलिए आपको इस योजना के लिए आवेदन करने पर पेमेंट करने की आवश्यकता नही हैं। अगर आप सभी बिहार राज्य फसल सहायता योजना से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से समझना चाहते है तथा इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इसके अलावा अगर आप भारत के जॉब, एडमिट कार्ड, सरकारी रिजल्ट, एडमिशन तथा छात्रवृति योजना से जुडी सभी जानकारी समय पर पाना चाहते है तो आप Indiajobresult.in वेबसाइट को हमेशा ओपन करते रहे।

Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojana 2023 – बिहार राज्य फसल सहायता योजना खरीफ आवेदन हुआ शुरू

Post Name Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojana 2023
Post Category Gov.Scheme
Authority Sahkarita Vibhag
Scheme Name Bihar Rajya Fasal Sahayta Scheme
State  Bihar
Apply Start  30.08.2023
Apply Mode Online
Toll Free No. 1800 1800 110
Join Telegram Channel Click Here
Official Website www.dbtagriculture.bihar.gov.in

अगर आप सभी नयी सरकारी नौकरी/सरकारी योजना/एडमिट कार्ड/सरकारी रिजल्ट आदि से जुडी अपडेट समय पर पाना चाहते है, इसके लिए आप सभी हमारे टेलीग्राम चैनल को अवश्य ज्वाइन करें।

Join-our-telegram-channel-India-Job-Result



फसल सहायता योजना के अंतर्गत आवेदन व सहायता राशी के भुगतान की आसान प्रतिक्रिया 

  • कृषि विभाग डी.बी.टी पोर्टल पर निबंधित किसान सीधे योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।
  • आवेदन विभागीय सहकारी पोर्टल के अतिरिक्त की सहकारी मोबाइल ऐप IFRS (सुगम) कॉल सेण्टर टोल फ्री नंबर – 1800 1800 110 एवं प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी/कार्यपालक सहायक के तकनीकी सहयोग से किया जा सकेगा।
  • आवेदन के समय किसानों को सिर्फ फसल एवं बुवाई का रकबा की जानकारी देना हैं।
  • योजना के निर्देशों के तहत चयनित ग्राम पंचायतों के आवेदक किसानों को सत्यापनोप्रांत DBT के माध्यम से आधार लिंक बैंक अकाउंट में सहायता राशी का भुगतान किया जा सकेगा।
  • फसल कटाई प्रयोग आधारित उपज आंकड़ो के आधार पर योग्य ग्राम पंचायत के चयन के पश्चात उन चयनित ग्राम पंचायत के आवेदक किसानों को निम्न के अनुसार डॉक्यूमेंट अपलोड करने की जरुरत होंगी।




बिहार राज्य फसल सहायता योजना हेतु आवश्यक डॉक्यूमेंट 

जितने भी किसान भाई बंधू इसके लिए आवेदन करना चाहते है उन सभी किसानों के पास निचे बताये गए इन डॉक्यूमेंट को अपने पास रखना जरुरी हैं-

  • आधार कार्ड (पंजीकरण के लिए)
  • आधार रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर (OTP प्राप्त करने के लिए)
  • बैंक खाता का विवरण 
  • आवेदक का पासपोर्ट आकार का फोटो 
  • पहचान पत्र 
  • जमीन से सम्बंधित विवरण 




बिहार राज्य फसल सहायता योजना की निम्नलिखित विशेषताए 

जितने भी किसान भाई बंधू बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2023 हेतु आवेदन करना चाहते है उन्हें आवेदन करने से पूर्व इनकी विशेषताओं के बारे में भी जान लेना चाहिए जो निचे बताया गया हैं-

  • पुन: आवेदन करने में आवश्यकता अनुसार विभागीय कॉल सेण्टर एवं स्थानीय अधिकारियो के द्वारा सहायता किया जाता हैं।
  • रैयत व गैर-रैयत तथा आंशिक रूप से रैयत व गैर-रैयत दोनों श्रेणी के किसानों के लिए 
  • रबी मौषम के सभी प्रमुख फसलें यथा – गेहूं, रबी मकई, मसूर, अरहर, चना, आलू, प्याज 
  • Bihar Rajya Fasal Sahayta Scheme के तहत निशुल्क आवेदन प्रकिया हैं।
  • 7500 रूपए प्रति हेक्टेयर (20% तक छति होने पर)
  • 10,000 रूपए प्रति हेक्टेयर (20% से अधिक छति होने पर)

Bihar Rajya Fasal Sahayta Scheme के तहत आपको ये सभी विशेषताओं के बारे में समझना जुरुरी था। इसके अलावा भी काफी सारे इसकी विशेषताएं हैं। अब इसके लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है, इसकी प्रोसेस जान लेते हैं।

Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojana 2023




How to Apply Online for Fasal Sahayta Yojana Bihar

जितने भी किसान भाई बंधू Fasal Sahayta Yojana Bihar के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है वे सभी निचे बताये गए प्रक्रिया को फॉलो करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं-

  • सबसे पहले सहकारिता विभाग के विभागीय पोर्टल – https://state.bihar.gov.in/cooperative/CitizenHome.html को ओपन करना हैं।
  • मोबाइल पोर्टल ई सहकारी मोबाइल ऐप (गूगल प्ले स्टोर से) डाउनलोड करना हैं।
  • कॉल सेण्टर (सुगम) पर फोन के माध्यम से – (टोल फ्री नंबर – 1800 1800 110)

Note : आवेदन के समय किसानों को सिर्फ फसल एवं बुवाई का रकबा की जानकारी ही देना हैं। 

महत्वपूर्ण तिथि 

Apply Start Date 08.08.2023
Apply Last Date 31.09.2023




महत्वपूर्ण लिंक 

अगर आप सभी नयी सरकारी नौकरी/सरकारी योजना/एडमिट कार्ड/सरकारी रिजल्ट आदि से जुडी अपडेट समय पर पाना चाहते है, इसके लिए आप सभी हमारे टेलीग्राम चैनल को अवश्य ज्वाइन करें।

Join-our-telegram-channel-India-Job-Result

Registration Online Click Here
Applicant Login Click Here
Download Notification Click Here
Kisan Registration Link Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Official Website Click Here




Latest Post

FAQ’s Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojana 2023 

बिहार राज्य फसल सहायता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

बिहार राज्य फसल सहायता योजना का ऑनलाइन निबंधन/आवेदन शुरू हो चूका हैं। अगर आप इसके लिए आवेदन ऑनलाइन करना चाहते है तो आप बिहार सरकार, सहकारिता विभाग की अधिकारिक वेबसाइट से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

What is the Official Website of Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojana?

The official website is - www.dbtagriculture.bihar.gov.in


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top