IND vs NZ Predicted Playing 11 : हार्दिक पंड्या की जगह इस खिलाडी को मिला मौका?

IND vs NZ Predicted Playing 11 हार्दिक पंड्या की जगह इस खिलाडी को मिला मौका
Spread the love

IND vs NZ Predicted Playing 11: नमस्कार दोस्तों, ICC वनडे विश्व कप 2023 में इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के मुकाबले से पहले कप्तान रोहित शर्मा के सामने एक बहुत बड़ी समस्या सामने आ चुकी है, पिछले मैच में हार्दिक पंड्या को चोट लग गयी थी। जिस कारण हार्दिक पंड्या मैच नही खेल पाएँगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

IND vs NZ Predicted Playing 11 लगातार दोनों टीमें पॉइंट्स में टॉप पर चल रही हैं। अब रविवार को दोनों टीम आमने सामने होने वाली है और सेमिफिनल में जगह बनाने का दावा मजबूत करने का लिया इंडिया बनाम न्यूजीलैंड दोनों टीमें ने अब तक चारो मुकाबले में जित दर्ज की है और दोनों टीमें का पॉइंट्स टेबल 8 अंक हैं। न्यूजीलैंड की टीम हालाकिं बेहतर नेट रन रटते के कारण नंबर 1 पर चल रही है और भारत का इसमें दूसरा स्थान हैं। 

आइये आज के इस लेख में जानते है IND vs NZ Match में हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद इनके स्थान पर कौन से खिलाडी को सामने लाया गया हैं। साथ में IND vs NZ Predicted Playing 11 Team क्या रहने वाली है आज का इसके बारे में भी जानते हैं।

ALSO READ: Sahara India Deficiency Communicated Status प्रॉब्लम आ रहा है तो यहां से ठीक करें, तुरंत मिलेगा पैसा वापस



IND vs NZ Predicted Playing 11: भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच 

IND vs Dream 11 Prediction: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के मुकाबले से पहले कप्तान रोहित शर्मा के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती सामने आ गयी हैं। पिछली मैच में हार्दिक पंड्या सर को चोट लग गयी थी जिस कारण वह नही खेल पाए थे।India vs New Zealand Dream11 Team prediction today match

पिछली मैच में गेंदबाजी के दौरान फील्डिंग करते हुए अपना दाया टखना चोटिल करा बैठे थे और मैच में सिर्फ तिन गेंद शेष रह गयी थी। जिसे बाद में King Virat Kohli ने गेंदबाजी की। अब हार्दिक पंड्या के जगह पर किसी और गेंदबाज या बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा।

ALSO READ: Kaala Paani Review : थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है ‘काला पानी’ वेब सीरिज

हार्दिक पंड्या के जगह IND vs NZ Match में किसको मिलेगा मौका, सूर्यकुमार या ईशान किशन को?

इंडिया टीम के लिये यह सबसे बड़ा प्रश्न है की वह हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन में से किसी एक को चुनकर बल्लेबाजी को मजबूत करे या फिर रविचंद्रन अश्विन और मोहमद शमी में से किसी को खिलाकर गेंदबाजी आक्रमण में विविधता लाए।IND Vs NZ Playing 11 Today

भारत अगर ईशान किशन या सूर्यकुमार यादव को खिलाता है तो उसके पास गेंदबाजी में सिर्फ 5 आप्शन रह जाएँगे और ऐसे में अगर शार्दुल ठाकुर को भी अपने कोटे के 10 ओवर पुरे करने पड़ेंगे।

बल्लेबाजी क्रम कमजोर होगा और रविन्द्र जडेजा को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना होगा। Haardik Pandya के विकल्प का चयन करते समय भारत को यहाँ हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ मैदान पर पड़ने वाली ओस को भी ध्यान में रखना होगा। भारत अगर बल्लेबाज और गेंदबाज को खिलाने का फैसला करना है शार्दुल ठाकुर को बाहर बैठना पड़ सकता हैं।



IND vs NZ Predicted Playing 11: टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11 

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11 

SI. No. Playing 11
1 Rohit Sharma (C)
2 Subhman Gill
3 King Virat Kohli
4 Shreyas Layer
5 Lokesh Rahul
6 Ravindra Jageja
7 Shardul Thakur
8 Ravichandra Ashwin
9 Jesprit Bumrah
10 Kuldip Yadav
11 Mohmad Siraj




टीम न्युजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11 

SI. No. Playing 11
1 Devon Conway
2 Will Young
3 Rachin Ravindra
4 Daryl Mitchell
5 Tom Latham (C/WK)
6 Mithcheel Santner
7 Matt Henry
8 Lockie Ferguson
9 Trent Boult
10 Glenn Phillips
11 Mark Chapman




इंडिया वर्सेस न्युजीलैंड का प्लेइंग 11 क्या हैं?

भारत बनाम न्युजीलैंड आईसीसी क्रिकेट विश्वकप मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), सुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव/ईशान किशन, रविन्द्र जडेजा, मोहमद शमी/शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमरा, मोहमद सिराज हैं ।

ALSO READ: RPSC RAS PRE Results 2023: RPSC RAS PRE Result हुआ जारी, यहाँ से करें डाउनलोड रिजल्ट PDF!

India vs New Zealand Dream11 Team prediction today match



निष्कर्ष 

आशा करते है की IND Vs NZ Dream 11 Prediction Today Match तथा IND Vs NZ Predicted Playing 11 Team के बारे में और हार्दिक पंड्या के स्थान पर कौन खिलाडी खेलने आयेंगे आपको इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो गयी होंगी।

उम्मीद करता हु की यह लेख आपको पढ़कर अच्छा लगा होगा और इससे आपको बहुत कुछ शिखने को भी मिला होगा तो इसे और भी लोगो के साथ आप सभी साझा कर सकते हैं तथा आप अपनी प्रतिक्रिया कॉमेंट्स में दे सकते हैं। धन्यवाद:

अगर आप सभी नयी सरकारी नौकरी/सरकारी योजना/एडमिट कार्ड/सरकारी रिजल्ट आदि से जुडी अपडेट समय पर पाना चाहते है, इसके लिए आप सभी हमारे टेलीग्राम चैनल को अवश्य ज्वाइन करें।

Join-our-telegram-channel-India-Job-Result

Join WhatsApp Channel Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Our YouTube Channel Click Here
Join Twitter (X) Click Here

हार्दिक पंड्या की जगह इस खिलाडी को मिला मौका, हार्दिक पंड्या की जगह इस खिलाडी को मिला मौका

FAQ’s IND Vs NZ Playing 11 Today

क्या भारत ने न्युजीलैंड में टेस्ट मैच जीता हैं?

भारत 1० विकेट से जीता - ब्रेंडन मैकूलम (न्युजीलैंड) ने टेस्ट में 2,000 रन पुरे किये। जहीर खान (भारत) ने टेस्ट में अपना 200वां विकेट लिया। यह 33 वर्षो में न्युजीलैंड में भारत की पहली टेस्ट जित थी।

न्युजीलैंड ने भारत को कितनी बार हराया हैं?

वनडे क्रिकेट में भारत और न्युजीलैंड ने कुल 116 मैच खेले हैं। इनमे से भारत 58 मैचों में विजयी रहा है, जबकि न्युजीलैंड ने 50 मैच जीते हैं। इसके अतिरिक्त, 7 मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुए और 1 मैच टाई पर समाप्त हुआ।





Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top