Aadhaar Seeding Status Check : Check Aadhaar & Bank Account Linking Status – अब मिनटों में करें चेक NPCI Link Status Online

Aadhaar Seeding Status Check
Spread the love

Aadhaar Seeding Status Check : नमस्कार दोस्तों, क्या आप भी सरकारी योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपका बैंक अकाउंट आपके Aadhaar NPCI Link यानी Aadhaar Seeding होना जरुरी हैं। ऐसे काफी सारे खाताधारक है जिन्हें ये नही पता होता की उनका Bank Account Aadhar NPCI से लिंक है या नहीं अगर लिंक है भी तो उन्हें यह नही पता की कौन सा बैंक खाता Aadhaar Seeding हैं। अगर आप इसकी स्टेटस की जाँच करना चाहते है, तो इस पोस्ट में हम आपको इसकी पूरी प्रक्रिया विस्तार से बताने जा रहे हैं। अगर आपका बैंक अकाउंट आधार एनपीसीआई से लिंक नही है तो आपको सरकार के द्वारा किसी भी प्रकार की सरकारी योजना का लाभ नही दिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इसलिए आपको सबसे पहले Aadhaar Seeding Bank Account Status जरुर चेक कर लेना चाहिए। आप अपने बैंक खाते का Aadhaar Seeding Status खुद से घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकते हैं की आपका Aadhar NPCI किस बैंक खाते से लिंक हैं। अगर आपका कोई भी बैंक अकाउंट आधार एनपीसीआई  से लिंक नही है तो इसे कैसे लिंक किया जा सकता है, इसकी भी पूरी प्रोसेस इस पोस्ट में विस्तार से बताई गयी हैं। अपने बैंक खाते की Aadhar NPCI Link Status की जाँच करने और इसके बारे में और भी अधिक जानकारी हेतु निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करें।

Aadhaar Seeding Status Check : Summary

Name of the Article  Aadhaar Seeding Status Check : Check Aadhaar & Bank Account Linking Status – अब मिनटों में करें चेक NPCI Link Status Online
Post Category Sarkari Yojana/Government Scheme/सरकारी योजना 
Update Name Aadhar Seeding Status Check
Department  NPCI (National Payment Corporation of India)
Bank Account Aadhar Seeding Status Check Mode Online
Bank Account Aadhar NPCI Link  By Bank Offline
Join Telegram Click Here
Official Website https://resident.uidai.gov.in/




Aadhaar Seeding NPCI Link क्या होता हैं?

आधार सीडिंग (Aadhaar Seeding) एक प्रक्रिया है जिसमे आपके आधार नंबर को विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी योजनाओं, सेवाओं और बैंक खातों से जोड़ा जाता हैं। आधार सीडिंग स्टेटस चेक मकसद आधार कार्ड नंबर को विभिन्न सेवाओं और योजनाओं के साथ लिंक करना हैं। ताकि वे सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे अपने बैंक खाते में ले सकें।

अगर आप सभी नयी सरकारी नौकरी/सरकारी योजना/एडमिट कार्ड/सरकारी रिजल्ट आदि से जुडी अपडेट समय पर पाना चाहते है, इसके लिए आप सभी हमारे टेलीग्राम चैनल को अवश्य ज्वाइन करें।

Join-our-telegram-channel-India-Job-Result

आधार सीडिंग के माध्यम से, आप अपने आधार नंबर को अपने बैंक खाते, पेंशन योजनाओं, गैस सब्सिडी, स्कॉलरशिप, पीएम किसान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि से जोड़ सकते हैं। इससे सरकार और अन्य संगठन आपकी पहचान कर सकती हैं। विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभों को सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में DBT के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : सरकारी योजना का पैसा कैसे चेक करे | Chek Government Scheme Money On Your Mobile Phone



Aadhaar Seeding Benefits in Hindi

Aadhaar Seeding Benefits : आइये अब जान लेते है अगर आप अपने बैंक अकाउंट को आधार सीडिंग कर लेते है तो आपको क्या-क्या बेनेफिट्स मिल सकते हैं-

  • वित्तीय लाभ : आधार सीडिंग के माध्यम से बैंक खाते को आपके आधार से लिंक कर दिया जाता हैं। इससे आपको वित्तीय सेवाओं और योजनाओं में भुगतान प्राप्त करने की सुविधा मिलती हैं, जैसे की सब्सिडी की राशी, कर्ज माफ़ी, इन्शुरेस, वेतन भुगतान आदि।
  • डिजिटल भुगतान : आधार सीडिंग आपको डिजिटल भुगतान करने की सुविधा प्रदान करता हैं। इसके माध्यम से आप व्यक्ति से व्यक्ति के बिच इंटरबैक भुगतान (UPI), नकद निकासी (AePS), E-Commerce खरीदारी आदि कर सकते हैं। यह आपको सुरक्षित और तेज भुगतान का अनुभव करता हैं।
  • सुविधाओं का विस्तार : आधार सीडिंग आपको विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं के लाभों का आनंद लेने की सुविधां प्रदान करता हैं। जिसके माध्यम से आप सभी विभिन्न सरकारी योजना में शामिल हो सकते हैं और उसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।




Aadhaar Seeding Status Check : आधार सीडिंग स्टेटस चेक कैसे करें

अब जितने भी लोग आधार सीडिंग स्टेटस चेक कैसे करें इसे जानना चाहते है वैसे सभी लोग निचे बताये गए प्रोसेस को आपको फॉलो करना होगा –

Aadhaar Portal : आधार सीडिंग स्टेटस चेक कैसे करें इसके लिए आपको सबसे पहले इनकी अधिकारिक वेबसाइट या आधार पोर्टल https://uidai.gov.in/ को ओपन करना हैं।Aadhaar Seeding DBT Aadhar Link

My Aadhaar : इसके बाद पोर्टल पर आपको ”मेरा आधार” या ”My Aadhar” जैसा एक सेक्शन मिलेगा जहा आपको लॉग इन करने का विकल्प मिलेगा। उस पर क्लीक करें।Aadhaar Seeding NPCI Link, आधार सीडिंग स्टेटस चेक कैसे करें

OTP Verification : इसके बाद आपको यहाँ पर अपनी आधार नंबर फिल करना है और दिए गए कैप्चा को बॉक्स में फिल करें और Send OTP पर क्लीक करना हैं। इसके बाद आपको OTP बॉक्स में फिल कर वेरीफाई करना हैं।

इसके बाद आपको Aadhar Seeding NPCI Status जांचे : लॉग इन करने के बाद, आपको अपने आधार लिंकेज की स्थिति की जाँच करने के लिए विभिन्न विकल्प मिलेंगे। आप सभी यहाँ पर DBT योजनाओं और बैंक खातो की आधार लिंकेज स्थिति को जाँच सकते हैं।Check Aadhaar & Bank Account Linking Status

आधार सीडिंग स्थिति की जाँच करें : स्थिति की जाँच करने के लिए आपको आधार लिंकेज विकल्प पर क्लीक करना हैं। उसके बाद यहाँ पर आपको आपके आधार नंबर के साथ लिंक की गयी योजनाओं और बैंक खातो की सूचि दिखाई जाएगी। आप यहाँ से अपने आधार सीडिंग स्थिति की जाँच कर सकते हैं की कौन-कौन सी योजनाएं और खाते आपके आधार से लिंक हैं।




इसके अलावा, आप अपने बैंक की आधार लिंकेज की स्थति की भी जाँच कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने बैंक के ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल या ऐप या टोल-फ्री नंबर का प्रोयोग करना हैं। आपको अपने बैंक खाते में लॉग इन करके आधार लिंक स्थिति की जाँच के लिए विकल्प मिल जाएँगे।

SMS से Aadhaar Seeding NPCI Link Status कैसे चेक करें

SMS से Aadhaar Seeding NPCI Link Status कैसे चेक करें इसके लिए आप सभी को निचे बताये गए प्रक्रिया को फॉलो करना हैं –

एसएमएस: आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ”UID STATUS <आपका आधार संख्या>” या ” UIDAI STATUS <आपका आधार संख्या>” लिखकर 51969 पर एसएमएस भेजकर अपनी आधार सीडिंग स्थिति की जाँच कर सकते हैं। आपको एक एसएमएस के जवाब में आपकी आधार सीडिंग स्टेटस की जानकारी दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें : PM Kisan Samman Nidhi Yojana 12000 : पीएम किसान योजना का पैसा हुआ दोगुना, अब 6 हजार के जगह 12 हजार रुपए मिलेंगे, बड़ी खुशखबरी



Aadhaar Seeding DBT Aadhar Link नही होने पर लिंक कैसे करें

अब इसकी जाँच कर लेने के बाद जितने भी लोगो का बैंक खाता आधार से सीडेड नही है। वैसे लोग अब निचे बताये गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करेंगे :

अपने बैंक की शाखा पर जाएँ: अपनी नजदीकी बैंक शाखा पर जाएँ जहा आपका खाता है और Aadhaar Seeding DBT Aadhar Link करने के बारे में उन्हें जानकारी प्राप्त करें।Aadhaar Seeding DBT Aadhar Link, Aadhaar Seeding Form Download

आधार से बैंक लिंक फॉर्म भरें : बैंक शाखा में उपलब्ध आधार बैंक लिंक फॉर्म को प्राप्त करें और उसे ध्यान पूर्वक फिल करें। जिसमे आपको अपना आधार नंबर, बैंक खाता विवरण और अन्य आवश्यक जानकारी प्रदान करनी होगी। फॉर्म को पूरा अच्छी तरह से फिल कर लेने के पश्चात आपको बैंक कर्मचारी को दे देना हैं।

आधार बैंक लिंक की पुष्टि करें : जब भी आप अपने फॉर्म को भरकर बैंक कर्मचारी के पास जामा करेंगे वह आपसे आपके खाते व आधार से जुडी जानकारी पूरी करने हेतु और भी डॉक्यूमेंट की मांग कर सकते हैं। आपको अपने बारे में जानकारी भी देनी हैं।

India Post Payment Bank Account Open : अगर आप इतना कुछ नही करना चाहते है तो पोस्ट में ऑफिस में जाकर एक नया बैंक खता ओपन करवा लीजिये। जहा पर आपको बोलना है की मेरे खाते को आधार से सीडिंग जरुर कर दीजियेगा।

उपरोक्त इस तरह से आप सभी अपनी बैंक खाता को आधार से लिंक कर सकते हैं और इस सरकारी योजना का कोई भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

नोट : दोस्तों, यह प्रक्रिया अलग-अलग बैंकों के लिए थोड़ी बहुत भिन्न हो सकती है, इसलिए बेहतर होगा की आप अपने बैंक शाखा से विशेष निर्देशों की पुष्टि करें और उनका पालन करें।

इसे भी पढ़ें : PM Kisan Samman Nidhi Yojana Online Apply | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन कैसे करें





Aadhar Seeding Status Check
Important Links

अगर आप सभी नयी सरकारी नौकरी/सरकारी योजना/एडमिट कार्ड/सरकारी रिजल्ट आदि से जुडी अपडेट समय पर पाना चाहते है, इसके लिए आप सभी हमारे टेलीग्राम चैनल को अवश्य ज्वाइन करें।

Join-our-telegram-channel-India-Job-Result

Aadhar Seeding Linking Status Click Here
Aadhaar Seeding Form Click Here
Join Telegram Click Here
Official Website Click Here




Latest Post


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top