AMUL Company Recruitment 2022 – अमूल कंपनी में निकली नयी भर्तिया यहाँ से करें आवेदन

AMUL Company Recruitment 2022, AMUL Company Vacancy 2022, अमूल कंपनी भर्ती 2022
Spread the love

AMUL Company Recruitment 2022 – अमूल कंपनी ने अपने अधिकारिक वेबसाइट पर नयी भर्ती का अधिसूचना प्रकाशित कर दिया हैं। जिसके लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जाना हैं, अगर आप सभी उम्मीदवार अमूल कंपनी भर्ती 2022 के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें। आवेदन करने की अंतिम तिथि अभी भी जारी नही हुआ हैं। आवेदक निचे दिए गए लिंक के माध्यम से डायरेक्ट इस भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। अमूल कंपनी भर्ती 2022 का रजिस्ट्रेशन नोटीफीकेसन की पूरी जानकरी लेने के बाद ही करें। सभी उम्मीदवार इस आर्टिकल के निचे दिए गए अधिसूचना का लिंक से इसकी पीडीऍफ़ अवश्य डाउनलोड करें। Amul Company Vacancy 2022.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अमूल कंपनी वर्तमान में सभी राज्य के महिला तथा पुरुष दोनों अभ्यर्थियो को लगातार नौकरी प्रदान कर रहा हैं। अभ्यर्थी अपने योग्यता के अनुसार AMUL Company Recruitment 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें अभ्यर्थी का सैलेरी पैकेज सालाना 6,00,000 रुपये से लेकर 7,00,000 रुपये तक रखी गयी हैं। AMUL Company New Vacancy 2022 के लिए आवेदन कैसे करना है इसकी जानकारी इसी पेज पर दिया गया हैं।

AMUL Company Recruitment 2022

विभाग का नाम अमूल कंपनी
नौकरी का नाम सहायक-क़ानूनी कार्य
आवेदन की तिथी 05/10/2022
कुल पदों की संख्या
एप्लीकेशन मोड ऑनलाइन
नौकरी छेत्र पुरे भारत में
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े और भी अपडेट के लिए Click Here
अधिकारिक वेबसाइट https://amul.com/




AMUL Company New Vacancy 2022

अमूल कंपनी ने सभी राज्य के उम्मीदवारों के लिए भर्ती का अधिसूचना जारी कर दिया हैं। अमूल कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवारों को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अमूल कंपनी भारत के हर छेत्र में स्थित हैं। अमूल कंपनी में कार्य करने के सभी इच्छुक उमीदवार इस पेज के माध्यम से जुड़े रहे हैं यहाँ पर सभी जानकारी विस्तार से बताई गयी हैं।

अमूल भर्ती 2022 का रजिस्ट्रेशन कर रहे महिला व पुरुष दोनो उम्मीदवारों की योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया व इस भर्ती से जुडी सभी जानकारी यहाँ पर मौजूद हैं। अमूल जैसे कंपनी में सभी राज्य के कक्षा 10th,12th एवं ग्रेजुएट महिला व पुरुष उम्मीदवार इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।



AMUL Company Recruitment 2022

सभी भारतीय महिला व पुरुष दोनों उम्मीदवार अमूल कंपनी में अन्य पदों पर कार्य करने का सपना देख रहे हैं तो इस पेज के माध्यम से जुड़े रहे। अमूल विभाग दिन प्रतिदिन अमेज़न में नयी भर्ती का अधिसूचना जारी कर रही हैं। सभी राज्य के उम्मीदवार इनकी अधिसूचना की जानकारी IndiaJobResult.in के अधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं। जिसका आवेदन सभी महिला व पुरुष उम्मीदवार कर सकते हैं। सभी राज्य के अभ्यर्थी अमुल जैसे कंपनी में घर बैठे काम कर सकते हैं और प्रतिमाह 50,000 से अधिक की सैलेरी पैकेज उठा सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु तथा इस अमूल भर्ती 2022 से सम्बंधित जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें।

Desired Candidates Profile

उम्मीदवार को वाणिज्य (Commerce) में प्रथम श्रेणी स्नातक (B.COM) और एलएलबी (L.L.B) के साथ-साथ कॉरपोरेटस के क़ानूनी मामलों को संभालने के लिए 2-6 वर्ष के प्रासंगिक कार्य अनुभव होना चाहिए। उसे एमएस ऑफिस में उत्कृष्ट दक्षता के साथ ही साथ कानून, कानूनी प्रक्रियाओं और प्रोटोकॉल से परिचित होना भी चाहिए। सहकारी समिति अधिनियम के साथ-साथ खाद्य सुरक्षा अधिनियम का ज्ञान रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दिया जाएगा।



Roles and Responsibilities

  • उम्मीदवार संगठन के क़ानूनी मामलों में सहायता प्रदान करने के लिए जिम्मेदार होगा। प्रमुख जिम्मेदारियों में सामिल हैं।
  • अनुबंधों, समझौतों, नोटिस का जवाब आदि से सम्बंधित विभिन्न डाक्यूमेंट्स का मसौदा तैयार करना, समीक्षा करना और उनका पुर्निरक्षण करना।
  • उचित परिश्रम और राय के लिए वकीलों, सलाहकारों के साथ समन्यव
  • विभिन्न क़ानूनी मामलो पर सटीक और समय पर सलाह प्रदान करने के लिए संगठन के भीतर अन्य विभागों के साथ काम करें।
  • लंबित मामलों पर वकीलों के साथ अनुवर्ती कार्यवाही
  • ट्रेडमार्क पंजीकरण, उसके नवीनीकरण, टिएम उल्लंधन के मामलों, खाद्य सुरक्षा मामलों से सम्बंधित कार्य संभालना ।
  • लगे हुए क़ानूनी सलाहकार के समर्थन से अदालती मामलो में भाग लेना और उसे संभालना।
  • क़ानूनी और प्रसाशनिक कार्य से सम्बंधित कोई अन्य कार्य जो वरिष्ट द्वारा सौपा जा सकता हैं।
  • नियमित आधार पर रिपोर्ट/एमआईएस/मुकदमेबाजी अद्यतन प्रस्तुत करना आदि।




AMUL Recruitment 2022 Educational Qualification

अमूल कंपनी भर्ती 2022 के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास बीकॉम (B.COM) एवं एलएल बी लॉ (L.L.B) में डिग्री होना अनिवार्य हैं, अगर आप सभी इस योग्यता की पूर्ति करते है तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • UG : LLB in Law, B.Com in Commerce

Key Skills AMUL Company Recruitment 2022

मसौदा, रायकानुनी, सलाह अदालत के मामले, मुक़दमे की जाँच के समझौतों, ट्रेड मार्क क़ानूनी प्रशासन अनुबंध।

  • Drafting
  • Opinions
  • Legal Advice
  • Court Cases
  • Litigation
  • Vetting
  • Agreements
  • Trademark
  • Legal Administration
  • Contracts




Perks and Benefits

  • पारिश्रमिक योग्यता और अनुभव के अनुरूप होगा।
    Remuneration would commensurate with Qualification and experience.

Employment Type

  • Full Time, Permanent

Company Profile

Amul
Gujarat Co-Operative Milk Marketing Federation Ltd (GCMMF Ltd), Popularly known as ‘AMUL’ is India’s largest food organization with annual turnover exceeding Rs. 46481 Crore. GCMMF is a unique organization. It’s a body crated by Farmers, managed by competent professionals, serving a very competitive and challenging consumer market. It is a true testimony of synergistic national development through the practice of modern management methods. To know more about us, please Visit: www.amul.com.



How to Apply Online in AMUL Company Recruitment 2022

  • अमूल कंपनी भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इनकी अधिकारिक वेबसाइट https://www.amul.com को ओपन करना हैं।
  • इसके बाद आपको नौकरी की अधिसूचना को खोजना है और उसे पढना हैं।
  • नौकरी अधिसूचना की पूरी जानकारी लेकर अभ्यर्थी अप्लाई लिंक पर क्लीक करें।
  • ऑनलाइन आवेदन करते समय ईमेल आईडी एवं पासवर्ड दर्ज करें।
  • उम्मीदवार अधिसूचना में दिये गए अपने आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन पत्र पूरा हो जाने पर किये गए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लेंगे।




Important Links

Apply Online Click Here
Download Notification Click Here
Join Telegram Group Click Here
Follow Facebook Page Click Here
Official Website Click Here




Read Also – Amul Company Vacancy 2022





Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top