Bihar Block KRP Vacancy 2024 Apply Online : बिहार ब्लॉक में निकली KRP के पदों पर बम्पर भर्ती, ऐसे करें उम्मीदवार अप्लाई

Bihar Block KRP Vacancy 2024
Spread the love

Bihar Block KRP Vacancy 2024 Apply Online : शिक्षा विभाग जन शिक्षा निदेशालय बिहार सरकार के द्वारा महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग, आँचल योजना के अधीन कार्यरत उत्थान केंद्र और तालीमी मरकज के अनुश्रवन के लिए बिहार प्रखंड स्तर पर Bihar Block KRP Recruitment 2024 के पदों पर बहाली हेतु ऑफिसियल अधिसूचना को जारी कर दिया गया हैं। बिहार ब्लॉक KRP भर्ती 2024 के लिए बिहार के सभी प्रखंडो में 269 पदों पर भर्ती ली जाएगी। जितने भी इच्छुक व योग्य उम्मीदवार Bihar Block KRP Online Form 2024 भरना चाहते है वे सभी उम्मीदवार 24 फ़रवरी से लेकर 18 मार्च 2024 तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आज के इस पोस्ट में हम आपको बिहार ब्लॉक केआरपी भर्ती 2024 के बारे में उन सभी जानकारी को साझा करेंगे जिसे जानना आपके लिए बहुत जायदा जरुरी हैं। इस बहाली हेतु आवेदन करने के लिए स्नातक पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावे आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का चयन किस प्रकार से किया जाएगा। यह सभी जानकारी हेतु इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें। इसके लिए आवेदन करने तथा ऑफिसियल अधिसूचना डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक इस पोस्ट के निचे महत्वपूर्ण लिंक सेक्शन में प्रदान किया गया हैं।

Bihar Block KRP Vacancy 2024 Summary

Name of the Article Bihar Block KRP Vacancy 2024 Apply Online
Post Category Latest Jobs
Department Name शिक्षा विभाग जन निदेशालय बिहार सरकार 
Post Name Key Resource Person (KRP)
Total Vacancy 269
Apply Mode Online
Official Notice Issue Date 23-02-2024
Apply Start Date 24-02-2024
Apply Last Date 08-03-2024
Join Telegram Click Here
Official Website Click Here
Short Information यह भर्ती के.आर.पी. (Key Resource Person) के तरफ से एक बहुत ही बढ़िया भर्ती निकाली गयी हैं। यह भर्ती बिहार के सभी जिलों के लिए निकाली गयी हैं। इन पदों पर भर्ती को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर दिया गया हैं। अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। इसके लिए आवेदन स्नातक पास उम्मीदवार कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

Important Dates for Bihar Block KRP Recruitment 2024

बिहार ब्लॉक केआरपी भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 फ़रवरी 2024 से शुरू कर दिया गया हैं, इसके लिए आवेदक 18 मार्च 2024 तक आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। इस तिथि के अन्दर आवेदक किसी भी तरह से आवेदन सम्पूर्ण कर लेते है तो उन्हें इस भर्ती में सामिल किया जाएगा।

Events Dates
Notification Issue Date 23-02-2024
Apply Start Date 24-02-2024
Apply Last Date 08-03-2024
Applying Mode Online

Application Fee for Bihar Block KRP Recruitment 2024

बिहार ब्लॉक केआरपी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क एक भी रुपये देने की आवश्यकता नही हैं। इसके लिए आवेदन शुल्क नि:शुल्क रखा गया हैं, सभी कोटि के उम्मीदवारों के लिए –

Category Application Fee
General/OBC/EWS Rs.0/-
SC/ST Rs.0/-
Payment Mode No Application Fee for All Category Candidates

Bihar Block KRP Vacancy 2024 Post Details

Post Name Number of Post
KRP (Key Resource Person) 269

Bihar Block KRP Online Form 2024 Educational Qualification

Bihar Block KRP Online Form 2024 Eligibility :- इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष होनी चाहिए।

Note : आवेदक उस जिले का स्थायी निवाशी भी होना चाहिए, जिस जिले के लिए वो आवेदन कर रहा हैं। इसके लिए अंचलाधिकारी के द्वारा निर्गत स्थायी आवासीय प्रमाण-पत्र मान्य होगा तथा उचित प्रति आवेदन के साथ संलग्न करनी होगी।

Follow for More Update

Join WhatsApp Channel Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Our YouTube Channel Click Here
Join Twitter (X) Click Here

Age Limit for Bihar KRP Recruitment 2024

Minimum Age Limit 21 Years
Maximum Age Limit 45 Years

बिहार केआरपी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। अगर कोई भी उम्मीदवार इस उम्र सीमा के अन्दर आता है तो वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। तथा कार्यक्रम के अंतर्गत वैसे साछरता कर्मी जिनके अनुश्रवन/प्रबोधन का अनुभव (क्रमांक II (छ) के अनुसार प्राप्त हो, के प्रमाण पत्र के आधार पर अधिकतम उम्र सीमा में 05 वर्ष की छुट भी दी जाएगी। उम्र सीमा की गणना नियोजन वर्ष 01 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी।

Bihar Block KRP Vacancy 2024 Selection Process

अभ्यर्थी का चयन मेधा सूचि के आधार पर किया जाएगा। मेधा सूचि में निम्नप्रकार से अंक दिए जाएँगे –

  • मैट्रिक – अधिकतम 30 अंक
  • इंटर – अधिकतम 30 अंक
  • स्नातक – अधिकतम 30 अंक

उपयुक्त सभी शैक्षणिक योग्यता में 45 प्रतिशत से कम प्राप्तांक वाले अभ्यर्थी को 10 अंक, 45-59 प्रतिशत तक को 20 अंक एवं 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक होने पर 30 अंक दिए जाएँगे। स्नातक या समकक्ष में प्रतिष्ठा के अभ्यर्थी का प्रतिष्ठा विषय में प्राप्त अंको का प्रतिशत तथा सामान्य स्नातक अभ्यर्थी के लिए कुल विषयों में प्राप्त अंकों के प्रतिशत लिया जाएगा।

Bihar Block KRP Vacancy 2024 Apply Online कैसे करें 

जितने भी अभ्यर्थी इस भर्ती हेतु आवेदन ऑनलाइन करना चाहते है वैसे सभी अभ्यर्थी निचे बताये गए प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं-

Bihar Block KRP Online Form 2024 भरने के लिए सबसे पहले आपको इनकी ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना हैं। इसका सीधा लिंक इस पोस्ट के निचे महत्वपूर्ण लिंक छेत्र में दिया गया हैं।Bihar KRP Recruitment 2024

 इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होकर आएगा। अब यहाँ पर आपको Register के आप्शन पर क्लीक करना हैं, इसके बाद यहाँ पर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होकर आ जाएगा। जिसे आपको ध्यानपूर्वक फिल करना हैंBihar Block KRP Online Form 2024, बिहार केआरपी भर्ती 2024

इसके बाद आपको कैप्चा कोड को बॉक्स में दर्ज करना है और अंत में, Register के आप्शन पर क्लीक कर देना हैं।

इस तरह से आपका रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) सफलतापूर्वक हो जाएगा। इसके तुरंत बाद आपको पोर्टल में लॉग इन करने हेतु User ID OR Password मोबाइल तथा Email-Id पर Send कर दी जाएगी।

बिहार ब्लॉक KRP भर्ती 2024
बिहार ब्लॉक KRP भर्ती 2024

अब आप सभी अभ्यर्थी को Login वाले विकल्प पर क्लीक करना है और प्राप्त User ID Or Password को दर्ज करके पोर्टल में लॉग इन होना हैं।

इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म (Application Form) खुलकर आ जाएगा। जिसे अभ्यर्थी ध्यानपूर्वक फिल करेंगे।

अब आपसे जो भी डॉक्यूमेंट की मांग की गयी है उसे स्कैन कर यहाँ अपलोड करना हैं। तथा अंतिम में, आपको Submit के आप्शन पर क्लीक कर अपनी आवेदन फॉर्म (KRP Application Form) को जमा कर देना हैं।

उपरोक्त अभ्यर्थी इन प्रक्रिया को अपनाकर इस भर्ती हेतु आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। आवेदन करने का सीधा लिंक तह पोर्टल में लॉग इन करने से लेकर ऑफिसियल अधिसूचना डाउनलोड करने तक का लिंक इस लेख के निचे Important Link सेक्शन में दिया गया हैं। यहाँ से चेक कर सकते हैं।

Bihar Block KRP Online Form Important Links

For Online Apply Click Here
Official Notification Click Here
Download Short Notification Click Here
Home Page Click Here
Official Website Click Here
Join Facebook Page Click Here
Join WhatsApp Page Click Here
Join Telegram Page Click Here

Latest Post


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top