PATNA Bihar Board – बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटरमिडीएट वार्षिक परीक्षा 2021 मे सम्मलित सभी परीक्षार्थियों का Marksheet एवं CTR सभी जिला शिक्षा कार्यलय मे 22 July, 2021 को भेज दी है| बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2021 मे पास परीक्षार्थियों का मार्कशीट मिलना शुरू यहाँ से करे प्राप्त | बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2021 मे पास करने वाले परीक्षार्थियों का मार्क्सशीट मिलना शुरु हो गया है| इंटर परीक्षा मे पास करने वाले परीक्षार्थियों का मार्क्सशीट मिलने लगा | Bihar Board Inter Marksheet Milna Shuru Ho Gya
BSEB ने D.E.O को दिया यह निर्देश:
बता दे की सभी जिला शिक्षा कार्यालय 23 July 2021 आज से स्कूल-कॉलेज को मार्कशीट एवं C.T.R देना शुरू करेगा | इसको लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BESB) ने सभी D.E.O को निर्देश भी जारी किया है | Bihar Board Patna के नामांकन, परीक्षा से लेकर रिजल्ट तक एक भी नोटीफीकेसन छुट न पाए इसलिए अभी यहाँ पर आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जरुर फॉलो करे |
आज से मार्कशीट एवं C.T.R मिलना शुरु:
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बतया की 23 July 2021 आज से D.E.O कार्यालय से स्वंम अथवा विधिवत प्राधिक्रित्त दूत के माध्यम से अपने स्कूल-कॉलेज के परीक्षार्थियों का Marksheet एवं C.T.R प्राप्त कर छात्र छात्रों को उपलब्ध करायेंगे |
वही किसी विद्यार्थी का Registration/Exam Fees जामा नही रहने की स्थिति मे शुल्क जमा किये बैगैर उनका Inter Marksheet उन्हें प्राप्त नही कराया जायेगा | उन्होंने बताया की यदि किसी दुसरे स्कूल-कॉलेज के परीक्षार्थियों का इंटर मार्कशीट एवं C.T.R भुलवस प्राप्त हो जाये तो उसे शिघ्र अपने अग्रसारण पत्र के साथ जिला D.E.O के कार्यालय मे वापस करना सुनिश्चित करेंगे|
BSEB के अध्यक्ष ने यह बताया
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया की विद्यार्थी को Inter Marksheet वितरण करने से पूर्व उसका मिलान स्कूल-कॉलेज मे रक्षित अभिलेख से अवश्य मिलान कर लेंगे|
वही मिलान कर लेने के उपरांत यदि किसी विद्यार्थी के इंटर मार्कशीट (Inter Marksheet) मे त्रुटिपूर्ण फोटो अथवा किसी दुसरे परीक्षार्थी का फोटो मुद्रित हो अथवा फोटो मुद्रित नही हो अथवा अस्पष्ट फोटो मुद्रित हो, तो वैसे Marksheet सम्बंधित विद्यार्थी को उपलब्ध नही कराया जाये|
उन्होंने बताया की ऐसे त्रुटिपूर्ण Marksheet साक्ष्य सहित अपने अग्रसारण पत्र के साथ BSEB के छेत्रीय कार्यालय मे दिनांक 31 July 2021 तक अनिवार्य रूप से जमा करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि उसका सुधार करने की कार्यवाही की जा सके|
वही निर्धारित तिथि तक विवरणी जमा नही करने की स्थिति मे यदि किसी विद्यार्थी के Marksheet मे फोटो सम्बंधित त्रुटी रह जाती है. तो इस पर बिचार नही किया जायेगा और इसकी सम्पूर्ण जवाबदेही सम्बंधित स्कूल-कॉलेज के प्रधान की होगी|
उन्होंने बतया की विद्यार्थी छात्रा को Marksheet प्राप्त कराते समय COVID-19 महामारी से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी सभी आवश्यक निर्देश का अनुपालन कराना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें|
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2021 मे पास परीक्षार्थियों का मार्कशीट मिलना शुरू यहाँ से करे प्राप्त
छात्र अपने स्कूल-कॉलेज से कक्षा इंटर मार्कशीट को प्राप्त करेंगे क्यूंकि बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2021 मे पास परीक्षार्थियों का मार्कशीट स्कूल/कॉलेज से ही वितरण किया जायेगा | छात्र जब अपनी मार्कशीट लेने जायेंगे तो अपने साथ इंटर एडमिट कार्ड तथा अपनी आधार कार्ड साथ मे जरुर ले जाये|
छात्र व छात्राओं को एक और बात बता दू जब आपका मार्कशीट कॉलेज से वितरण किया जायेगा तो उस समय अपने प्रोविजनल सर्टिफिकेट (Provisional Certificate) और माइग्रेशन सर्टिफिकेट (Migration Certificate) भी जरुर ले ले यह सब आपको कॉलेज से ही मिलेंगे|
Follow Us On Social Media
Join Us On Whatsapp Group | Like Us On Facebook Page |
Join Telegram Channel | Subscribe Us On YouTube |
इंटरमिडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 के परीक्षार्थियों के मार्कशीट आदि के वितरण के सम्बन्ध मे आवश्यक सूचना
-
- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमिडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 मे सम्मलित परीक्षार्थियों का अंक पत्रादि सम्बंधित जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यलय मे वितरण हेतु उपलब्ध करा दिया गया है |
- अत: शिक्षण संस्थानो के प्रधान इस परीक्षा मे सम्मलित परीक्षार्थियों का अंक पत्रादि अपने जिले के जिला शिक्षण पदाधिकारी कार्यलय से स्वयं अथवा प्राधिकृत दूत के माध्यम से प्राप्त करेंगे तथा उसे अपने संस्थान के सम्बंधित विद्यार्थी को प्राप्त कराएँगे|
Read Also |
Bihar Nal Jal Yojana Vacancy 2021 – Recruitment for Water Testing Lab |
Bihar Beej Anudan Avedan Form 2021 – बिहार के किसानो को फ्री मे मिल रहा है धान का बिज 10 KG जाने आपको कैसे मिलेगा |
Bihar Agriculture Vacancy 2021 Apply Online | Agriculture Department Job in Bihar |
Bihar Board Inter Marksheet Milna Shuru Ho Gya |
Bihar Board Inter Marksheet Milna Shuru Ho Gya |
Bihar Board Inter Marksheet Milna Shuru Ho Gya |
इंटर परीक्षा मे पास करने वाले परीक्षार्थियों का मार्क्सशीट मिलने लगा |
इंटर परीक्षा मे पास करने वाले परीक्षार्थियों का मार्क्सशीट मिलने लगा |
Pingback: Bihar Board 12th Dummy Registration Card 2022 | BSEB Dummy Registration Card Correction 2022 - INDIA JOB RESULT
Pingback: Jharkhand 12th Result 2021 | Jharkhand Board 12th/Inter Result 2021 - INDIA JOB RESULT