Bihar Final Voter List 2025 Out : बिहार फाइनल वोटर लिस्ट जारी, ऐसे करें अपना नाम चेक

Bihar Final Voter List 2025
Spread the love

बिहार निर्वाचन आयोग ने Bihar Final Voter List 2025 जारी कर दिया है। इससे पहले निर्वाचन आयोग की ओर से Bihar Voter SIR Draft Roll 2025 जारी किया गया था, जिसके बाद अब इसका फाइनल संस्करण सामने आ चुकी है। अब आप सभी वोटर कार्ड धारक काफी आसानी के साथ अपनी बिहार फाइनल वोटर लिस्ट डाउनलोड ऑनलाइन कर सकते है। अगर आपने गणना फॉर्म भरकर जमा किया था तो आप इस आर्टिकल में बताये गए प्रोसेस की मदद से Bihar Final Voter List Download कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु इस पोस्ट को अंतिम तक अवश्य पढ़ें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अगर आपका नाम इस बिहार फाइनल वोटर लिस्ट में शामिल है, तभी आप वैध मतदाता (Valid Voter) माने जाएंगे। अत: आप सभी आवेदक अपनी बिहार वोटर लिस्ट को जरुर डाउनलोड करके अपना नाम चेक करें। इस लेख के अंतिम चरण में इस लिस्ट को डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक प्रदान किया गया है।

Bihar Final Voter List 2025 : मुख्य बिंदु 

जारीकर्ता  बिहार निर्वाचन आयोग 
लिस्ट का प्रकार  Bihar Final Voter List 2025
पहले जारी  SIR Draft Roll 2025
लाभार्थी  बिहार के सभी पंजीकृत मतदाता 
उदेश्य  मतदाताओं की अंतिम सूचि जारी करना 
अधिकारिक वेबसाइट  ceoelection.bihar.gov.in

Bihar Final Voter List Download करना क्यों है जरुरी?

  1. यह तय करता है की आप चुनाव में वोट डालने के लिए वैध मतदाता है की नहीं।
  2. इस लिस्ट में नाम होने की स्थिति में आपको मतदान केंद्र पर वोट डालने का पूरा अधिकार मिलेगा।
  3. अगर आपमें से किसी व्यक्ति का नाम इस सूचि में नहीं है, तो आप वोटिंग प्रक्रिया से वंचित हो जाएंगे।

Bihar Final Voter List 2025 में नाम चेक करने के लिया क्या चाहिए?

  • वोटर आईडी कार्ड या EPIC Number
  • नाम और पिता का नाम 
  • जिला, प्रखंड, विधानसभा छेत्र की जानकारी आदि।

Bihar Final Voter List 2025 में नाम कैसे चेक करें 

अब हमारे सभी मतदाता गन जो अपनी बिहार फाइनल वोटर लिस्ट डाउनलोड करना चाहते है तथा इस सूचि में अपनी नाम चेक करना चाहते है वे सभी निचे बताये गए प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो कर सकते है-

  • बिहार फाइनल वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करें इसके लिए आपको सबसे पहले इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।Bihar Final Voter List Download PDF
  • इसके बाद यहां पर आपको Latest Updates और Important Info के सेक्शन में SIR Final Electrol Roll w.r.t. 01.07.2025 का लिंक मिलेगा उस पर क्लीक करें।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होकर आ जाएगा।बिहार फाइनल वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करें
  • अब यहां पर आपको State, District, Assembly Constituency, Select Language और ROLL Type और Captcha Code डालकर Submit वाले आप्शन पर क्लीक कर देना है।
  • अंत में, इसके बाद आपके सामने Bihar Final Voter List Download PDF में होकर आ जाएगा। अब आप सभी इस पीडीएफ में अपनी नाम चेक कर सकते है।

उपरोक्त ऊपर बताए गए इन प्रोसेस को फॉलो करके सभी आवेदक Bihar Final Voter List Download PDF में कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है, इसे चेक व डाउनलोड करने का सीधा लिंक निचे इम्पोर्टेन्ट लिंक सेक्शन में दिया गया है।

Bihar Final Voter List Download Links

Check Final Voter List Click Here
Bihar Labour Card Apply Online Click Here
Shramik Card Download Link Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here
Official Website Click Here

Latest Post


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top