Bihar Jamin Ka Kewala Kaise Nikale – अब पुरानी से पुरानी जमीन का केवाला निकालना हुआ आसान

Bihar Jamin Ka Kewala Kaise Nikale 2022, बिहार जमीन का केवाला कैसे निकाले
Spread the love

Bihar Jamin Ka Kewala Kaise Nikale – अब पुरानी से पुरानी जमीन का केवाला निकालना हुआ आसान – अगर आपका भी किसी जमीन का केवाला निकलवाना है तो आप इस आर्टिकल में बताये गए प्रोसेस को फॉलो करके अपनी जमीन का केवाला कैसे निकाले ऑनलाइन इसके बारे में बताने जा रहे हैं। हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से पुरे विस्तार से Jamin Ka Kewala Kaise Nikale Bihar इसके बारे में बता रहे हैं। बिहार जमीन का केवाला डाउनलोड कैसे करें 2022

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आपको बता दें की, बिहार जमीन केवाला कैसे निकाले 2022 इसे निकालने का डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया हैं। आपको अपने राज्य, जिला, अनुमंडल, गाँव, मौजा, जमाबंदी नंबर, प्लाट संख्या या फिर रजिस्टर नंबर 2 आदि की जानकारी की मदद से अपनी जमीन का केवाला कैसे निकाले इसे निकाल सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें।

Jamin Ka Kewala Kaise Nikale Bihar

Name of the Department Revenue and Land Reform Department, Bihar
Name of the Article Bihar Jamin Ka Kewala Kaise Nikale 2022
Article Category Latest Post/Gov.Scheme
Download Mode Online
Charges Nil
Requirements Proper Details of Your Land
Join Telegram Group Click Here
Official Website Click Here




अब पुरानी से पुरानी जमीन का केवाला निकालना हुआ बड़ी आसान

बिहार राज्य के आप सभी भूमि मलिको को इस लेख के मध्यम से हम आपको बताना चाहते है की, अब आप किसी भी भूमि या फिर पुरानी जमीन का केवाला कैसे निकाले 2022 इसे अब आप सभी ऑनलाइन माध्यम से निकाल सकते हैं, जिसकी पूरी स्टेप हमने निचे बता दिया हैं।

Jamin Ka Kewala Kaise Nikale Bihar के लिए आप सभी भूमि मालिको को ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा जिसकी पूरी प्रोसेस निचे बताया गया हैं। इस लेख के अंत में Important Link सेक्शन में इसका डायरेक्ट लिंक दिया गया हैं, जहा से आप सभी अपनी बिहार जमीन का केवाला कैसे डाउनलोड करें इसे कर पाएँगे।



Step By Step Online Process of Jamin Ka Kewala Kaise Nikale Bihar 

बिहार जमीन का केवाला कैसे डाउनलोड करें इसके लिए आपको निचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा उसके बाद आप सभी अपनी बिहार जमीन का केवाला कैसे निकाले इसे निकाल पाईयेगा।

Step 1. ऐसे करें सबसे पहले अपना पंजीकरण 

  • Jamin Ka Kewala Kaise Nikale Bihar इसके लिए सबसे पहले आपको इनकी अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना हैं।Jamin Ka Kewala Kaise Nikale Bihar 
  • इसके बाद आपको पब्लिक लॉग इन के विकल्प पर क्लीक करना हैं।
  • इसके बाद आपको New User Registration के आप्शन पर क्लीक करना हैं।
  • अब आपके स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • अब आपको यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और सबमिट के विकल्प पर क्लीक करना हैं।
  • इसके बाद आपको OTP का सत्यापन यानी वेरीफाई करना हैं।
  • इसके बाद आपके सामने इसका रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाएगा जिसे आपको फिल करना हैं।
  • अंत में, आपको सबमिट के आप्शन पर क्लीक करना है और लॉग इन आईडी व पासवर्ड प्राप्त कर लेना हैं।

Step 2. पोर्टल में लॉग इन करें और अपनी जमीन का केवाला डाउनलोड कैसे करें

  • अब आपको पंजीकरण करने के बाद पोर्टल में लॉग इन होना हैं।
  • इसके बाद आपके सामने इस प्रकार का पेज आ जाएगा।Jamin Ka Kewala Download Kaise Kare, बिहार जमीन का केवाला डाउनलोड कैसे करें
  • यहाँ पर आपसे पूछी गयी सभी जानकारियों को दर्ज करना हैं।
  • इतना करने के बाद आपको सर्च वाले विकल्प पर क्लीक करना हैं।
  • जिसके बाद आपको इस प्रकार से रिजल्ट्स दिखाई देंगे।Jamin ka kewala kaise nikale bihar online 2022
  • अब आपको यहाँ पर जिस भूमि का यानी जमीन का केवाला डाउनलोड कैसे करें इसे आप दिए गए पीडीऍफ़ के लोगो पर क्लीक कर डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपके सामने जमीन का केवाला ओपन होकर आ जाएगा आप चाहे तो इसका केवाला का प्रिंट निकाल सकते हैं।

उपरोक्त ऊपर बताये गए इन सभी प्रोसेस को फॉलो करके सभी भूमि मालिक अपने Bihar Jamin Ka Kewala Kaise Nikale 2022 इसे निकाल सकते हैं ऑनलाइन माध्यम से जिसकी पूरी प्रक्रिया हमने आपको बता दिया हैं। अब इसका बिहार जमीन का केवाला डाउनलोड कैसे करें इसका डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया हैं।



Important Links

Official Website Click Here
Download Kewala Online Click Here
Join Telegram Group Click Here
Follow Facebook Page Click Here

इन्हें भी पढ़ें




FAQ’s – Bihar Jamin Ka Kewala Kaise Nikale 2022

अपनी जमीन का केवाला कैसे देखें?
ऐसे निकाले किसी भी जमीन का जानकारी और केवाला जमीन का जानकारी और केवाला निकालने के लिए आपको सबसे पहले भूमि जानकारी बिहार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद आप जानकारी निकालना चाहते है तो आपको Advance Search वाले आप्शन पर क्लीक करना होगा और आप अपना केवाला देखना चाहते है तो आपको वेब सर्च पर क्लीक करना होगा जिसके बाद आपके बिहार जमीन का केवाला कैसे निकाले यह निकल कर आ जाएगा।

जमीन का केवाला क्या होता हैं?
आप जब कभी कोई जमीन खरीदते है तो आप सबसे पहले उस जमीन का रजिस्टरी करवाते है और रजिस्ट्री करने के पश्चात आपको रजिस्ट्री कार्यालय से केवाला मिलता है। उसके बाद अगला चरण होता है दाखिल ख़ारिज का आपको दाखिल ख़ारिज करना होता है अगले चरण में। जब आप जमीन का दाखिल ख़ारिज भी करवा लेते है तो आपका जमीन का खरीदारी भी पूर्ण मान लिया जाता हैं।

बिहार जमीन का केवाला डाउनलोड कैसे करें?
इसके लिए सबसे पहले आपको इनकी अधिकारिक वेबसाइट bumijankari.bihar.gov.in को ओपन करना हैं। इसके बाद आपको यह वेबसाइट दिखाई देगी। अब यहाँ पर आपको View Registered Document का आप्शन दिखाई देगा। जिस पर क्लीक कर आप अपनी भूमि का केवाला कैसे देखें इसे देख सकते हैं।



निष्कर्ष

हमने इस पोस्ट के माध्यम से बिहार राजस्व भू विभाग ने, राज्य के सभी भू-मालिकों के लिए जमीन का केवाला निकालने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया हैं, जिसके तहत अब आप सभी भुमिमालिक आसानी के साथ अपनी जमीन का केवाला ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। इस पोस्ट में हमने इससे जुडी सभी जानकारी पुरे विस्तार से शेयर किया हुआ हैं।

उम्मीद करता हु की मेरे द्वारा दिया गया जानकारी आपको पसंद आया होगा तो इसे और भी लोगो के साथ अवश्य शेयर करें तथा इस पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई सवाल या सुझाव है तो उसे आप हमें कॉमेंट्स के माध्यम से बता सकते हैं। यहाँ तक पढने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद:




Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top