Bihar Jamin Ka Rasid Kaise Kate – जमीन का रसीद कैसे काटे घर बैठे

Bihar Jamin Ka Rasid Kaise Kate , बिहार जमीन रसीद ऑनलाइन कैसे काटे
Spread the love

Bihar Jamin Ka Rasid Kaise Kate : नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएँगे बिहार जमीन रसीद ऑनलाइन कैसे काटे जाते हैं| बिहार भूमि रसीद कैसे काटे इसके लिए बिहार सरकार ने बहुत ही बढ़िया सुविधा ला दी हैं| अब सभी लोग अपने घर पर बैठे ही जमीन का रसीद ऑनलाइन माध्यम से काट सकते हैं| पहले जमीन का रसीद काटने के लिए बिहार लगान कर्मचारी के पास जाना पड़ता था| कर्मचारियों की लापरवाही और घुषखोरी का सामना भी करना पड़ता था| इसको देखते हुए बिहार सरकार ने जमीन का लगान काटने की सुविधा ऑनलाइन कर दी हैं|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar Jamin Ka Rasid Kaise Kate – Overview

Post Name Bihar Jamin Ka Rasid Online Kaise Kate
Post Category Sarkari Yojana
Application Mode Online
आवेदन कौन कर सकता  है  जिनके पास खुद का जमीन हो 
Join Telegram Channel Click Here
Official Website Click Here

जमीन का लगान क्या हैं?

जमीन का लगान एक तरह से जमीन का कर (टैक्स) होता है| जमीन जिनके भी नाम से होता है, उन्हें सरकार को जमीन का लगान कर यानी टैक्स के रूप में देना होता है जो की समय-समय पर जमीन का लगान पर करके आपको नया रसीद प्राप्त करना होता है| जिसको जमीन का लगान कहते हैं|

जमीन का रसीद कटवाने के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट 

  • जमीन का खाता नंबर
  • जमीन का खेसर नंबर 
  • जमीन का जमाबंदी नंबर 
  • जमीन का पृष्ठ और भाग संख्या 
  •  जमीन का अंचल 
  • थाना नंबर 
  • जमीन का मालिक का नाम 
  • भाग पृष्ठ संख्या 
  • भाग वर्तमान संख्या 

बिहार में जमीन का रसीद ऑनलाइन कैसे काटे 

Bihar Jamin Ka Rasid Kaise Kate इसके लिए आप सभी लाभार्थियों को निचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा –

  • Bihar Jamin Ka Rasid Kaise Kate इसके लिए सबसे पहले बिहार भूमि संरक्षण विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट http://www.bhulagan.bihar.gov.in/citizen/search.aspx पर जाना होगा|
  • इसके बाद, यदि आप नये उपयोगकर्ता हैं तो पहले आप “Registration” पर क्लिक कर अपना खाता बनाएं फिर “Login” करे और यदि आपका खाता है तो नीचे दिये गए दिशानिर्देश का पालन करे|बिहार में जमीन का रसीद ऑनलाइन कैसे काटे, बिहार भूमि रसीद कैसे काटे
  • इसके बाद Mobile No वाले बॉक्स में आप अपना Mobile No डाले|
  • इसके बाद सुरक्षा कोड (Captcha Code) वाले बॉक्स में सुरक्षा कोड डाले|
  • इसके बाद Login के बटन पर क्लीक करें|
  • अब आपके सामने काफी साड़ी डिटेल्स निकल कर आएँगी| यहाँ पर आपको अपना जिला का नाम, अंचल का नाम, हल्का नाम, मोजा नाम इसके अतिरिक्त आप अपंजी जमीन की विवरणी दर्ज करेंगे|Bihar Jamin Ka Rasid Kaise Kate
  • इसके बाद आपको खोजे के आप्शन पर क्लीक करना हैं|
  • उसके बाद जमीन किसके नाम से है उसकी जानकारी फिल करना होता हैं|
  • अब आपको पेमेंट करना है, और इसके बाद आपको भू-लगान रसीद ऑनलाइन डाउनलोड व प्रिंट कर अपने पास सुरक्षित रख लेना होगा|

Important Links

new67  बिहार भूमि सर्वे शुरू – यहाँ से ऑनलाइन करें 

Rashid Online Kate Click Here
Payment Status Check Click Here
Rashid Online Nikale Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here
Official Website Click Here

 new67 अतिआवश्यक सूचना

दाखिल-खारिज हेतु आवेदन करने वाले रैयतों से अनुरोध है की आवेदन से पहले “विक्रेता/ पूर्व के जमाबंदी रैयत” जिसकी जमाबंदी से भूमि खारिज होनी है को ऑनलाइन पोर्टल पर देख लें। अगर दाखिल-खारिज होने वाले भूमि का विवरण “विक्रेता/ पूर्व के जमाबंदी रैयत” की जमाबंदी में नहीं है तो पहले परिमार्जन के माध्यम से “विक्रेता/ पूर्व के जमाबंदी रैयत” की जमाबंदी की सुधार करवाएँ। तत्पश्चात भूमि के दाखिल खारिज हेतु आवेदन करें।

”इसके अलावा अगर आप भारत के जॉब, एडमिट कार्ड, सरकारी रिजल्ट, एडमिशन तथा छात्रवृति योजना से जुडी सभी जानकारी समय पर पाना चाहते है तो आप Indiajobresult.in वेबसाइट को हमेशा ओपन करते रहे।”


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top