Bihar Khatiyan Kaise Nikale 2024 – बिहार के किसी भी जिले का पुराना से पुराना खतियान निकालें ऑनलाइन

Bihar Khatiyan Kaise Nikale 2024 - बिहार के किसी भी जिले का पुराना से पुराना खतियान निकालें ऑनलाइन
Spread the love

Bihar Khatiyan Kaise Nikale 2024 – अगर आप सभी बिहार राज्य के निवासी है और आपके पास खुद की जमीन है तो आपके लिए बहुत ही अच्छी जानकारी आई हुई हैं। अब जिनके पास अपने जमीन का खतियान उपलब्ध नही है तो ऐसे में आपको परेशान होने की आवश्यकता नही हैं। अब बिहार सरकार के द्वारा ऑनलाइन खतियान चेक करने व डाउनलोड करने की सुविधा शुरू कर दी गयी हैं। अब सभी लाभार्थी अपने जमीन का खतियान डाउनलोड करने के लिए आपको कही भी जाने की आवश्यकता नही हैं, आप सभी लोग घर बैठे बिहार खतियान कैसे निकाले इसे निकाल सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

खतियान क्या होता है, खतियान कितने प्रकार का होता है और आप किस प्रकार से खतियान डाउनलोड कर सकते है इसके बारे में इस पोस्ट में सम्पूर्ण जानकारी शेयर किया गया हैं। अगर आप अपने बिहार भूमि का खतियान चेक तथा डाउनलोड करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें।

Bihar Khatiyan Kaise Nikale 2024 Summary

Post Name Bihar Khatiyan Kaise Nikale Online
Post Category Sarkari Yojana 
Document Name Khatiyan 
Download Mode Online
Department  राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग 
Join YouTube Channel Click Here
Official Website biharbhumi.bihar.gov.in

 Bihar Khatiyan Kaise Nikale 2024 – बिहार के किसी भी जिले का पुराना से पुराना खतियान निकालें ऑनलाइन

बिहार खतियान कैसे निकाले इसे अब आप खुद से ऑनलाइन माध्यम से निकाल सकते हैं। अगर आपकी जमीन बिहार के किसी भी जिले में है तो आप इसका खतियान ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। अपने बिहार जमीन का खतियान ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए इस आर्टिकल में दी गयी प्रोसेस को ध्यान से पढ़ें।

Read Also 

खतियान क्या होता हैं

खतियान जमीन से सम्बंधित एक बहुत ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होता हैं। ऐसे जमीन के मालिक का नाम उसके पिता का नाम, मौजा का नाम, थाना नंबर, अंचल का नाम, जिला का नाम, राज्य का नाम, प्लौट नंबर, जमीन की चौहदी, जमीन का दखल और दखल का स्वरुप और जमाबंदी नंबर आदि जानकारी उपलध होती है आपके खतियान पे।

जमीन खतियान के प्रकार

जमीन का खतियान 6 अलग-अलग प्रकार के खतियान आते है। इसके तहत अलग-अलग प्रकार के खतियान से अलग-अलग प्रकार के जमीनों को शामिल किये जाते है। इसके तहत कितने प्रकार के खतियान आते है, खतियान के नाम क्या है और कौन से खतियान में कौन सी जमीन को शामिल किया जाता है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे बताई गयी हैं।

  • रैयती खतियान
  • सिकमी खतियान
  • मुस्त्वाहा खतियान
  • मुक्त तनाजा खतियान
  • बिहार सरकार का खतियान
  • भारत सरकार का खतियान

किस खतियान के अंतर्गत आती है, कौन से जमीन

  • रैयती खतियान :- इसके तहत सामान्य भूमि आती है, अर्थात सामान्य भुमिधारियों का विवरण इसी खतियान में लिखा जाता है। जिसे रैयती खतियान कहते है।
  • सिकमी खतियान :- ये बिहार के दुसरे प्रकार के खतियान होता है, इसके अंतर्गत बटाई, हुंडा अथवा चौथाई के रूप में प्रदान किये गए जमीन के विवरण आता है। बटाई, हुंडा अथवा चौथाई आदि प्रकार की जमीन का विवरण सिकमी खतियान के अंतर्गत लिखी जाती हैं।
  • मुस्त्वाहा खतियान :- इसके अंतर्गत ऐसे जमीन आते है जो बहुत समय पहले दान या इनाम के रूप में दे दी गयी है या फिर किसी भी वजह से उपहार के रूप में दिया जाता है तो उसे मुस्त्वाहा खतियान कहते हैं।
  • मुक्त तनाजा खतियान :- इसके अंतर्गत ऐसे जमीन आते है, ऐसे जमीन जो विवाद की स्थिति में होते है अर्थात झग्रालू जमीन का विवरण होता है, फैसला होते तक उसे मुक्त तनाजा खतियान कहा जाता हैं।

Bihar Khatiyan Kaise Nikale 2024 : ऐसे करें अपने जमीन का खतियान चेक व डाउनलोड 

  • इसके लिए सबसे पहले आपको इनकी ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना हैं।
  • इसके बाद आपको अपना खाता देखें का विकल्प मिलेगा उस पर क्लीक करें।
  • इसके बाद आपके सामने बिहार का नक्सा ओपन होकर आएगा, यहाँ पर आपको अपने जिला का चयन करना हैं।बिहार खतियान कैसे निकाले, बिहार जमीन का खतियान कैसे निकाले , Bihar Khatiyan Kaise Nikale Online
  • इसके बाद आपको अपने अंचल के मानचित्र पर क्लीक करना हैं।
  • इसके बाद आपको अपनी मौजा का नाम चयन करना हैं।
  • इसके बाद आपको कुछ जरुरी जानकारी दर्ज कर खाता खोजे के विकल्प पर क्लीक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक लिस्ट निकल कर आ जायेगा।
  • अपने जमीन का चयन करें और Search के आप्शन पर क्लीक करें।
  • अब आपके जमीन का खतियान निकल कर आ चूका हैं।

 Important Links 

Khatiyan Download Click Here
Jamain Rasid Online Kare Click Here
Jamin Survey Online Click Here
Official Website Click Here

”इसके अलावा अगर आप भारत के जॉब, एडमिट कार्ड, सरकारी रिजल्ट, एडमिशन तथा छात्रवृति योजना से जुडी सभी जानकारी समय पर पाना चाहते है तो आप Indiajobresult.in वेबसाइट को हमेशा ओपन करते रहे।”

Join WhatsApp Channel Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Our YouTube Channel Click Here
Join Twitter (X) Click Here

Latest Post


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top