बिहार कृषि इनपुट अनुदान 2021 ऑनलाइन आवेदन | Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2021

Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2021
Spread the love

Bihar Krishi Input Anudan 2021:- बिहार सरकार द्वारा कृषि इनपुट अनुदान योजना 2021-22 का ऑफिसियल अधिसूचना जारी कर दिया गया हैं। जिसके अंतर्गत खरीफ फसल में हुए अत्यधिक वर्षा होने के कारन आई बाढ़ से काफी ज्यादा फसल का छती हुआ। बिहार कृषि इनपुट अनुदान 2021 के लिए कुल 30 जिलो के 265 प्रखंडो के 3229 पंचायतों में प्रभावित किसान भाई व बहनों के लिए बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गया हैं। साथ ही साथ Krishi Input Anudan Yojana Apply से सम्बंधित सभी जरुरी जानकारी https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
-:Latest Update:-
Bihar Krishi Input Anudan 2021 के लिए ऑनलाइन अप्लाई प्रक्रिया 05-11-2021 से शुरू हो चूका हैं। इस लेख में Krishi Input Anudan Yojana Apply Link निचे दिया गया हैं, इस लेख में आपको बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना से सम्बंधित सभी जरुरी जानकारी इस लेख में प्रदान किया गया हैं।




बिहार कृषि इनपुट अनुदान 2021 ऑनलाइन आवेदन – Bihar Krishi Input Anudan 2021

Article Name Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2021
Category Gov.Scheme
Authority Krishi Vibhag
Name of Yojana बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 
Application Date 05-11-2021
Application Last Date 20-11-2021
Application Mode Online
Official Website dbtagriculture.bihar.gov.in




बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2021

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना को बिहार सरकार द्वारा उन किसानो के लिए लाया गया हैं जिन किसान भाइयो की फसल भारी बारिश व बाढ़ के कारन बर्बाद हो गया है, ऐसे किसान को सरकार द्वारा कृषि इनपुट हेतु अनुदान दिया जायेगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा उसके बाद आप सभी बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना का लाभ प्राप्त कर पाएंगे।


Bihar Krishi Input Anudan 2021

हम, अपने इस लेख के माध्यम से बिहार के सभी किसान भाई-बहनों को सूचित करना चाहते है की राज्य के सभी किसानो को प्राकृतिक आपदाओं व स्थानीय आपदाओं से होने वाली आर्थिक छतिपूर्ति के लिए बिहार सरकार ने, राज्य स्तर पर Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2021 को लंच कर दिया गया हैं। 

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना के तहत आवेदन करने पर सभी किसानों को सिंचित छेत्रों की सिंचाई के लिए 13,500 रूपये और असिंचित छेत्रों के लिए 6,800 रुपयों का अनुदान प्रति हेक्टेयर की दर से प्रदान किया जायेगा वही  दूसरी तरफ 3 इंच से अधिक बालू व सिल्ट का जमाव होने वाले भूमि पर सभी किसान भाइयों को 12,200 रूपए प्रति हेक्टेयर की दर से कृषि इनपुट अनुदान के तहत प्रदान किया जायेगा।



बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

  • 30 जिलों के 265 प्रभावित प्रखंडो के 3229 पंचायतो में फसल छति एवाम 17 जिलो के 149 प्रखंडो के 2131 पंचायतों में परती भूमि के किसान भाइयों को कृषि इनपुट अनुदान योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।
  • शास्वत फसल (गन्ना सहित) फसलों के लिए कुल 18,000 प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान प्रदान किया जायेगा।
  • परती भूमि के लिए 6,800 रुपयों का अनुदान प्रदान किया जायेगा।




Bihar Krishi Input Anudan 2021 – 30 जिलों की सुची

पटना  नालंदा  भोजपुर  बक्सर  भभुवा 
गाया  जहानाबाद  सिवान  गोपालगंज  मुजफ्फरपुर 
पूर्वी-चंपारण  पश्चमी-चंपारण  सीतामढ़ी  वैशाली  दरभंगा 
मधुबनी  समस्तीपुर  बेगूसराय  मुंगेर  शेखपुरा 
लखीसराय  खगड़िया भागलपुर  सहरसा  सुपौल 
मधेपुरा  पूर्णिया  अररिया  कटिहार 




परती जमीन के लिए मुवावजा मिलने वाले जिलो की सूचि 

नालंदा  बक्सर  सारण 
गोपालगंज  मुजफ्फरपुर  पूर्वी-चंपारण 
पश्चमी-चंपारण  सीतामढ़ी  वैशाली 
दरभंगा  मधुबनी  समस्तीपुर 
बेगूसराय  खगड़िया  सहरसा 
अररिया  कटिहार 

कितने नुकसान पर मिलने वाले मुवावजा 



  • फसल छति के लिए असिंचित छेत्र में 6,800 रूपए प्रति हेक्टेयर।
  • संचित छेत्र के लिए 13,500 रूपए प्रति हेक्टेयर और साश्वत फसल (गन्ना सहित) के लिए 18 हजार प्रति हेक्टेयर की दर से Krishi Input Anudan मिलेगा।
  • Krishi Input Anudan सभी प्रभावित रैयत एवं गैर-रैयत किसान देय होगा।
बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2021-22
बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2021-22

Bihar Krishi Input Anudan 2021 – Required Documents

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको यह सभी दस्तावेज़ का होना अति-जरुरी हैं, आप इसकी सूचि निचे देख सकते हैं।

  • किसान के पास उसकी खेती सम्बंधित तमाम प्रमाण पत्र व स्व-घोषणा पत्र का भी होना जरुरी हैं।
  • किसान के पास उसकी जमीन से सम्बंधित LPC, बंशावाली, जमीन रशीद, जमाबंदी और विक्रय पत्र भी होना चाहिए
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो, आदि। 

उपरोक्त यह निम्न दस्तावेज बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना के लिए आवेदन करने के लिए देना होगा तभी आपको बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना का लाभ मिल पायेगा। 



कृषि इनपुट अनुदान योजना 2021-22 > Eligibility Criteria?

  • आवेदन करने वाला किसान बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए। 
  • सभी किसान के पाद अपनी खेती योग्य कृषि भूमि होना चाहिए। 
  • आदि। 

Important Date

Application Start Date 05-11-2021
Application Last Date 20-11-2021




Bihar Krishi Input Anudan 2021 – How to Apply Online?

हमारे बिहार राज्य के सभी किसान भाई-बहन इस योजना (कृषि इनपुट अनुदान) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करके आप कृषि इनपुट अनुदान के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

  • बिहार कृषि इनपुट अनुदान 2021 के लिए आवेदन करने के लिए आपको DBT की अधिकारिक साईट को ओपन कर लेना है जिसका लिंक निचे दिया गया हैं।
  • यहाँ आपको DBT की ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज देखने को मिल जायेगा यहाँ आपको कृषि इनपुट अनुदान का विकल्प मिलेगा इस पर क्लिक करना हैं।
  • क्लिक करने के तुरंत बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे सबसे पहले आपको अपनी किसान पंजीकरण संख्या को दर्ज करना हैं और सर्च वाले बटन पर क्लिक करना हैं।
  • यहाँ आपको कृषि इनपुट योजना से जुडी दिशा-निर्देश मिल जायेगा जिन्हें आपको पढ़ लेना हैं और आगे बढे पर क्लिक करना हैं।
  • क्लिक करने के बाद आपके कंप्यूटर/मोबाइल स्क्रीन पर एक पेज खुल कर आ जायेगा जिसमे आपको आवेदन फॉर्म को सही से भरना हैं जैसे:-
    • व्यक्तिगत जानकारी 
    • बैंक खाता संख्या 
    • भूमि और फसल की जानकारी 
  • अब आपको इसे वैलीडेट करके सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा और इसकी रशीद प्राप्त हो जायेगा।

उपरोक्त आप इन स्टेप्स को फॉलो करके बिहार कृषि इनपुट अनुदान के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।



How to Check Application Status of Krishi Input Anudan Yojana

  • Visit the official website – dbtagriculture.bihar.gov.in  
  • At the home page click on – आवेदन स्थिति/आवेदन प्रिंट आप्शन 
  • Now, enter your “Application Number”
  • Finally, click on “Search”
  • You can see the status now.

Important Links

Apply Online Click Here
Download Notification Click Here
Find Panchayat Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram  Click Here
YouTube Video Click Here



Read Also

FAQ’s Bihar Krishi Input Anudan Yojana

What is the Official Website to Apply for Krishi Input Anudan Scheme 2021?
Farmers of Bihar can Apply Online from the official website- dbtagriculture.bihar.gov.in 

What is the Last Date to Apply Online for Krishi Input Anudan Scheme 2021?
The Last Date to Apply Online is – 20-11-2021

How to Check Application Status of BR Krishi Input Anudan Yojana 2021?
If you want to check application status of krishi input anudan yojana then you may visit on the DBT Official Website and check the application status.

How can we apply under the scheme?
All are applicans can simply apply under the scheme through its official website.

Who launched the government?
Bihar government launch the scheme for the social and economical empowerment of Bihar Farmers.


Spread the love

2 thoughts on “बिहार कृषि इनपुट अनुदान 2021 ऑनलाइन आवेदन | Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2021”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top