Bihar Police Constable SI Sports Quota Bharti 2021 For Constable and Sub Inspector Vacancy: बिहार पुलिस विभाग ने पुलिस भर्ती कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर के 106 पदों पर भर्ती का नोटीफीकेसन जारी किया गया है. जो उम्मीदवार बिहार पुलिस इस विभाग के लिए इच्छुक है और आवेदन करना चाहते है, तो वे निचे दिए गये लिंक से बिहार पुलिस कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है. Bihar Police Constable SI Sports Quota Bharti 2021 की अंतिम तिथि, आयु सीमा, शैछणिक योग्यता, वेतन आदि की पूरी जानकारी निचे दी गयी हैं. Bihar Police SI Recruitment 2021.
Bihar Police Constable SI Sports Quota Bharti 2021 Important Dates
Important Date |
||||||||
|
Bihar Police Constable SI Sports Quota Bharti 2021 Application Fee
Application Fee |
||||||
|
Bihar Police Constable SI Sports Quota Bharti 2021 Age Limit
Age Limit |
||||||
|
Bihar Police Constable SI Vacancy Details
Total Post – 106
SI Vacancy Details |
||||
|
Bihar Police Constable SI Bharti Educational Qualification
- Bihar Police (पुलिस कांस्टेबल): मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट यानि 10+2 पास होना अनिवार्य हैं.
- Bihar Police Sub Inspector (बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर): मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष डिग्री पास.
Bihar Police Physical Standard
Height & Chest For General/OBC/SC |
||||||||||||
|
||||||||||||
Height & Chest For ST |
||||||||||||
|
Selection Process
- पुलिस महानिदेशक, बिहार की अध्यक्षता मे गठित विशेष खेल समिति द्वारा प्रतिमा खोज समिति की अनुसंशा पर सक्रीय खिलाडियों की नियुक्ति की जायेंगी.
- खिलाडियों की नियुक्ति के लिए कोई लिखित परीक्षा संचालित नही की जायेगी.
- प्रमाण पत्रों के जांचोप्रांत सक्रीय खिलाडी चयन परिक्षण (Selection Trails) मे भाग लेंगे.
- चयन परिक्षण (Selection Trail) उम्मीदवारों के खेल-कूद कौशल, शारीरिक/ स्वास्थ्य उपयुक्तता, खेल-कूद मे उनके भावी पहलुओ का निर्धारण करेगी.
- चयन परिक्षण प्रतिभा खोज समिति के अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों की उपस्थिति मे संचालित किया जायेगा.
- अंको का निर्धारण निम्न प्रकार किया जायेगा:-
- पूर्व खेल-कूद उपलब्धि का निर्धारण – 70 अंक
- चयन परीक्षणों के दौरान निर्धारण – 30 अंक
कुल प्राप्तांक 100 के विरुद्ध न्यूनतम 60 अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी नियुक्ति के पात्र मने जायेंगे. पात्र अभ्यर्थियों से, नियुक्ति के लिए नियुक्ति के सिधान्त इस प्रकार अंगीकार किया जायेगा जिससे की उच्चतर अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जा सके. केवल 60 अंक प्राप्त कर लेना नियुक्ति की गारंटी नही होंगी.
-
- Written Examination
- PET
- PST
- Final Merit List
How to Apply Bihar Police Constable SI Sports Quota Bharti 2021
Bihar Police Vacancy 2021 के आवेदन करने की अंतिम दिनांक 09-08-2021 के अपराहन 06:00 (छ:) बजे तक ही होगी. इसके बाद किसी भी स्रोतों से प्राप्त आवेदन स्वीकार नही किया जायेगा इसलिए आपना आवेदन फॉर्म इतने तारीख तक जरुर भर ले. इच्छुक अभ्यर्थी निचे दिए गये निर्धारित प्रपत्र मे अपना आवेदन पत्र अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय मे निबंधित डाक से भेजना होगा. लिफाफे के भीतर आवेदन के साथ 23 CM×40 CM आकार के दो लिफाफों पर अपना पता लिखकर तथा उचित निबंधित डाक-टिकट के साथ भेजना होगा और इसके साथ ही लिफाफे के ऊपर खेल-कूद कोटा सिपाही भर्ती 2021 लिखना अनिवार्य होगा.
आवेदन पत्र भेजने का पता:- सेवा मे, पुलिस महानिरीछक, बिहार सैन्य पुलिस का कार्यलय, सरदार पटेल भवन, पंचम टल, बी0, ब्लॉक, रूप नं0- 510, जवाहर लाल नेहरु मार्ग, पटना- 800023
Important Link |
||||||||||||||||
INDIA JOB RESULT.IN |
Read Also |
Bihar SHSB CHO Recruitment 2021 | Apply Online For SHSB 2100 Post |
SSC GD Constable Recruitment 2021 | SSC GD Constable Bharti 2021 Notification, Apply Online Dates |
Bihar Parichari Sahayak Vacancy 2021 – बिहार के सरकारी स्कूलो मे निकली सहायक भर्ती के लिए बम्फर बहाली |
bihar police bihar police vacancy bihar police exam date 2021 bihar police vacancy 2021 bihar police recruitment 2021 bihar police new vacancy 2021, Bihar Police SI Recruitment 2021 |
Pingback: Bihar Agriculture Vacancy 2021 Apply Online | Agriculture Department Job in Bihar - INDIA JOB RESULT
Pingback: UP Panchayat Sahayak Bharti 2021 | यूपी ग्राम पंचायत सहायक 58189 पदों पर भर्ती - INDIA JOB RESULT
Pingback: Indian Navy Group C Recruitment 2021 For Total 22 Posts, Apply Offline - INDIA JOB RESULT