Bihar Post Matric Scholarship Portal 2021 – Bihar Post Matric Scholarship Online Form Apply Now @pmsonline.bih.nic.in | Bihar Scholarship Online Form 2021

Bihar Post Matric Scholarship Portal 2021 - Bihar Post Matric Scholarship Online Apply, pmsonline.bih.nic.in, बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप/छात्रवृति पोर्टल
Spread the love

Bihar Post Matric Scholarship Portal 2021: बिहार सरकार द्वारा बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप पोर्टल का शुभारंभ कर दिया गया हैं। इस पोर्टल के माध्यम से बिहार के छात्रों को छात्रवृति के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन फॉर्म लिया जायेगा और उनको पैसा भी बहुत जल्द प्रदान किया जाएगा। छात्र pmsonline.bih.nic.in की अधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। इस योजना का खास बात यह है की पिछले 3 वर्षो से लंबित छात्रवृति की राशी वर्ष 2019-20 और 2021-22 की लंबित Bihar Post Matric Scholarship Yojana 2021 का आवेदन एक साथ किया जा सकता हैं। बिहार छात्रवृति योजना 2021 के लिए मैट्रिक पास जितने भी छात्र व छात्रा है, वे लोग Bihar Post Matric Scholarship Online Form Apply कर सकते हैं। BSEB Post Matric Scholarship Online Form 2021. पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप बिहार (Post Matric Scholarship Portal) इस पोर्टल के माध्यम से हर कोटी के छात्रों को छात्रवृति राशी प्रदान किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Bihar Post Matric Scholarship Portal 2021
बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप पोर्टल 2021 बिहार सरकार के तरफ से छात्रवृति के लिए एक नया पोर्टल जारी कर दिया गया हैं। जिससे की छात्रों को अब नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की कोई जरूरत नही हैं। पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप बिहार के लिए शिक्षा विभाग ने एनआईसी (NIC) पोर्टल तैयार कर लिया हैं। (pmsonline.bih.nic.in)




Bihar Post Matric Scholarship Portal 2021 – Bihar Post Matric Scholarship Online Form Apply Now @pmsonline.bih.nic.in | Bihar Scholarship Online Form 2021

BIHAR SCHOLARSHIP POST MATRIC ONLINE 2021
Scheme Name Bihar Post Matric Scholarship 2021
Started By Government of Bihar
Department Name Education Department, GOVT Of Bihar
Application Type Online 
Scholarship Name Post Matric (Higher Education Students)
Launched By Bihar GOVT.
Category Scholarship, Sarkari Yojna
Official Website pmsonline.bih.nic.in




Bihar Post Matric Scholarship Yojana 2021

» बिहार राज्य के अन्दर एवं बाहर से प्रेवेशिकोत्तर (Bihar Post Matric) कक्षा में अध्ययन कर रहे हैं। बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति 2021 का लाभ अनुसूचित जाती एवं अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के आने वाले सभी छात्र व छात्राओं को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति की राशी प्रदान करने के लिए राज्य स्कीम स्थापन एवं प्रतिबंध है। केंद्र प्रतियोगिता योजना के तहत प्रवेशिकोत्तर (Bihar Post Matric) छात्रवृति योजना चलाया जा रहा हैं।

बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति 2021 इस योजना के तहत विभिन मान्यता प्राप्त महाविद्यालय/विश्वविद्यालय संस्थान में अध्ययन कर रहे छात्र व छात्राओं को छात्रवृति की राशी दी जाएगी। (pmsonline.bih.nic.in)

नोट: इस योजना के तहत राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार द्वारा राशी प्रदान कराई जाती हैं।

Bihar Post Matric Scholarship Portal 2021 का मुख्य उधेश्य यह हैं?

Bihar Post Matric Scholarship Portal 2021 की शिक्षा विभाग द्वारा इस योजना की सुरुवात कर दी गयी हैं। केंद्र सरकार द्वारा चलाया गया पोर्टल National Scholarship Portal (NSP) पर ऑनलाइन आवेदन करने के कारन पिछले कई तिन-चार वर्षो से छात्रवृति योजना बहुत लंबित चल रही थी। 

जिसके कारन छात्रों को बहुत परेशानी होती थी। NSP पर आवेदन करने पर छात्रों को बहुत सारे प्रकरियाओ से गुजरना पड़ता था। NSP फॉर्म अप्लाई करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से लेकर जितने भी स्टेप्स है उनमे बहुत समय NSP से आवेदन करने पर लग जाता था।



इस बिच Bihar Post Matric Scholarship Portal को भी बिहार सरकार द्वारा लांच कर दिया गया हैं। बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप पोर्टल पर छात्र व छात्राए बहुत ही आसान तरीके से पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप बिहार के लिए आवेदन करने के बाद विद्यार्थी को शिक्षा मंत्री ने घोषणा की आवेदन समाप्त होने के उपरांत एक महीने के बिच DBT के माध्यम से छात्रों के बैंक खाते में पैसे भेज दिया जाएगा। बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना का मुख्य उधेश्य है की छात्रों को स्कालरशिप की राशी सही समय पर प्रदान किया जाए।

बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप पोर्टल 2021 योजना का संचालन?

बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप पोर्टल 2021 को लांच होने से पूर्व छात्रों से NSP 2.0 पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा था। लेकिन इसे और भी अधिक सुविधाजनक बनाने हेतु बिहार सरकार शिक्षा विभाग के द्वारा NIC, बिहार के माध्यम से Post Matric Scholarship Portal (PMSP) निर्मित किया गया हैं।

पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप के माध्यम से पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना, अनुसूचित जाती/अनुसूचित जनजाति बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना DBT के माध्यम से संचालित किया जाएगा।

जिसके देख रेख के लिए जिला स्तर पर छात्रवृति समिति गठित किया गया हैं। इनमे ऐसे वे छात्रों को भी इसका लाभ दिया जाएगा जो शैक्षणिक सत्र 2019-20 OR 2020-21 में मैट्रिक परीक्षा उतीर्ण हुए है। इन सभी छात्रों का आवेदन एक साथ लिया जाएगा तदोपरांत पोर्टल के द्वारा सत्र 2021-22 के लिए भी आवेदन प्राप्त किया जा सकता हैं।

Bihar Post Matric Scholarship Portal 2021 इसके तहत मिलने वाले मुख्य लाभ




  • बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के तहत 2019-20, 2020-21 और 2021-22 तिन वर्ष की लंबित छात्रवृति योजना के लिए अब एक साथ आवेदन फॉर्म भरा जा सकता हैं।
  • इस पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप बिहार पोर्टल के माध्यम से गरीब तथा पिछड़े वर्ग के मेधावी छात्रों को छात्रवृति की राशी प्रदान किया जाएगा।
  • पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप बिहार के तहत छात्रों व छात्राओं को समय पर उनका स्कॉलरशिप मिल पायेगा
  • Bihar School Post Matric Scholarship के लिए हर वर्ग के छात्र व छात्राए आवेदन कर सकते हैं।

“Important Documents” For Bihar Post Matric Scholarship Portal 2021 Online Apply

बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई करने से पूर्व आपको इन दस्तावेज़ को अपने पास रखना हैं। pmsonline.bih.nic.in

  1. 10वीं अंकपत्र
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. आय प्रमाण पत्र 
  4. जाती प्रमाण पत्र 
  5. बोनाफाइड प्रमाण पत्र
  6. फी चलान
  7. आधार कार्ड
  8. बैंक पासबुक
  9. लास्ट परीक्षा उतीर्ण अंकपत्र




 Post Matric Scholarship Documents
  1. 10th Marksheet
  2. Domicial Certificate
  3. Income Certificate
  4. Cast Certificate
  5. Bonafide Certificate
  6. Fee Receipt from Institution
  7. Aadhar Card
  8. Bank Passbook
  9. Last Exam Passing Marksheet
  10. Any Other Documents

BSEB Post Matric Scholarship Online Form Apply करने के लिए छात्रों के परिवार की वार्षिक आय इससे जायदा नही होना चाहिए?

BSEB Post Matric Scholarship Online Form 2021 के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के परिवार की वार्षिक आय निचे दिए गए तालिका से जायदा नही होना चाहिए। pmsonline.bih.nic.in



बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति 2021
Year SC ST BC EBC
2019-20 2.50 Lakhs 2.50 Lakhs 1.50 Lakhs 2.50 Lakhs
2020-21 2.50 Lakhs 2.50 Lakhs 2.50 Lakhs 2.50 Lakhs
2021-22 3.00 Lakhs 3.00 Lakhs 3.00 Lakhs 3.00 Lakhs

Bihar Post Matric Scholarship Online Form Apply Now @pmsonline.bih.nic.in – छात्रवृति दर?

भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा निर्गत दिशा-निर्देश के आलोक में पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग बिहार सरकार तथा अनुसूचित जाती (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) कल्याण विभाग बिहार सरकार के द्वारा समय-समय पर निर्गत संकल्प में निर्धारित मापदंडो के आधार पर बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति एवं अनुरक्षण भत्ता दे होगा।

नोट: सरकार के विभाग के द्वारा हर समय पर अलग-अलग छात्रवृति की राशी प्रदान की जाएगी।

Bihar Post Matric Scholarship Form Online Apply 2021 कैसे करें?

बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए छात्र/छात्राओं को ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा और राज्य सरकार के द्वारा विज्ञापन के माध्यम से निर्धारित तिथि के अन्दर आवेदक को Post Matric Scholarship 2021 के लिए आवेदन करना होगा।



Post Matric Scholarship 2021 के लिए आवेदन करने के लिए छात्र यह निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। (pmsonline.bih.nic.in)

  • सबसे पहले Bihar Post Matric Scholarship Portal 2021 की अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करेंगे – https://pmsonline.bih.nic.in/ 
  • यहाँ आपको Apply for Academic Year 2019-20, 2020-21, 2021-22 Only का लिंक मिलेगा छात्र इस पर क्लीक करेंगे।
  • यहाँ आपको आपके कैटेगरी के अनुसार SC & ST या BC & EBC Students Click Here to Apply Post Matric Scholarship का लिंक मिलेगा इनमे से अपनी कैटेगरी का चयन कर उस पर क्लिक करना हैं।
  • अब यहाँ पर Bihar Scholarship Post Matric आवेदन फॉर्म भरने के लिए एक नया विंडो खुलकर आ जाएगा। यहाँ आपको “New Student Registration” वाली लिंक पर क्लीक करना हैं।
  • यहाँ पर बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना का फॉर्म आपको पांच स्टेप्स में पूरा करना होगा। यहाँ पर Guidelines for Student Registration on Post Matric Scholarship Portal (PMS), Bihar जरुरी कथन पर टिक कर Continue बटन पर क्लीक करना हैं।
  • छात्र-छात्राओं के आधार, मोबाइल और ईमेल आइडी सत्यापन पंजीकरण के दौरान OTP के माध्यम से होगा और सभी विवरण यहाँ दर्ज करना होगा।
  • उक्त प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात आवेदक को लोग-इन करना होगा।
  • इसमें आपको Applied Scholarship Details प्राप्त होगा जिसके अनुसार आवेदक को अपना व्यक्तिगत विवरण, मोबाइल नंबर सत्यापन एवं बैंक खाता का विवरण अंकित करना होगा बैंक खाता आवेदक के नाम का ही होना चाहिए साथ ही संस्थान पाठ्यक्रम एवं प्रमाण पत्रों का विवरण भी सही-सही दर्ज करना अनिवार्य हैं।
  • ऑनलाइन आवेदन Submission के क्रम में आवेदक द्वारा (∗) Marked Field को भरना आवश्यक होगा। अन्यथा फॉर्म का Final Submission नही होगा। Final Submission के बाद आवेदक द्वारा इसमें कोई परिवर्तन नही किया जा सकेगा।
  • आवेदक के द्वारा बिहार पोस्ट मैट्रिक पोर्टल पर प्रविष्ट किए गए रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित आवेदन को अंतिम रूप से Submit करने के पूर्व Preview Generate होगा, जिससे की आवेदक अपने प्रविष्टी का सही-सही मिलान कर इस पोर्टल पर अंतिम रूप से Submit कर सकेंगे। अंतिम रूप से Submit किए गए आवेदन का PDF Print आवेदक अपने पास सुरक्षित रख लेंगे।
  • आवेदक द्वारा पंजीकृत किए गए आवेदन का Final Submission किए जाने के उपरांत सम्बंधित संस्थान के Login ID पर आवेदन अग्रसारित हो जाएगा।
  • आवेदक द्वारा आवेदन में दिए गए जाती/आवासीय/आय प्रमाण पत्र से सम्बंधित प्रमाण पत्र संख्या का सत्यापन BPSM (बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन), बैंक खाता की जाँच PFMS के सर्वर से एवं आधार नंबर की जाँच आधार सर्वर से ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
  • आवेदकों के बैंक से सम्बंधित विवरणी के परिवर्तन अथवा त्रुटी पाए जाने की स्थिति में आवेदन पुन: आवेदक के लॉग इन पर अंतरित हो जाएगा।
  • जहा आवेदक द्वारा त्रुटी निराकरण कर पुन: पोर्टल पर सही विवरणी अपलोड किया जाएगा।




Important Link For Bihar Post Matric Scholarship Portal 2021

Apply Online Click Here
SC/ST Students Click Here to Apply Click Here
BC/EBC Students Click Here to Apply Click Here
Collage List Click Here
Bonafide Certificate Sample Click Here
NSP Scholarship Apply Online Click Here
Official Website Click Here





Spread the love

3 thoughts on “Bihar Post Matric Scholarship Portal 2021 – Bihar Post Matric Scholarship Online Form Apply Now @pmsonline.bih.nic.in | Bihar Scholarship Online Form 2021”

  1. Pingback: Samagra Gavya Vikas Yojana Bihar 2021-22 - 2.5 लाख अनुदान जल्द करें ऑनलाइन आवेदन | समग्र गव्य विकास योजना 2021-22 - INDIA JOB RESULT

  2. Pingback: BRABU Graduation (UG) Admission 1st Merit List 2021-24 - INDIA JOB RESULT

  3. Pingback: RRC NCR Apprentice Recruitment 2021 | RRC NCR Apprentice Apply Online For 1664 Vacancies - INDIA JOB RESULT

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top