इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट होली से पहले आना तय, टॉपर्स के इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू, जानिए लेटेस्ट अपडेट
इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट होली से पहले आना तय
PATNA: बिहार बोर्ड यानि BSEB ने “इंटरमीडिएट परीक्षा 2021”
की कॉपियों की जांच के बाद अब रिजल्ट तैयार करने में जुटा हुआ
है. इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।
बता दें कि सभी मूल्यांकन केंद्रों से सूची क्षेत्रीय कार्यालय को भेज
दिया गया है।
सोमवार से शुरू हो गया तीनों संकाय के टॉपर्स का
इंटरव्यू:
BSEB सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, “इंटरमीडिएट परीक्षा-
2021” के तीनों संकाय (विज्ञान, वाणिज्य व कला) के “Topper”
का इंटरव्यू बिहार बोर्ड यानि BSEB ने सोमवार से शुरू कर दिया है।
ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा इंटरव्यूः
बिहार बोर्ड यानि BSEB की ओर से “Topper” स्टूडेंट्स का इंटरव्यू
“Online” आयोजित किया जा रहा है।
इंटरव्यू की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद बिहार बोर्ड यानि BSEB
“इंटरमीडिएट परीक्षा- 2021” का रिजल्ट जारी कर देगा।
कुछ साल पहले शुरू की गई यह प्रक्रियाः
बता दें कि बीते वर्षों में बिहार बोर्ड यानि BSEB परीक्षा के कुछ
“Toppers” की योग्यता पर विवाद खड़ा होने के बाद यह प्रक्रिया
कुछ साल पहले शुरू की गई है।
Page 1
25 या 26 मार्च को छात्र-छात्राओं को मिल सकती
है
*बड़ी खुशखबरी:*
ऐसा माना जा रहा है कि होली से पहले ही 25 या 26 मार्च को
“इंटरमीडिएट परीक्षा- 2021” देने वाले छात्र-छात्राओं को बड़ी
खुशखबरी मिल सकती है।
इन वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे नतीजे:
बिहार बोर्ड यानि BSEB की ओर से “इंटरमीडिएट परीक्षा- 2021”
के नतीजे नीचे दिए गए निम्न वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
biharboardonline.bihar.gov.in आप हमारे youtube चैनल से भी जुड़ सकते है लिंक पर क्लीक कर के
रिजल्ट जब घोषित होगा आप सबसे पहले indiajobresult.in वेेबसाइ पर आकर चेक कर पाएंगे अपनी रिजल्ट को | धन्यवाद :
आप इसे भी पढ़ सकते है- बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का पैसा कब और कैसे मिलेगा