नई दिल्ली: कोविड-19 बैक्सीन लगवाने के इच्छुकों 18 से 45 साल की उम्र के लोगो के लिए कोविन वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन आज शाम 8 बजे से शुरु होगा बात दे की देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलो में अचानक आई तेजी के मदेनज़र 18 साल के अधिक उम्र के सभी लोगो को एक मई से टिका लगाने का फैसला लिया है. कोविन पोर्टल के अलवा आरोग्य सेतु app के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है. बैक्सीन लगवाने के लिये समय लेना अनिवार्य कर दिया गया है . अधिकारीयो के अनुशार टिका कार्यकर्म की शुरुआत में , अफरा-तफरी से बचने के लिये बैक्सीन संटर्स पर रजिस्ट्रेशन कराने की अनुमति नहीं होगी . हालाँकि 45 से अधिक उम्र के लोग टिका करण सेंटर पर रजिस्ट्रेशन कराकर टिका लगवा सकते है . Corona vaccine registration process 18 वर्ष से उपर के लोग आज से करा सकेगे कोरोना वैक्सीन के लिया रजिस्ट्रेशन
18 वर्ष से उपर के लोग आज से करा सकेगे कोरोना वैक्सीन के लिया रजिस्ट्रेशन
स्वस्थ विभाग के अधिकारीयों के अनुसार ‘सभी को टिके लगाने की शुरुआत होने के बाद टिको की मांग में बढ़ोतरी होने का अनुमान है. भीड़ को नियंत्रत करने के उद्देश्य से 18 से 45 साल की आयु के लोगो के लिये कोविन app पर पंजीकरण करने और टिका लगवाने के लीये समय लेना अनिवार्य किया गया है. शुरू में टिकाकर्ण केंद्र पर पंजीकरण करने की अनुमति इसलिये नहीं होगी ताकि गहमागहमी न हो. फिलहाल निजी covid -19 बैक्सीन संटर्स / सरकार से टिको की खुराके लेकर 250 रुपया प्रति खुराक के हिसाब से लोगो को दे रहे है / एक मई से यह व्यवस्था ख़त्म हो जाएगी और प्राइवेट अस्पताल को शीधे टिका बनाने वाली कंपनियो से इसकी डोज खरीदनी होगी.
राष्टीय covid-19 टिकाकरण रणनीति के अनुशार सरकारी टिककरण केंद्र में स्वास्थ्य कमिर्यो , अग्रिम मोर्च पर तैनात कर्मियों और 45 सल से अधिक आयु के लोगो को केंद्र सरकार की और से निशुल्क टिके लगाए जाते रहेगे .टिका बनाने वाली कंपनियों को एक मई से पहले खुले बाजार में राज्य सरकार के लिये उपलब्ध टिकी की आपूर्ति के लिये 50 फीसदी दम की पहले ही घोषणा करनी होगी इशी दाम के आधार पर प्रइवेट अस्पताल औधोगिक प्रतिस्थान निर्मातायाओ से टिके खरीद सकेगे. Corona vaccine registration process
- Read Also शादी से पहले कुंडली क्यों मिलाया जाता है
- Read Also डेबिट कार्ड के 2 फीचर जिन्हें 99% लोग नही जानते है
- Visit Now My Youtube Channel
Covid-19 vaccination 18 years plus vaccine online registration begin from today | Corona vaccine registration | Corona vaccine registration process | Covid-19 vaccination | Covid-19 vaccination