गोवा मे COVID-19 के बढ़ते मामलो के मधेनज़र, राज्य के शिक्षा विभाग ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों और जूनियर कॉलेजो को ऑनलाइन मोड मे कक्षा 9 से 11 के लिए परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया गया है | विभाग ने पहले घोषणा की थी की कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी और वे घर पर रहकर परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते है | covid-19-Goa school online exam | COVID-19: गोवा मे कक्षा 9वी व 11वी के छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी
शुक्रवार साम शिक्षा निर्देसक डी आर भगत ने एक नया सर्कुलर जारी किया, जिसमे उन्होंने शिक्षण संस्थानों को कक्षा नवी और ग्यारहवीं के लिए परीक्षा आयोजित करने के लिए कहा गया |
राज्य के सभी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को परिपत्र जारी किया गया है, जो की इस सप्ताह से छात्रों के लिए ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करने के लिए तैयार है | सर्कुलर मे लिखा गया है – “यह सूचित किया जाता है की मानक नवी और ग्यारहवी की परीक्षाये छात्रों को उनके निवास से उतर देने के लिए आयोजित की जानी चाहिए, उसी तरह, मानक आठ तक के छात्रों को अनुमति दी गयी है”
गोवा का COVID-19 कासोलेड 482 से बढ़कर शुक्रवार को 61,239 पर पहुच गया है| आपको बता दे गोवा राज्य मे शुक्रवार रात तक 3,598 सक्रिय मामले थे |
- यह भी पढ़े – सरकारी नौकरी के लिए लखनऊ मे निकली वैकेंसी
- यह भी पढ़े – BPSC CDPO के पदों पर कैसे होगी भर्ती