DBT Payment Details Check Kaise Kare, डीबीटी पेमेंट कैसे देखें: नमस्कार दोस्तों, DBT Benefit Transfer पद्धति के माध्यम से आप सभी लाभार्थी बहुत ही कम समय में आपके बैंक खाते में भेजा गया पैसा डीबीटी के माध्यम से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। सरकारी योजना का कोई भी पैसा अब लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में DBT के माध्यम से भेजा जा रहा हैं, तो अब आप सभी बहुत ही आसानी के साथ DBT Payment Status Check कर सकते हैं।
आपको बता दें की, आपके बैंक खाते में किस योजना का पैसा आने वाला है तथा कब प्राप्त होगा और आपको मिलेगा या नही तथा कितने पेमेंट इशू किया गया है आदि के बारे में जानकारी DBT Benefit Transfer के माध्यम से चेक कर सकते हैं। सरकारी योजनाओं का पैसा डीबीटी के माध्यम से भेजे जाने पर आप निचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करते हुए सभी लाभार्थी अपनी डीबीटी पेमेंट चेक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : सरकारी योजना का पैसा कैसे चेक करे | Chek Government Scheme Money On Your Mobile Phone
➡ DBT Benefit Transfer
भारत में केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार हो अलग-अलग योजना का फायदा लाभार्थियों के बैंक खाते में पहुचाने के लिए डीबीटी के माध्यम से लाभार्थी के पैसे बैंक खाते में ट्रान्सफर की जाती हैं।
इस DBT पद्धति का सबसे बड़ा फायदा कोई बिच में अधिकारिक आपके पैसे को रोक नही सकते हैं, क्यूंकि DBT का पूरा नाम ”Direct Benefit Transfer” हैं। इस लेख में इसके बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से बताई गयी हैं तथा DBT Link Bank Account कैसे कर पाएँगे यह भी प्रोसेस इस लेख में साझा किया गया हैं.
DBT Link Bank Account यह क्या होता हैं
सबसे पहले आपको यह बता दें की, DBT Link Bank Account क्या होता है इसके बारे में आपको समझ लेना चाहिए। अगर आप सभी को सरकारी योजना का पैसा अभी प्राप्त नही हो पा रहा है और पहले आपको पैसे मिल रहे थे। इस स्थिति में आप सभी लाभार्थियों को इस कार्य को करना जरुरी हैं।
अगर आप सभी का बैंक खाता DBT Link Bank Account से नही है तो इस स्थिति में आपको क्या करना चाहिए ताकि आपका सरकारी योजना का पैसा प्राप्त हो जाए। इस स्थिति में आप सभी को इस लेख में जो प्रोसेस बताया गया है, उसे फॉलो कर इस प्रॉब्लम को सोल्व कर सकते हैं।
DBT Payment Check Add New Option
दोस्तों, अब देश का कोई भी लाभार्थी डीबीटी के माध्यम से मिला हुआ फायदा एक ही जगह पर चेक कर सकते हैं। मोदी सरकारी ने एक आप्शन PFMS में ऐड कर दिया हैं।
जिसके माध्यम से डीबीटी पेमेंट स्टेटस को चेक किया जा सकता हैं तथा डीबीटी के द्वारा मिला सभी फायदे चेक किया जा सकता हैं।
यह आप्शन Public Financial Management System (PFMS) पोर्टल पर उपलब्ध है, डीबीटी पेमेंट स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया निचे स्टेप बाय स्टेप बताये गए हैं।
DBT Payment Check All Sarkar Scheme
अभी मैं आपको यह बता दू की, DBT Payment Check किस-किस Sarkar Scheme के लिए चेक किया जा सकता हैं, इसकी सूचि निचे दिया गया हैं-
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN)
- नरेगा
- पहल
- सीजीसी
- लदाख ई-सेवा पोर्टल
- पीएमएस पोर्टल छत्तीसगढ़
- LeGRANTZ Portal केरल
- राज्य योजना डीबीटी पोर्टल
- पंजाब राज्य पोर्टल
- एसडीएसई पंजाब पोर्टल
- मध्याह्न भोजन पोर्टल एमपी दोनों
- ईएफएमएस (EFMS) एनएचएम मेघालय दोनों
- एनएसपी
- ईएफएमएस एनएचएम असम दोनों
- ईएफएमएस पोर्टल डब्ल्यूबी
- आदि
इन सभी Sarkar Scheme या श्रेणी में आने वाले लाभार्थी डीबीटी पेमेंट को चेक ऑनलाइन कर सकते हैं, अगर कोई लाभार्थी इनमे से किसी भी श्रेणी या योजना का लाभ प्राप्त कर रहा हैं तो वह अपना पैसा डीबीटी पेमेंट चेक नए पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं।
DBT Payment Details Check Kaise Kare यानी सरकारी योजना का पैसा कैसे चेक करें इसकी पूरी प्रक्रिया निचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया हैं।
DBT Payment Details Check Kaise Kare: सरकारी योजना का पैसा कैसे चेक करें |
अब हम आपको DBT Payment Details Check Kaise Kare यानी सरकारी योजना का पैसा कैसे चेक करें इसकी प्रक्रिया निचे जो बताया जा रहा है यूजर उसे फॉलो करेंगे।
स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने किसी एक ब्राउज़र को ओपन करना हैं। फिर यहाँ पर आपको Pfms.nic.in वेबसाइट को सर्च करना हैं।
स्टेप 2. इसके बाद आपके सामने PFMS की अधिकारिक वेबसाइट का पेज ओपन होकर आ जाएगा। यहाँ पर सरकार द्वारा ट्रांसफर फंड की सभी जानकारी पोर्टल पर प्रदर्शित की गई हैं।
स्टेप 3. यहाँ पर आपको Track DBT Details का विकल्प मिलेगा उस पर क्लीक करें। अब इसके बाद आपके स्क्रीन पर नया पेज ओपन होकर आ जाएगा।
स्टेप 4. यहाँ पर आपको सबसे पहले किस Sarkar Scheme का पैसा चेक करना है, उसे Category में चयन करें।
फिर आपको निचे अपना Bank Name सर्च करना हैं, उसके बाद आपको अपना Bank Account Number या Enter Beneficiary Code/Enter Application ID दर्ज करना है। उसके बाद आपको Word Verification Code को बॉक्स में दर्ज करना हैं।
स्टेप 5. इसके बाद आपको Search वाले विकल्प पर क्लीक कर देना हैं।
इसके तुरंत बाद आप सभी का DBT Payment Details Check Kaise Kare यह ओपन होकर आ जाएगा।
उपरोक्त ऊपर बताये गए इन प्रक्रिया को फॉलो करते हुए यूजर अपना सरकारी योजना का पैसा कैसे चेक करें यानी DBT Payment Details Check Kaise Kare इसे कर सकते हैं। इसे चेक करने का सीधा लिंक निचे महत्वपूर्ण लिंक सेक्शन में प्रदान किया गया हैं।
अब मैं आप सभी को बताने जा रहा हु की जिनका DBT Link Bank Account के लिए नही है वे लोग इसे कैसे लिंक कर सकेंगे।
आधार सीडिंग बैंक स्टेटस कैसे चेक करें
बैंक खाते में आधार लिंक करने से पूर्व या लिंक करने के बाद स्टेटस जरुर चेक करें जिससे पता चल जाएगा की हमारे बैंक खाते में आधार लिंक है या नही,
यहाँ पढ़ें विस्तार से: Aadhaar Seeding Status Check : Check Aadhaar & Bank Account Linking Status – अब मिनटों में करें चेक NPCI Link Status Online
इसका प्रोसेस काफी सहज है कोई भी व्यक्ति अपने आधार नंबर डालकर आधार सीडिंग बैंक स्टेटस कैसे चेक करें इसे चेक कर सकते हैं,
स्टेप 1. इसके लिए आपको सबसे पहले UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in को ओपन करना हैं।
स्टेप 2. इसके बाद आपको My Aadhar वाले आप्शन पर क्लीक करना हैं, फिर पेज को निचे स्क्रोल करना है तथा Aadhar Mapping With Bank Account के आप्शन पर क्लीक करना हैं।
स्टेप 3. इसके बाद आपको अपना आधार नंबर बॉक्स में दर्ज करना है तथा कैप्चा को फिल कर Send OTP पर क्लीक करना है,
इसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे फिल कर सबमिट करेंगे। जिसके बाद आधार सीडिंग बैंक स्टेटस कैसे चेक करें यह निकल कर आ जाएगा।
इस प्रक्रिया को करते समय अगर आप पाते है की आपका Aadhar & Bank Account Link है तो आखिर कौन सा बैंक अकाउंट लिंक है वह भी आपको यहाँ पर पता चल जाएगा। अगर ऐसा है तो फिर आपको DBT Link Bank Account के लिए नही करना होगा।
परन्तु किसी भाई का अगर बैंक अकाउंट आधार सीडिंग चेक करते समय नही दिखता है तो इस स्थिति में आपको निचे बताये जा रहे प्रोसेस फॉलो करेंगे।
आपको बता दें, इस टॉपिक पर हमने पहले ही अपने YouTube Channel ”Tech Gyan Pintu” पर इसकी विडियो अपलोड किया हुआ है तथा इस पोस्ट में भी आपको मिलेगा उसे देख सकते हैं।
DBT Link Bank Account
दोस्तों, DBT से बैंक अकाउंट लिंक करने की दो तरीका है, पहला आप्शन है, ऑनलाइन तथा दूसरा आप्शन है ऑफलाइन यह दोनों मेथड हम आपको विस्तार से बताएँगे। इसके लिए निचे इसकी प्रोसेस बताया गया हैं।
- Online DBT Link In Bank Account
- Offline DBT Link In Bank Account
लेकिन इस कार्य को करने से पूर्व सभी लाभार्थियों को अपने बैंक का आधार सीडिंग स्टेटस की जाँच करनी होगी। इसके लिए निचे बताये गए प्रोसेस फॉलो करेंगे।
1.Online DBT Link Bank Account Kaise Kare
आप सभी ऑनलाइन माध्यम से भी Online DBT Link Bank Account Kaise Kare इसे कर सकेंगे।
क्यूंकि बहुत सारे बैंक है जो ऑनलाइन ही डीबीटी चालु करने की सुविधा लाभार्थी खाताधारक को देते हैं, इस स्थिति में खाताधारक को बैंक ब्रांच जाने की आवश्यकता नहीं हैं, कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपने मोबाइल लैपटॉप के माध्यम से बैंक KYC के माध्यम से आधार एनपीसीआई लिंक करके डीबीटी जोड़ सकता हैं।
Bank KYC OTP Based and Aadhar NPCI LInk
ऑनलाइन आधार एनपीसीआई से लिंक करने के लिए लाभार्थी किसान को बैंक की अधिकारिक केवाईसी आधार एनपीसीआई से लिंक करने के लिए करनी होगी, आधार एनपीसीआई से लिंक करने के बाद डीबीटी चालु हो जाएगा.
लेकिन ऑनलाइन आधार सीडिंग कुछ ही बैंकों में उपलब्ध हैं, बाकी स्थिति में लाभार्थी ऑफलाइन तरीका को अपनाएँगे। ऑनलाइन के लिए OTP का प्रयोग करके आधार सीडिंग किया जा सकता है निचे दिए गए बैंक लिस्ट में अपना बैंक चुने और खाता नंबर दर्ज करके OTP के माध्यम से आधार सीडिंग करें।
Bank Name | Aadhar Siding Link |
Bank of Baroda | Website Link |
PNB Bank | Website Link |
Union Bank | Website Link |
IPPB Bank | Website Link |
Indian Bank | Website Link |
Airtel Bank | Website Link |
Paytm Bank | Website Link |
SBI | Website Link |
2. Offline DBT Link In Bank Account
अब दूसरा तरीका है ऑफलाइन! ऑफलाइन माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने बैंक खाते में आधार लिंक कर सकता है अपने किसी भी बैंक अकाउंट में, इसके लिए लाभार्थी खाताधारक की सबसे पहले बैंक ब्रान्च जाना है और ब्रांच में जाकर आधार सीडिंग फॉर्म देना होगा, फॉर्म महत्वपूर्ण लिंक सेक्शन में दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
Important Links
DBT Payment Details Check | Click Here |
NPCI Link Form Download | Click Here |
Aadhar Seeding Status Check | Click Here |
Video Link | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
हमारे द्वारा दिए गए सभी सूचना प्राप्त करने व हमसे जुड़ने के लिए निचे लिंक से जुड़े |
|
Other Sarkari Scheme | Click Here |
Join WhatsApp Channel | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |
अगर आप सभी नयी सरकारी नौकरी/सरकारी योजना/एडमिट कार्ड/सरकारी रिजल्ट आदि से जुडी अपडेट समय पर पाना चाहते है, इसके लिए आप सभी हमारे टेलीग्राम चैनल को अवश्य ज्वाइन करें। |
निष्कर्ष
हमने इस पोस्ट में पुरे विस्तार से DBT Payment Details Check Kaise Kare (डीबीटी पेमेंट कैसे देखें) यानी सरकारी योजना का पैसा कैसे चेक करें तथा DBT Link Bank Account कैसे कर सकते है और कितनी तरीके से कर सकते हैं। इसकी पूरी प्रोसेस हमने इस लेख के माध्यम से आप सभी को बताया हुआ है।
उम्मीद करते है की आपको यह लेख पढ़ कर अच्छा लगा होगा तो इसे अन्य यूजर के साथ भी साझा करें तथा इस लेख से जुडी अपनी प्रतिक्रिया निचे कॉमेंट्स में साझा कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें
RCF Apprentice Vacancy 2023: RCF अपरेंटिस के लिए 408 पदों पर भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
2024 New KTM 125 Duke आ गई खबर नई KTM की, तहलका मचाने जल्द होगी लॉन्च, खास फीचर्स के साथ
Bihar Police Constable New Exam Date 2023 OUT: लीजिये आ गया बिहार पुलिस का नया एग्जाम डेट
DISCLAIMER
इस पोस्ट में दी गयी जानकारी के मुताबिक अगर आप सभी अपनी बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करवाना चाहते है तो ऑफलाइन विजिट करें अपने बैंक में, जो की यह प्रोसेस सबसे अच्छा है। ऑनलाइन में समय लग सकता है।
आप के लिए सबसे बेस्ट आप्शन है अगर आपका खाता DBT से लिंक नही है यानी आधार सीडिंग नही है तो नजदीकी India Post Payment Bank में एक न्यू बैंक अकाउंट खुलवा सकते है, इससे आपका बैंक खाता डायरेक्ट आधार के लिए सीडिंग हो जाएगा।
FAQ’S: DBT Payment Status Check Kaise Kare
बैंक खाते में DBT का मतलब क्या होता हैं?
DBT का मतलब है, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना इससे सरकार के द्वारा लाभार्थी के बैंक खाता में डायरेक्ट पैसे भेजे जाते हैं।
DBT Scheme का पैसा कब आएगा?
DBT Scheme के जरिये काफी सारे लोगो के खातों में पैसे ट्रांसफर सरकार के द्वारा किये जाते हैं। इसमें वित्त वर्ष 2022-23 (24 जुलाई 2022 तक) करीब 3,300 करोड़ रूपये, वित्त वर्ष 2021-22 में 8,840 करोड़ रुपये भेजे गए हैं।
डीबीटी का पूरा नाम क्या हैं?
डीबीटी का पूरा नाम - डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर हैं, इसे हिंदी में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण कहते हैं।
डीबीटी सचिव कौन हैं?
डॉ. राजेश एस गोखले डीबीटी के सचिव हैं।
Share भी करें!
Aadhar Seeding Linking Status Check Kaise Kare | NPCI Linking Status Check | Bank A/C Linking Aadhar
Aadhar Seeding Linking Status Check Kaise Kare | NPCI Linking Status Check | Bank A/C Linking AadharIn this videoAadhar Seeding Linking Status Check Kaise Ka...