DD Bihar Live Classes : DD Bihar Online Classes Started for 9th to 12th | बिहार के छात्रों के लिए खुसखबरी अब कर सकेंगे घर बैठे ऑनलाइन क्लास बिलकुल मुफ्त

DD Bihar Live Classes : DD Bihar Online Classes Started for 9th to 12th | बिहार के छात्रों के लिए खुसखबरी अब कर सकेंगे घर बैठे ऑनलाइन क्लास बिलकुल मुफ्त e-Lots
Spread the love

DD Bihar Live Classes:- दूरदर्शन पर बिहार सरकारी स्कूल की कक्षाए संचालित होंगी, DD Bihar Live Classes के माध्यम से छात्र अध्यन कर सकते है | इसका प्रसारण समय और अन्य जानकारी आपको इस लेख मे पढने को मिलेगा | दोस्तों DD Bihar Live Classes के माध्यम से जो भी छात्र 9th to 12th मे पढ़ते है वे इस कोरोना काल मे घर पर रहकर पढाई कर सकते है, बिलकुल मुफ्त | DD Bihar Online Classes Started for 9th to 12th, DD Bihar Online Classes Started for 9th to 12th, e-LOTS

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now




कोरोना काल मे बिहार के सभी सरकारी व निजी प्राइवेट विद्यालयों को बंद कर दिया गया है | विद्यार्थियों की पढाई बाधित न हो इसके लिए सरकारी स्कूलों मे शिक्षा बिभाग ने दूरदर्शन के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षा देने का निर्णय लिया है| इस स्कूल का सञ्चालन शिक्षा बिभाग की बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् यूनिसेफ के सहयोग से करेगा | सोमवार को सुबह 10 से 12 बजे के बिच दूरदर्शन के डीडी बिहार चैनल पर इसका लाइव प्रसारण किया जायेगा |

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार:- कक्षा 9 और 10वी की 10AM से एक घंटे की क्लास लगेंगी | इसके बाद सुबह 11 से 12 बजे के बिच कक्षा 11वी और 12वी की पढाई से सम्बंधित कार्यक्रम होंगे | इस कार्यक्रम का नाम ‘मेरा दूरदर्शन तथा मेरा विद्यालय’ रखा गया है |




कितने लोग इसका लाभ ले सकते है

शिक्षा बिभाग भी अपना प्रचार-प्रसार तेजी से कर रहा है ताकि जायदा से जायदा छात्र इसका लाभ ले सके | दूरदर्शन पर कक्षाए संचालित करने की इस पहल से नवी से बारहवी कक्षा तक के 40 लाख से अधिक छात्र इसका लाभ उठा सकते है | वही मेट्रिक और इंटर के 27 लाख से अधिक छात्रों को भी इसका लाभ मिलेगा | इससे पहले 2020 मे भी कोरोना काल मे दूरदर्शन के माध्यम से कक्षाए संचालित की गयी थी | पिछले वर्ष इसे 5 घंटे के अन्दर दो टाइमस्लॉट मे प्रसारित किया गया था |

बीईपी के पास पहले से ही इन कक्षाओं की विडियो शिक्षण सामग्री है | इसके अलावा एनीमेशन भी पढाया जायेगा छात्रों को | कोरोना के संक्रमण के संकट के चलते 5 अप्रैल से शिक्षण संस्थान को बंद कर दिया गया है और सरकार के दिए हुए सारी गाइडलाइन्स का पालन किया जा रहा है| इस कार्यक्रम के तहत अब स्कूलों मे छात्रों को लाभ पहुचाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे | नवी से दसवी कक्षा के लिए जीवविज्ञान, 12 मई को इतिहास, 13 मई ओ हिंदी और उर्दू, 14 मई को रसायन विज्ञान तथा अंग्रेजी, 15 मई को टीम-टीम धड़ा वही 16 मई को प्रसारण होगा |


Class Details – DD Bihar Live Classes

दूरदर्शन बिहार चैनल पर कक्षाए 10 मई से शुरु होनी है | प्रत्येक कक्षा 16 से 17 मिनट की होंगी और अलग-अलग विषयो की टीम कक्षाए 1 घंटे मे चलेगी | 29 अप्रैल के बिच छात्रों को रोने की अवधि मे स्वस्थ रहने का मंत्र भी दिया जायेगा | इस बार प्रदेश के 8,000 स्कूलों के करीब 36 लाख बच्चो को इसका लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है | यूनीसेफ कक्षाए के लिए डिजिटल कोर्स तैयार करने मे सहयोग करने जा रहा है |

Class Time Table

  • कक्षा 9वी और 10वी के लिए सुबह 10 बजे से 11 बजे तक
  • कक्षा 11वी और 12वी के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक
एनीमेशन के द्वारा होंगी क्लासेज – Classes Will be done through animation 

कक्षा 9वी और 10वी मे 10A.M से एक घंटे की क्लास होगी | इसके बाद सुबह 11 से ११२ बजे के बिच कक्षा 11वी व 12वी की पढाई से सम्बंधित कार्यक्रम होंगे | इस कार्यक्रम का नाम ‘मेरा दूरदर्शन तथा मेरा विद्यालय’ रखे गये है | बीईपि के राज्य परियोजना निर्देशक संजय सिंह ने प्रधानाध्यापको, शिक्षको और अभिभावकों से कहा है की वे यह सुनिश्चित करे की बच्चे प्रशारण देखे | पिछले साल पहली से पञ्च जून तक की पढाई शुरु हुई और 4 मई से 6वी से 8वी तक की कक्षाए आयोजित की गयी |


DD Bihar Live Classes App कैसे Download करे 

DD Bihar पर Live Classes करने के लिए निचे दिए गये लिंक से सबसे पहले आपको DD Live TV Free Apps को डाउनलोड करने है उसके बाद इस एप्लीकेशन मे आपको DD Bihar के नाम से चैनल मिलेगा उस पर क्लिक करके आपको अपने टाइम-टेबल के अनुसार लाइव क्लासेज अटेंड करने है |

DD Bihar Live Classes : DD Bihar Online Classes Started for 9th to 12th | बिहार के छात्रों के लिए खुसखबरी अब कर सकेंगे घर बैठे ऑनलाइन क्लास बिलकुल मुफ्त
DD Bihar Live Classes : DD Bihar Online Classes Started for 9th to 12th

नोट: e-LOTS एप्लीकेशन के माध्यम से आप कक्षा 1 से लेकर 12वी तक का ब्लैकबेरी उपलब्ध कराया गया है, जिसके जरिये आप अच्छे से लाइव क्लास कर सकते है | e-LOTS

DD Bihar Live Classes : DD Bihar Online Classes Started for 9th to 12th | बिहार के छात्रों के लिए खुसखबरी अब कर सकेंगे घर बैठे ऑनलाइन क्लास बिलकुल मुफ्त
DD Bihar Live Classes: e-Lots App




Important Link

e-LOTS Click Here
DD Bihar Live App Click Here
Bihar Board Official Click Here




Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top