Dunki Movie Release Date: इंतजार खत्म! डंकी की रिलीज डेट और पोस्टर हुआ रिलीज, किंग शाहरुख खान किस रोल में?

Dunki Shahrukh Khan Movie
Spread the love

Dunki Movie Release Date: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी फिल्म ”जवान” की सफलता से बेहद खुश हैं। अब वह अपने फैन्स के लिए एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म लेकर आ रहे है, जिसका नाम है DUNKI । इस वर्ष उन्होंने ”पठान” और ”जवान” जैसे ब्लॉकबस्टर मूवी अपने फैन्स को शाहरुख खान ने दी हैं। अब वह दिसम्बर में रिलीज होने वाली फिल्म ”डंकी” से साल का अंत करेंगे। फिल्म के निर्माताओं ने नए पोस्टर को साझा कर फिल्म की अन्तराष्ट्रीय रिलीज की तारीख (DUNKI Film Release Date) Declare कर दी हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आज के इस लेख में हम आपको Shahrukh Khan की न्यू मूवी जो दिसम्बर में जारी होने वाली है डंकी उसके बारे में कुछ जानकारी आपके साथ साझा करने वाले हैं। अत: आप सभी इस लेख को पूरा ध्यान से जरुर पढ़ें।

ALSO READ: Pushpa Full Movie in Hindi Download Filmyzilla



DUNKI Movie Release Date और पोस्टर हुआ रिलीज

Dunki Release Date
Dunki Release Date

शाहरुख खान के फैंस उनकी फिल्म ”DUNKI” का बहुत ही बेसब्री से इन्तेजार कर रहे हैं। शाहरुख खान की फिल्म डंकी को लेकर पिछले कुछ दिनों से कई खबरे सामने आ रही थी। इन खबरों में यह भी कहा गया था की शाहरुख खान की फिल्म डंकी और साउथ सुपर स्टार प्रभाष की फिल्म ”सालार” एक ही दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज की जाएगी।

ALSO READ: Kaala Paani Review – थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है ‘काला पानी’ वेब सीरिज

लेकिन, अब इन सभी चर्चाओं पर पूर्ण विराम लग चूका हैं। एक्टर शाहरुख खान की मूवी DUNKI का नया पोस्टर जारी हो चूका है और इस पोस्टर के साथ ही फिल्म के निर्माताओं ने रिलीज डेट को भी जारी कर दिया हैं।

Dunki Movie Release Date
Dunki Movie Release Date

अब Shahrukh Khan की DUNKI Film की नयी रिलीज डेट (DUNKI Release Date) सामने आ चुकी है दर्शकों के बिच, जिससे उनके फैंस की उत्सुकता और जायदा बढ़ चुकी हैं। शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ को अब 21 दिसम्बर 2023 को सभी नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumit Kadel (@sumitkadelofficial)


इस चीज को बताते हुए इस मूवी की पोस्टर भी जारी की गयी है, जिसमे शाहरुख खान एक सैनिक की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। डंकी पोस्टर के साथ Caption में लिखा है की, एक शैनिक अपना वादा कभी नहीं भूलता। यानी, शाहरुख खान की फिल्म डंकी अब प्रभाष की फिल्म ‘सालार’ के साथ एक ही दिन रिलीज नही की जाएगी। इससे दोनों फिल्मों को अच्छी तरह से प्रदर्शन करने का मौका नही मिल पाएगा।



फिल्म डंकी की कहानी ‘जवान’ और ‘पठान’ से अलग होगी

फिल्म डंकी की नए पोस्टर से यह साफ़ पता चलता है की एक्टर शाहरुख खान इस मूवी में सैनिक की भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो शाहरुख खान की DUNKI Film की कहानी ‘जवान’ और ‘पठान’ से बहुत जायदा अलग होने की चर्चा की जा रही हैं।

इस पिक्चर में शाहरुख खान के अलवा तापसी पन्नू, दिया मिर्झा और बोमन ईरानी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे। जबकि, विकी कौशल इस फिल्म में कैमियो करने की चर्चा में हैं।



प्रभाष की फिल्म ‘सालार’ और शाहरुख खान की ‘डंकी’ के बिच मुकाबला 

जबकि, प्रभाष की फिल्म ‘सालार’ 22 दिसम्बर को रिलीज होने वाली हैं। इस पिक्चर में प्रभाष के साथ श्रुति हसन और पृथ्वीराज सुकुमारन महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

DUNKI Film Release Date, डंकी फिल्म रिलीज डेट
DUNKI Vs SALAR

इसलिए, शाहरुख खान की DUNKI Film और प्रभाष की SALAR Film एक ही दिन रिलीज नहीं होगी, लेकिन इन दोनों फिल्मों में मुकाबला जरुर देखने को मिलेगा और यह निश्चित भी हैं।

ALSO READ: IND vs NZ Predicted Playing 11 : हार्दिक पंड्या की जगह इस खिलाडी को मिला मौका?



निष्कर्ष

हमने इस लेख के माध्यम से आप सभी पाठको को DUNKI Movie Release Date के बारे में बताया है तथा प्रभाष की SALAR Film Release Date और इन सबसे से जुडी सभी जानकारी इस लेख में विस्तार से बताया हुआ हैं।

Join WhatsApp Channel Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Our YouTube Channel Click Here
Join Twitter (X) Click Here

Follow for More Update

उम्मीद करता हु की मेरे द्वारा दिया गया जानकारी आपको पसंद आया होगा तो इसे और भी लोगो के साथ जरुर शेयर करें तथा इस पोस्ट से जुडी आपका कोई सुझाव है तो उसे आप हमें कॉमेंट्स के माध्यम से बता सकते हैं। धन्यवाद:




Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top