KARACHI TO NOIDA Teaser: सीमा हैदर की फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फाइनली कराची तो नोएडा फिल्म का टीजर जारी कर दिया गया हैं। इस फिल्म का मुख्य विषय सीमा हैदर हैं। पिछले कुछ दिनों से सीमा हैदर पर कई तरह के बाते भी हो रही हैं।
टीवी मनोरंजन छेत्र का सोशल मीडिया, सभी को सीमा हैदर ने दीवाना बना दिया था। बॉलीवुड के मेकर्स को भी सीमा हैदर के विषय पर फिल्म बनानी थी और उन्होंने सीमा हैदर के किरदार के लिए कराची टू नोएडा नाम की फिल्म बनाने का फैसला लिया।
आपको बता दें की, Karachi to Noida Film का Trailer दर्शको के बिच सामने आ चुकी हैं। इस पर खूब लोगो के बिच चर्चा भी हो रहा हैं।
आज के इस लेख में हम इसी फिल्म कराची टू नोएडा फिल्म की रिव्यु के बारे में चर्चा करने वाले है। अगर आप सभी सीमा हैदर के नाम पर बनी इस फिल्म के बारे में और भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को आगे तक जरुर पढ़ें।
Karachi To Noida Teaser Released
Karachi To Noida Teaser Review: इस फिल्म के ट्रेलर में सीमा हैदर (Sima Haider) को आईएसआई एजेंट नहीं, बल्कि रॉ का एजेंट दिखाया गया हैं।
पाकिस्तान को जब यह बात पता चली तो वहां इसको लेकर बड़ा हंगामा होता हैं। पाकिस्तान में खुलासा होने से पहले सीमा हैदर (Seema Haider) भारत भाग गयी और लोगो के बिच रहने लगी।
Karachi To Noida Film का निर्देशन जयंत सिन्हा ने किया हुआ है, और इसे अमित जानी और भारती सिंग ने प्रोड्यूस किया हैं।
Karachi To Noida Film के ट्रेलर में फरहीन फालेर ‘सीमा हैदर’ की भूमिका में हैं और आदित्य राघव सचिन मीणा की भूमिका में हैं।
ALSO READ: Kaala Paani Review – थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है ‘काला पानी’ वेब सीरिज
Karachi To Noida Teaser के Dialogue ने सबका ध्यान अपने ओर खीचा
कुछ दिनों पहले मिथिलेश भाटी का ‘लप्पू सा सचिन, झींगुर सा लड़का’ डायलॉग सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और इस पर खूब चर्चा भी हुई थी।
अब ‘कराची टू नोएडा’ फिल्म के टीजर में ”मेरे पति को लप्पू कहने से पहले अपने बुड्ढ़े को भी देखलें. वो, कौन सा सनी देओल हैं?” Dialogue ने कई लोगो का ध्यान खीचा हैं। साथ ही साथ ‘कराची टू नोएडा’ फिल्म के टीजर में अन्य डायलॉग की भी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही हैं।
ALSO READ: Ayushman Card Download अब घर बैठे ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें
सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी
सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी फिल्म जैसी ही हैं। उनकी यह लव स्टोरी की चर्चा पिछले कुछ दिनों से देश ही नही बल्कि विदेशों में भी हो रही हैं। सीमा और सचिन की मुलाकात PUBG Gaming App के माध्यम से हुई।
पहले उनकी दोस्तों हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गयी। सचिन के प्यार के लिए सीमा पाकिस्तान छोड़कर भारत आ गयी हैं।
‘Karachi To Noida Film’ की Starcaste
दोस्तों, अमित जानी ने सोशल मीडिया पर फ्लिम का टीजर शेयर कर इस फिल्म की स्टार कास्ट की भी जानकारी दिया हुआ हैं।
इस मूवी में दीप राज राणा, एहसान खान, रोहित चौधरी, मनोज बक्षी, फरहीन फलक और आदित्य राघव ने मुख्य भूमिका निभाई हैं।
जयंत सिन्हा ने इस फिल्म का निर्देशन किया हैं, और अमित जानी और भरत सिंह ने इस फिल्म का निर्माण किया हुआ हैं।
अमित जानी ने इस फिल्म की कहानी और संवाद लिखें है और अभिनेत्री फरहीन फलक इस फिल्म में सीमा हैदर की भूमिका निभाई हैं।
निष्कर्ष
उम्मीद करते है की आपको यह पोस्ट बेहद पसंद आया होगा तो इस आर्टिकल को और भी लोगो के साथ साझा कर सकते है और इस लेख से जुडी अपनी प्रतिक्रियाएं निचे कॉमेंट्स में व्यक्त कर सकते हैं। यहाँ तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद:
Join WhatsApp Channel | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |
Our YouTube Channel | Click Here |
Join Twitter (X) | Click Here |
Follow for More Update