OBC NCL Certificate Apply Bihar | बिहार नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन यहाँ से करें

OBC NCL Certificate Online Apply
Spread the love

OBC NCL Certificate Apply Bihar : नमस्कार दोस्तों, क्या आप सभी भी नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट ऑनलाइन बनवाना चाहते है तो आज के इस लेख में हम आपको इसके बारे में सभी जानकारी देने वाले है तथा इसी लेख में बिहार नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसके बारे में भी जानकारी देंगे।  आप सभी को यह भी बता दें की, इस पोस्ट के अंत में महत्वपूर्ण लिंक सेक्शन में OBC Non-Creamy Layer Certificate Online Apply करने का डायरेक्ट लिंक दिया गया हैं। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अगर आप सभी नयी सरकारी नौकरी/सरकारी योजना/एडमिट कार्ड/सरकारी रिजल्ट आदि से जुडी अपडेट समय पर पाना चाहते है, इसके लिए आप सभी हमारे टेलीग्राम चैनल को अवश्य ज्वाइन करें।

Join-our-telegram-channel-India-Job-Result

दोस्तों, आपको यह भी समझ लेना चाहिए की OBC NCL Certificate Apply Bihar के लिए करने पर आपको आवेदन शुल्क देने की आवश्यकता नही है, क्यूंकि यह सुविधा बिहार राज्य सरकार के द्वारा निशुल्क रखा गया हैं।  अत: आप सभी इस पोस्ट के अन्दर दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से BC/EBC NCL Certificate Online Apply कर सकते हैं। 

OBC NCL Certificate Online Apply Bihar – Summary

Name of the Portal Service Plus Portal Bihar
Name of the Article BC/EBC NCL Certificate Online Apply Bihar
Article Category Online Form / Gov. Scheme
Who Can Apply इसके लिए आवेदन BC व EBC वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। 
Apply Mode Online
Service Period 10 Days to 21 Days
Join Telegram  Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here
Official Website https://serviceonline.bihar.gov.in/




OBC NCL Certificate Apply Bihar इसकी जरुरत कहा होती हैं?

दोस्तों, ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट की आवश्यता आपको बहुत जगह पे पड़ सकती हैं। इनमे खास है की अगर आप किसी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर रहे है या किसी सरकारी योजना के लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते है तथा अगर आप पढाई करते है तो आपके कॉलेज में इसकी मांग की जा सकती हैं। इसके अलवा काफी सारे ऐसे विभाग है, जहा पर ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट की आवश्यता पड़ती हैं। 

» इसके अलावा अगर आप भारत के जॉब, एडमिट कार्ड, सरकारी रिजल्ट, एडमिशन तथा छात्रवृति योजना से जुडी सभी जानकारी समय पर पाना चाहते है तो आप Indiajobresult.in वेबसाइट को हमेशा ओपन करते रहे। «




BC/EBC NCL Certificate Online Apply कौन कर सकते हैं?

लेकिन दोस्तों इसके लिए आवेदन सिर्फ और सिर्फ BC/EBC कोटी के उम्मीदवार ही कर सकते हैं। यानी OBC NCL Certificate Apply Bihar के लिए BC-1 तथा BC-2 के उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। इसके अलवा SC/ST/UR/EWS कोटी के छात्रों का नॉन-क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट नही बनता हैं।  इस बात का आपको बखूबी ध्यान रखना होगा। 



ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट ऑनलाइन 

हमारे इस हिंदी लेख Indiajobresult.in के इस आर्टिकल में आप सभी पाठक गणों का हार्दिक अभिनन्दन व स्वागत है।  हम अपने इस लेख के माध्यम से उन सभी युवाओं व बिहार राज्य के निवाशियो को अपना-अपना OBC Non-Creamy Layer Certificate Online Apply करने की प्रोसेस के बारे में बताएँगे ताकि आप सभी बिना किसी भी प्रकार की गलती किये OBC Non-Creamy Layer Certificate Online Apply बिहार इसके लिए कर सकें। 



तत्काल ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट आप 2 तरीको से बनवा सकते हैं?

पहला तरीके :- तत्काल ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट बनाने के लिए आपको RTPS की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले इसके लिए आवेदन होगा। उसके बाद आपको इसकी स्लिप (रशीद) की प्रिंट आउट निकाल कर व इसके साथ उन सभी डॉक्यूमेंट को अटेच करके आपको RTPS के काउन्टर पर एक एप्लीकेशन लिख कर उन सभी डॉक्यूमेंट को इसमें लगा कर RTPS काउंटर पर आपको जमा कर देना हैं। 

दूसरा तरीका :- तत्काल OBC NCL Certificate बनाने के लिए आप चाहे तो ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन दे सकते हैं, जिसके लिए आपको एक लिखित एप्लीकेशन लिख कर RTPS Counter पर जमा करना होगा जहा से आपको तुरंत सेवा में OBC Non-Creamy Layer Certificate 2 से 4 दिनों में प्राप्त हो जाएंगी। 



OBC NCL Certificate Online Apply Bihar के लिए किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी?

    • Form-XVIIIB-आवेदक का शपथ पत्र (डाउनलोड लिंक निचे दिया गया हैं)
    • Form-XIII-आवास प्रमाण पत्र 
    • Form-IV-जाती प्रमाण पत्र 
    • Form-XVI-आय प्रमाण पत्र 
    • सिंचित जमीन का प्रतिशत (बिहार सरकार के सीलिंग कानून के अंतर्गत) {यदि उपलब्ध हो तो)

How to Apply Online for OBC NCL Certificate Apply Bihar

जितने भी उम्मीदवार OBC Non-Creamy Layer Certificate Online Apply Bihar करने के लिए आप सभी को निचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं-

Step 1. OBC Non-Creamy Layer Certificate Online Apply
  • Bihar BC/EBC NCL Certificate Apply Online करने के लिए सबसे पहले आपको Service Plus Bihar की अधिकारिक वेबसाइट https://serviceonline.bihar.gov.in/ को ओपन करना हैं। OBC Non-Creamy Layer Certificate Online Apply
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जाएगा.
  • इसके बाद आपको ऑनलाइन आवेदन दें सेक्शन में लोक सेवाओं का अधिकार की सेवाएँ के निचे सामान्य प्रशासन विभाग पर क्लीक करना हैं। OBC NCL Certificate Apply Bihar
  • इसके बाद आपको नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र का निर्गमन (बिहार सरकार के प्रयोजनार्थ) इस पर क्लीक करना हैं। 
  • इसके बाद आपको यहाँ पर जिस स्तर से OBC NCL Certificate Apply Bihar करना चाहते है उसका चयन करें। 
  • अगर आप अंचल स्तर पर बनवाना चाहते है यानी ब्लॉक लेवल से तो आपको इसपर क्लीक करना हैं। 
  • इसके बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म ओपन होकर आ जाएगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक पूरा Fill करना हैं। BC EBC NCL Certificate Online Apply
  • पेज निचे की तरफ स्क्रोल करेंगे तो आपको Word Verification Code को बॉक्स में फिल करना है। ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
  • उसके बाद आपको Proceed वाले विकल्प पर क्लीक करना हैं। 




Step 2. OBC Non-Creamy Layer Certificate Online Apply
  • इसके बाद आपके सामने इसका Preview Form ओपन होकर आ जाएगा अगर यहाँ पर कुछ गलत है तो Edit वाले विकल्प पर क्लीक कर उसमे सुधार कर लेना हैं।  
  • अगर सब कुछ सही है तो आपको Attech Anexure वाले विकल्प पर क्लीक करना हैं। 
  • इसके बाद आपको यहाँ पर सभी डॉक्यूमेंट (सपथ पत्र/निवास प्रमाण पत्र/जाती प्रमाण पत्र/आय प्रमाण पत्र/आधार कार्ड) को अपलोड करना हैं। 
  • इसके बाद आपको Save वाले आप्शन पर क्लीक कर देना हैं। 
  • इतना कर लेने के बाद आपको Submit के आप्शन पर क्लीक कर देना हैं। 
  • इसके बाद आपको फॉर्म का स्लिप यानी रशीद प्राप्त करने के लिए Export to Pdf वाले आप्शन पर क्लीक कर डाउनलोड कर लेना हैं। 

उपरोक्त ऊपर बताए गए इन प्रक्रिया को फॉलो करके ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक तथा सपथ पत्र डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक निचे महत्वपूर्ण लिंक सेक्शन में दिया गया हैं। 



Important Link

OBC NCL Certificate Apply Online Click Here
Application Status Check Click Here
Download NCL Certificate Click Here
Download शपथ पत्र  Click Here
Official Website Click Here

हमारे द्वारा दिए गए सभी सूचना प्राप्त करने व हमसे जुड़ने के लिए निचे लिंक से जुड़े 

Other Sarkari Scheme Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here
Join Telegram Channel Click Here

अगर आप सभी नयी सरकारी नौकरी/सरकारी योजना/एडमिट कार्ड/सरकारी रिजल्ट आदि से जुडी अपडेट समय पर पाना चाहते है, इसके लिए आप सभी हमारे टेलीग्राम चैनल को अवश्य ज्वाइन करें।

Join-our-telegram-channel-India-Job-Result




Latest Post

निष्कर्ष 

हमने इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को पुरे विस्तार से OBC NCL Certificate Apply Bihar करने की कम्पलीट प्रोसेस के साथ इसके अलवा और भी काफी सारे जानकारी हमने इस लेख में प्रदान किया हैं।

उम्मीद करता हु की मेरे द्वारा दिया गया जानकारी आपको पसंद आया होगा तो इसे और भी लोगो के साथ जरुर शेयर करें तथा इस पोस्ट से जुडी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो उसे आप हमें कॉमेंट्स के माध्यम से बता सकते हैं।  यहाँ तक पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद:




Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top