नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख के जरिये हमलोग जानेंगे PM-KISAN सम्मान निधि योजना का पैसा कब तक आपके बैंक अकाउंट मे आयेंगे तथा हमलोग यह भी जानेंगे आपके गाँव मे कौन-कौन से लोग इस योजना का लाभ उठा रहे है और यदि आप जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मेघालय, असम इन राज्यों से यदि निवास करते है, तो आपके लिए भी अच्छी खबर है जिसे हमलोग इस लेख मे जानेगे | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली 8वी क़िस्त का इन्तेजार ख़त्म होने वाले है | किसान भाइयो के खाते मे जल्द ही 2,000 रूपए की रकम ट्रासफर किये जायेंगे | सरकार PM-KISAN सम्मान निधि योजना के तहत हर वर्ष लघु किसानो के खाते मे 6,000 रूपए आर्थिक मदद के लिए भेजती है | यह 3 किस्तों मे किसानो के खाते मे यह रकम आते है | सरकार, जितने भी इस योजना से जुड़े लाभार्थी है उनके लिए एक लिस्ट जारी करती है | PM-KISAN Yojna Ka Paisa Kab Aayega
PM-KISAN सम्मान निधि योजना का पैसा कब आएगा
PM-KISAN सम्मान निधि योजना से अबतक कुल 11.74 करोड किसान जुड़ चुके है | अगर आपको भी अप्रैल-जुलाई की 2,000 रूपए की अगली क़िस्त का इन्तेजार है, तो ध्यान दीजिये इस महीने के अंत तक या 2 मई के बाद कभी भी PM-KISAN सम्मान निधि योजना का पैसा आपके बैंक अकाउंट मे आ सकते है | आप यदि यह जानना चाहते है की आपके गाँव मे किसके किसके खाते मे पैसे आयेंगे आप यह बिलकुल आशानी के साथ इस चीज का पता लगा सकते है | आइये इस प्रक्रिया को भी जन लेते है | PM-KISAN Yojna Ka Paisa Kab Aayega
आपके गाँव मे किस-किस को पैसे मिलेंगे
इस चीज का पता लगाने के लिए आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर मे सबसे पहले आपको इस यूआरएल पर जाना होगा https://pmkisan.gov.in/ अब आपको यहाँ पर Payment Success टैब के निचे भारत का मानचित्र दिखेगा इसके निचे Dashboard लिखा होगा, इस पर क्लीक करते ही एक नया पेज खुल जायेगा | यहाँ पर Village Dashboard का पेज है, यहाँ आप अपने गाँव की पूरी डिटेल्स ले सकते है |
सबसे पहले अपनी राज्य(STATE) को चयनित करे, इसके बाद अपना जिला, फिर तहशील और उसके बाद अपना गाँव सेलेक्ट करने है | इतना कुछ करने के बाद शो बटन पर क्लिक करे इसके बाद आप जिनके बारे मे जानना चाहते है, उनके नाम पर क्लिक करे, पूरी जानकारी आपके सामने आ जाएँगी | Village Dashboard के निचे आपको चार बटन मिलेगे, अगर आपको यह जानना है की कितने किसानो का डाटा पंहुचा है तो Data Received पर क्लिक कर, जिनका पैनडिंग है, वो दुसरे वाले बटन पर क्लिक करे | अगर आपने योजना के तहत अपना नाम रजिस्टर करा चुके है तो घर बैठे पीएम किसान सम्मान निधि की तजा लिस्ट मे अपना नाम चेक कर सकते है | लिस्ट मे अपना नाम चेक करने का तरीका बहुत ही आशान है |
इस बात का रखे ध्यान
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मोदी सरकार किसानो के खाते मे हर वर्ष 6,000 रूपए दो-दो हजार की तिन क़िस्त मे किसानो के खाते मे यह रकम भेजती है | आपको बता दे की योजना शुरू होने से लेकर अभी तक 7 क़िस्त किसानो के खाते मे भेजी जा चुकी है और अब जल्द ही 8वी क़िस्त के पैसे किसानो के खाते मे भेजे जायंगे | अगर आप जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir), लद्दाख (Ladakh), मेघालय Meghalaya) और असम (Assam) के किसान है और पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की आठवी क़िस्त का लाभ लेना चाहते है तो आपके लिए बड़ी खबर है |
क्यूंकि सरकार इन राज्यों के किसानो का आधार वेरिफिकेशन (Aadhaar Verification) करने जा रही है | वेरिफिकेशन के दौरान जिन किसानो के आधार मे गड़बड़ी पाई जाएँगी उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि की 8वी क़िस्त नही दी जाएगी | साथ ही ऐसे किसानो को आगे भी इस योजना का लाभ नही दिया जायेगा |
बैंक अकाउंट का स्टेटस कैसे चेक करे
सबसे पहले आपको पीएम किसान (PM-KISAN) की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा | इसके लिए आप PM-KISAN पर क्लिक करके वेबसाइट पर जा सकते है | यहाँ आपको राईट साइड पर ‘Farmers Corner’ का विकल्प मिलेगा यहाँ पर आपको ‘Beneficianry Status’ के आप्शन पर आपको क्लिक करने है | यहाँ एक नया पेज खुल जायेगा | नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर मे से किसी एक विकल्प को चुनना होगा | इसके बाद पूरा डिटेल्स आपके सामने आ जायेगा | इन तिन नम्बरों की सहयता से आप यह चेक कर सकते है की आपके अकाउंट मे पैसे आये है या नही |
NOTE:- यहाँ पर अपनी आधार, बैंक खता संख्या या मोबाइल नंबर जो आपको डालने है, आपको वही डिटेल्स यहाँ देने है जो आपने पीएम किसान का फॉर्म भरते वक़्त दिया हुआ था |
सीधे मंत्रालय से संपर्क करने की सुविधा
आपकी मदद के लिए एक है हेल्पलाइन नंबर | जिसके जरिये देश के किसी भी हिस्से का किसान सीधे कृषि मंत्रालय से संपर्क कर सकता है | पीएम किसान टोल फ्री नंबर:- 180011552666 पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:-155261 पीएम किसान हन्द्लिने नंबर्स:-011-23381092, 23382401 पीएम किसान की नयी हेल्पलाइन नंबर:-011-24300606 पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है:-0120-6025109
- Read Also– शादी से पहले कुंडली क्यों मिलाया जाता है
- Read Also– डेबिट कार्ड के 2 फीचर जिन्हें 99% लोग नही जानते है
- Visit Now– My Youtube Channel
यह थी पीएम किसान से सम्बंधित जानकारी जिसके बारे मे आपने जाना आपको यह लेख पढ़कर कैसे लगा कॉमेंट्स करके जरुर बताइए ऐसे ही लेख पढ़ते रहने के लिए हमें फॉलो जरुर करे | धन्यवाद:
Pingback: Bihar Lockdown News In Hindi | बिहार मे फिर से लॉकडाउन, 15 अप्रैल तक पैदल चलने पर भी पाबंदी - INDIA JOB RESULT