RPF Vacancy 2024 Notification Out – Railway RPF Recruitment Online Apply For 4660 Post Constable, Sub-Inspector

Railway RRB RPF Vacancy 2024, RPF Recruitment 2024
Spread the love

RPF Vacancy 2024 Notification Out: Railway Board के द्वारा Railway Protection Force (RPF) के तरफ से एक बहुत ही बढ़िया सरकारी नौकरी निकाली गयी हैं। इस भर्ती हेतु अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करेंगे। इसके तहत रेलवे भर्ती 2024 के लिए दो अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए आवेदन लिए जाएँगे। Railway RPF Recruitment 2024 के लिए अधिकारिक नोटिस ऑनलाइन जारी कर दिया गया हैं। अगर आप सभी भी रेलवे में जॉब प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख में इस भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारी विस्तार से बताया गया हैं। अधिक जानकारी हेतु इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

india job result whatsapp groups

आप सभी को बता दें की, इस भर्ती हेतु कुल 4660 से अधिक पदों Constable & Sub Inspector (SI) के लिए भर्ती किये जाएँगे। जिसके लिए एक प्रेस नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया हैं। आपको इस भर्ती के बारे में पूरी विस्तृत जानकारी इस पोस्ट में दिया गया हैं। इस लेख के अंत में महत्वपूर्ण लिंक सेक्शन में इसकी अधिसूचना डाउनलोड तथा अप्लाई करने का लिंक भी दिया गया हैं।

RPF Vacancy 2024 Notification Out : Summary

Ministry Name Government of India Ministry of Railways (Railway Board)
Force Railway Protection Force (RPF)
Post Name Constable & Sub-Inspector 
Article Name RPF Vacancy 2024 Notification Out
Total Vacancies 4660
Article Category Latest Jobs
Job Location All India
Notification Issue Date 02 January 2024 
Official Website www.rpf.indianrailways.gov.in

Railway RPF Recruitment 2024  

Railway Board के तरफ से कुल 2250 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इसके तहत कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता की पूर्ति करनी होगी तथा उम्र सीमा को पूरा करना होगा।RPF New Vacancy 2024

कांस्टेबल पद के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है तथा सब-इंस्पेक्टर के पदों पर ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने की उम्र सीमा तथा अन्य सभी जानकारी विस्तार से निचे बताया गया हैं।

Important Dates for RPF New Vacancy 2024

Events Dates
Notification Issue Date 02 January 2024
Apply Starting Date 15/04/2024
Apply Ending Date 14/05/2024
Exam Date As Per Schedule
RPF Admit Card 2024 Date Before Exam
RPF Result 2024 Date Notify Soon

Railway RPF Vacancy 2024 Application Fee

  • General/EWS/OBC – 500/-
  • SC/ST/Ex-Serviceman – 250/-
  • All Category Female – 250/-
  • Correction Charge – 250/-
  • Pay the Exam Fee Through Debit Card, Credit Card, Net Banking, UPI
  • Refund : After They Appear Stage I Exam. The fee which is fixed for refund will be refunded.

Railway RPF Vacancy Details 2024

Post Name Total Post
RPF Constable (Advt. No. – CEN RPF 02/2024) 4208
Sub-Inspector (SI) (Advt. No. – CEN RPF 01/2024) 452

RPF Recruitment 2024 Eligibility Criteria

आप सभी को बता दें की, इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार भारत के नागरिक होने चाहिए और इस RPF Recruitment 2024 के पूरी योग्यताओं की पूर्ति करने चाहिए जो इस प्रकार हैं-

Educational Qualification

Post Name Educational Qualification
Sub Inspector Graduate from a recognized University
Constable (Exe) 10th Pass or equivalent from recognized Board

RPF Recruitment 2024 Age Limit

रेलवे भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की आयु निचे टेबल में दर्शायी गयी हैं। भारत सरकार के नियमानुसार श्रेणी के अनुसार उम्मीदवारों को आयु में छुट भी दी जाएगी। जिसके लिए आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।

Post Name Age Limit
Sub Inspection (SI) 20-28 Years
RPF Constable (Exe) 18-28 Years
Age Relaxation Extra as per Railway Protection Force RPF Recruitment Rules

Required Document for RPF SI Vacancy 2024

जितने भी उम्मीदार इस RPF SI Vacancy 2024 Apply Online करना चाहते है उन्हें कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होंगी जिसके आपको पूर्ति करना जरुरी हैं। 

  • Aadhar Card
  • 10th Marksheet
  • 12th Marksheet
  • Recent Passport Size Photograph
  • Domicile Certificate
  • Caste Certificate
  • Educational Qualification Certificate (Graduation/Diploma)
  • Applicant Signature

RPF Constable & Sub Inspector Exam 2024 : Physical Eligibility Details

Category Male Female
Gen/OBC SC/ST Gen/OBC SC/ST
Height CMS 165 CMS 160 CMS 157 CMS 152 CMS
1600 Meters Run Constable 5 Minute 45 Second  5 Minute 45 Second NA  NA
1600 Meters Run Sub Inspector 6 Min 30 Sec  6 Min 30 Sec NA NA
800 Meter Run Sub Inspector NA  NA  04 Min 04 Min
800 Meter Run Constable NA  NA  03 Minute 40 Second 03 Minute 40 Second
Long Jump Sub Inspector 12 Ft 12 Ft 09 Ft 09 Ft
Long Jump Constable 14 Feet 14 Feet 09 Feet 09 Feet
High Jump Sub Inspector  3 Ft 9 Inch 3 Ft 9 Inch 3 Ft 3 Ft
High Jump Constable 04 Feet 04 Feet 03 Feet 03 Feet

Selection Process of RPF Recruitment 2024

रेलवे भर्ती 2024 के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते है उन सभी का Selection Process जो है वह सबसे पहले आपको COMPUTER BASED TEST (CBT) को देना होगा। इसमें पास करने के बाद आपको PET/PMT) टेस्ट से गुजरना होगा। उसके बाद आपको DOCUMENT VERIFICATION के लिए बुलाया जाएगा। तब जाकर आपका सिलेक्शन इस पोस्ट के लिए होगा।

PHASE-I COMPUTER BASED TEST (CBT)
PHASE-II PHYSICAL EFFICIENCY TEST (PET) & PHYSICAL MEASUREMENT TEST
PHASE-III DOCUMENT VERIFICATION

How to Apply Online for RPF Vacancy 2024

जितने भी उम्मीदवार व आवेदक रेलवे भर्ती 2024 कांस्टेबल तथा सब-इंस्पेक्टर के लिए आवेदन करना चाहते है वे सभी निचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं-

  • RPF Recruitment 2024 Apply Online करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना हैं।RPF Recruitment 2024 Apply Online
  • इसके बाद आपको ”भर्ती”अनुभाग ढूँढना हैं और सम्बंधित पद के लिए ”ऑनलाइन आवेदन करें” के आप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद आपको पंजीकरण करना है और इसके बाद आपको लॉग इन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • जिसकी मदद से पोर्टल में लॉग इन करेंगे।
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म फिल करना है फिर 
  • आपको डॉक्यूमेंट स्कैन कर अपलोड करना है तथा 
  • ऑनलाइन एग्जामिनेशन फी की भुगतान आपको करना हैं।
  • अंत में, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लीक कर देना हैं, जिसके बाद आपको फॉर्म की रसीद प्रिंट आउट कर अपने पास सुरक्षित रख लेना हैं।

उपरोक्त ऊपर बताये गए इन प्रोसेस को फॉलो करके आप सभी उम्मीदवार व आवेदक रेलवे आरपीएफ भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने का सीधा लिंक निचे दिया गया हैं।

Also ReadGaon ki Voter List Kaise Nikale: गाँव की नई वोटर लिस्ट 2024 जारी, ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

Important Links

Join-our-telegram-channel-India-Job-Result

Apply Online Link Activate 15/04/2024
Login  Link Active Soon
Download Short Notice Click Here
Download Notification Coming Soon
Official Website Click Here
Join WhatsApp Click Here
Join Telegram Click Here

Latest Post


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top