Shramik Card Kaise Check Karen : e Shram Card Download PDF कैसे करे eshram.gov.in

Shramik Card Kaise Check Karen
Spread the love

Shramik Card Kaise Check Karen : नमस्कार दोस्तों, इ श्रम कार्ड योजना के माध्यम से असंगंठित छेत्र के श्रमिकों को आर्थिक मदद एवं सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता है। अगर आप सभी ने इस योजना हेतु पहले कभी ऑनलाइन आवेदन किया हुआ है और अब अपनी e Shram Card Download करना चाहते है तो इस पोस्ट में हम आपको इसकी पूरी जानकारी विस्तारपुर्वक प्रदान करेंगे। अत: इस पोस्ट के माध्यम से सभी लाभुक अपनी ई श्रम कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है तथा इसकी पीडीएफ प्राप्त कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आपको अबत दें, ई-श्रम कार्ड लाभार्थी ऑनलाइन के माध्यम से eshram.gov.in पोर्टल के द्वारा UAN Number या Mobile Number या Aadhar Number का प्रयोग करके आसानी के साथ इसे डाउनलोड व चेक कर सकते है। इस सरकारी योजना के माध्यम से श्रमिकों को आर्थिक रूप से सशक्त और मजबूत बनाने के लिए 500 से 1000 रुपये तक की सहायता राशी किस्त में उपलब्ध कराई जाती है, जो की अभी कुछ ही स्टेट में इसकी लाभ मिल रहा है। अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंतिम तक अवश्य पढ़ें।

Shramik Card Kaise Check Karen Summary

आयोजक  भारत सरकार 
विभाग का नाम  श्रम एवं रोजगार मंत्रालय 
सरकारी योजना का नाम  ई-श्रम कार्ड योजना 
ई-श्रम सरकारी योजना की शुरुवात कब हुई है? 26 अगस्त 2021
इस सरकारी योजना का उद्देश्य  श्रमिकों को सहायता राशी प्रदान करना 
ई-श्रम कार्ड का लाभ  60 वर्ष बाद 3000 रुपये तक का मासिक पेंशन 
ई-श्रम कार्ड हेल्पलाइन नंबर  14434
e Shram Card Download Link eshram.gov.in

e-Shram Card क्या हैं ?

e-Shram Card भारत सरकार के द्वारा असंगंठित छेत्र (Unorganized Sector) के श्रमिकों और मजदूरों के लिए बनाया गया एक राष्ट्रिय डेटाबेस (National Database of Unorganized Workers – NDUW) है। इसे श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour & Employment) द्वारा शुरू किया गया है। यह श्रमिक कार्ड उन सभी कामगारों के लिए है जो असंगंठित छेत्र में काम करते हैं, जैसे – मजदूरी, रेहड़ी-पटरी वाले, ड्राईवर, घरेलू कामगार, खेतिहर मजदुर, निर्माण कार्य से जुड़े लोग आदि।

e-Shram Card बनवाने के फायदे 

  • दुर्घटना में मृत्यु या अपंगता पर 2 लाख रुपये का बिमा।
  • आंशिक अपंगता पर 1 लाख रुपये की सहायता।
  • सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ।
  • भविष्य में पेंशन और आर्थिक सहायता। 

Shramik Card Kaise Check Karen : e Shram Card Download कैसे करें?

अब हमारे जितने भी ई श्रम कार्ड लाभुक है और वे अपना Shramik Card Kaise Check Karen यह प्रोसेस जानना चाहते है वे सभी आवेदक निचे दिए गए कुछ सरल स्टेप्स के माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते है:-

  • ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इनकी ऑफिसियल वेबसाइट eshram.gov.in पर जाये।E Shram Card PDF Download
  • इसके बाद होम-पेज पर ”Registration on eShram” वाले टैब पर क्लीक करें।
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर Self Registration का पेज खुलकर आ जाएगा।e Shram Card Download Kaise Kare
  • अब यहां पर आधार से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर दर्ज करें एवं कैप्चा को भर ले और Send OTP वाले बटन पर क्लीक करें।
  • इसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नम्बर पर भेजे गए OTP को सत्यापित करें।
  • अब आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जायेगा, यहां पर आप अपना रजिस्टर आधार नंबर दर्ज करें और OTP वाले बटन पर क्लीक कर दें।
  • इसके बाद प्राप्त OTP को बॉक्स में दर्ज करें और उसे वेरीफाई करें।
  • एक बार फिर से आपके सामने नया पेज ओपन होकर आ जाएगा, इसमें आपको दो विकल्प दिखाई देगा। ‘Download UAN Card‘ वाले विकल्प पर आपको क्लीक कर देना है।ई श्रम कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड
  • इसके बाद PDF फॉर्मेट में ई-श्रम कार्ड डाउनलोड हो जाएगा, जिसे आप आसानी से प्रिंट या डाउनलोड कर सकते है।

उपरोक्त ऊपर बताये गए इन प्रोसेस को फॉलो करके सभी उम्मीदवार काफी आसानी के साथ Shramik Card Kaise Check Karen इसे चेक व डाउनलोड कर सकते है। E Shram Card PDF Download करने का लिंक निचे इम्पोर्टेन्ट लिंक सेक्शन में दिया गया है।

e Shram Card PDF Download Links

Download E-Shram Card By UAN Click Here
Download e-Shram Card By Aadhar Number Click Here
Know Your UAN Number Click Here
Video Link  Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here

अन्य लेख यहां से पढ़ें


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top