SSC GD Constable Admit Card 2021 जारी | SSC GD Exam Date Released 

SSC GD Admit Card 2021,SSC GD Exam Date, एसएससी जीडी कांस्टेबल एडमिट कार्ड, SSC GD Bharti 2021, एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा SSC GD Constable Vacancy
Spread the love

SSC GD Admit Card 2021,SSC GD Exam Date Released:- एसएससी जीडी के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 17 जुलाई से 31 अगस्त 2021 तक भरवाए गए थे. एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए कुल 25,271 रिक्त पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित किया जा रहा हैं. एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती (SSC GD Constable Bharti 2021) के लिए परीक्षा की तिथि घोषित कर दिया गया हैं. एसएससी जीडी एडमिट कार्ड 2021 कैसे डाउनलोड करे. एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 16 नवंबर से 15 दिसंबर 2021 तक करवाया जायेगा. SSC GD Exam Date व SSC GD Constable Admit Card 2021 के लिए एसएससी की ओर से नोटिस जारी कर दिया गया हैं. SSC GD Constable Admit Card कैसे डाउनलोड किया जा सकता हैं, इस लेख में आपको बताया जायेगा. SSC GD Constable Vacancy Exam Will Be Conducted From 16th November to 15th December 2021.

Important News
Every Year a large number of vacancies are released by the Staff Selection Commission for the post of General Duty and This Year a total of 25,271 vacancies have been released for this post.
Very Big Announcement
SSC GD Admit Card जारी अपकी परीक्षा तारीख, पाली, समय और परीक्षा के शहर इत्यादि की जानकारी के लिए है|





  • Post Title:- SSC GD Admit Card 2021 | SSC GD Exam Date Released 
  • Post Update:- 13-10-2021 | 11:04 PM
  • Short Information:- The online application form for SSC GD were filled from 17 July to 31 August 2021. This exam is being conducted for a total of 25,271 vacancies for SSC GD Constable Recruitment Exam. The exam date has been declared for SSC GD Constable Recruitment 2021. How to Download SSC GD Admit Card 2021. The online examination for SSC GD Constable will be conducted from 16 November to 15 December 2021.

SSC GD Admit Card 2021 & Exam Date

SSC GD Exam Date एसएससी के तरफ से जारी कर दिया गया हैं. एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन सीबीटी (CBT) 16 नवंबर 2021 से शुरू होकर 15 दिसंबर 2021 तक चलेगा. इसमें अभ्यर्थियों के लिए SSC GD प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से लगभग 1 सप्ताह पूर्व एसएससी की अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जायेगा. एसएससी जीडी कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2021 अभ्यर्थियों को अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही डाउनलोड करना होगा. 



WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

SSC GD Exam Center पर क्या लेकर जाना होगा?

परीक्षा देने जाने के समय अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो और पहचान पत्र अपने साथ ले जाना बेहद जरुरी हैं, यह दस्तावेज अपने साथ न ले जाने पर अभ्यर्थी एसएससी जीडी का एग्जाम नही दे पाएंगे. इसके अलावा परीक्षार्थियों को मास्क पहनकर जाना जरुरी हैं. एसएससी जीडी परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा. एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से सम्बंधित अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपके SSC GD Admit Card 2021 पर देखने को मिल जाएगा.



What to Bring Along With SSC GD Admit Card 2021

Along with the admit card, you have to carry some documents for verification and it is mandatory. You can carry any one of the following documents which are as follows.


  • Aadhar Card
  • Voter ID Card
  • Pan Card
  • Birth Certificate
  • Bank Passbook
  • 10th Marks Sheet
  • 12th Marks Sheet
  • Ration Card
  • Current Photograph 

SSC GD Constable Admit Card 2021

Organization Name Staff Selection Commission (SSC)
Post Name General Duty (GD) Constable
Total Vacancy 25271
Application Date 17 July – 31 Aug 2021
Job Location All over India
Admit Card Date Release Soon
Admit Card Download Online
SSC Exam Date NA
Official Website ssc.nic.in

Details Mentioned in Your SSC GD Hall Ticket 2021

SSC GD Constable Admit Card पर क्या डिटेल्स फिल रहता इसे भी जान लिया जाये तो दोस्तों आपके एसएससी जीडी कांस्टेबल एडमिट कार्ड पर यह निम्नलिखित डिटेल्स फील रहता हैं, जो हर अभ्यर्थी के SSC GD Admit Card 2021 पर फिल होकर आएगा.



  • Candidate Name
  • Roll Number
  • Password
  • Date of Birth
  • Father’s Name
  • Mother’s Name
  • Address
  • Exam Date
  • Exam Time
  • Reporting Time
  • Center Name
  • Candidate Photo
  • Candidate Signature 
  • Important Instructions

Selection Process of SSC GD Bharti 2021

You will be recruited on this post only based on the selection process which is as follows:-

  • Computer Based Test (CBT)
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Physical Standard Test (PST)
  • Medical Examination (ME)




SSC GD Constable Exam Pattern 2021

विषय  प्रश्नों की संख्या  अधिकतम अंक 
सामान्य बुद्धिमत्ता (रीजनिंग) 25 25
सामान्य ज्ञान और जागरूकता  25 25
प्रारंभिक गणित  25 25
अंग्रेजी/हिंदी  25 25
कुल  100 100
  • कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन एग्जाम में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं, जो 100 अंक के होते हैं. यानि प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता हैं.
  • सभी प्रश्न वतुनिष्ट यानि की ऑब्जेक्टिव होते हैं.
  • प्रश्न पत्र चार भागों में बता हुआ होता हैं. जिसमे प्रत्येक पार्ट में 25-25 प्रश्न पूछे जाते हैं.
  • इसमें 0.25 अंक का नेगेटिव मार्किंग की जाएगी.
  • CBT Exam के लिए कुल 90 मिनट यानि 1 घंटा 30 मिनट का समय परीक्षार्थी को दिया जाता हैं.
  • एग्जाम हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित किया जायेगा.




How to Download SSC GD Constable Admit Card 2021

एसएससी जीडी कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2021 कैसे डाउनलोड करें. SSC GD Constable Admit Card 2021 Name Wise Kaise Download Kare. एसएससी जीडी कांस्टेबल एडमिट कार्ड अभ्यर्थी एसएससी की अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. SSC GD Admit Card 2021 कैसे डाउनलोड किया जा सकता हैं, इसका पूरा तरीका मैं आपको निचे बता दिया हु.


  • सबसे पहले आवेदक को एसएससी की अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना हैं.
  • इसके पश्चात् एसएससी जीडी एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
  • आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर की सहयता से अपना एसएससी जीडी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
  • इसके अलावा आप यहाँ पर अपने नाम और डेट ऑफ़ बर्थ और एग्जामिनेशन सेण्टर को सेलेक्ट कर अपना  Admit Card को डाउनलोड कर सकते हैं.
  • दोनों में से किसी एक तरीका में पूछे गए जानकारी को भरने के बाद कैपचा कोड को फिल करे उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपका एडमिट कार्ड खुलकर स्क्रीन पर आ जायेगा आप उसका प्रिंट आउट या सेव कर सकते हैं.




Important Link



SSC GD Admit Card (CR Region) Click Here
SSC GD Application Status Click Here
CBT Exam Date Notice Click Here
SSC MTS Admit Card Click Here
Official Website Click Here





Spread the love

3 thoughts on “SSC GD Constable Admit Card 2021 जारी | SSC GD Exam Date Released ”

  1. Pingback: RRC NCR Apprentice Recruitment 2021 | RRC NCR Apprentice Apply Online For 1664 Vacancies - INDIA JOB RESULT

  2. Pingback: NTA NEET Entrance Exam Result 2021 Released | NEET UG 2021 Result - INDIA JOB RESULT

  3. Pingback: SSC MTS Answer Key 2021 Download Now @ssc.nic.in - INDIA JOB RESULT

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top