SSC Stenographer Recruitment 2024 Apply Online : अगर आप सभी एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 का काफी दिनों से प्रतीक्षा कर रहे थे तो अब आपको बता दें इसके लिए अधिकारिक अधिसूचना विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है तथा आवेदन प्रक्रिया 26 जुलाई 2024 से शुरू कर दी गयी हैं। जितने भी इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी है जो इसके लिए आवेदन करना चाहते है वे सभी इस लेख में प्रस्तुत की गयी सभी जानकारी ध्यान से पढेंगे। SSC Stenographer Online Form 2024को भरने का डायरेक्ट लिंक इस पोस्ट के निचे महत्वपूर्ण लिंक छेत्र में दिया गया हैं।
Application Fee for SSC Stenographer Recruitment 2024
Category
Application Fee
Women/SC/ST/PwD/ESM Candidates
Rs.0/-
All Other Candidates
Rs. 100/-
Fee Can be paid only through online payment modes, namely BHIM UPI, Net Banking or By using Visa, Master Card, Mestro or Rupay Credit or Debit Card.
Age Limit for SSC Stenographer Online Form 2024
Age As On
01.08.2024
Stenographer Grade C
18 – 30 Years
Stenographer Grade D
18 – 27 Years
For Age Relaxation See Notification
Educational Qualification for SSC Stenographer Online Form 2024
एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा पास होना जरुरी हैं। (Candidates must have passed 12th standard or equivalent examination from a recognized Board or University.)
इसके अतिरिक्त स्टेनोग्राफी की जानकारी होना जरूरी हैं। (Only those candidates who have skills in stenography are eligible to apply)
SSC Stenographer Grade C & D Vacancy 2024 Details
Post Name
Total Post
Stenographer Grade C & D
2006
How to Apply Online for SSC Stenographer Vacancy 2024
जितने भी अभ्यर्थी व आवेदक एसएससी स्टेनोग्राफर बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, वैसे सभी अभ्यर्थी निचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं –
सबसे पहले एसएससी की अधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in को ओपन करें।
इसके बाद होम-पेज पर Login & Register के आप्शन पर क्लीक करें।
अगर आप पहली बार एसएससी की कोई फॉर्म भर रहे है तो Register Now के आप्शन पर क्लीक करें।
इसके बाद आपको One Time Registration (OTR) Form ओपन होकर आ जायेगा इसे फिल करें।
इसके बाद प्राप्त Registration Number & Password की मदद से पोर्टल में लॉग इन करें।
इसके बाद आपको SSC Stenographer Vacancy 2024 का विकल्प मिलेगा। उसके सामने Apply Online के विकल्प पर क्लीक करें।
इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होकर आ जायेगा। इसे ध्यानपूर्वक फिल करें।
अंत में, आपको फॉर्म सबमिट कर देना हैं और एप्लीकेशन फी का भुगतान ऑनलाइन कर देना हैं। जिसके बाद आपको अपनी फॉर्म की Hardcopy डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित रख लेने हैं।
उपरोक्त ऊपर बताये गए इन प्रोसेस को फॉलो करके SSC Stenographer Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसका अप्लाई करने का सीधा लिंक निचे दिया गया हैं।