Top 5 Ring Lights for Reels Video, Facebook Live, Streaming & Makeup – नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम आप सभी क्रिएटर के लिए Top 5 Ring Lights लेकर आ चुके है जिसकी मदद से आप अपनी विडियो में चार चाँद लगा पाएँगे। चाहे वह YouTube Video के लिए हो या Instagram Reels बनाने के लिए हो। अगर आप कोई भी प्लेटफ़ॉर्म पर विडियो क्रिएट करने के लिए कम बजट में अच्छे Ring Light की तलास में है तो इस लेख में हम आपको Ring Light Under 1000 रुपये के अन्दर लेकर आ चुके हैं, यह रिंग लाइट आपको 1 हजार रुपये से कम की भी हो सकती हैं और आपकी पूर्ति कितना कर पाएगा इन सभी की जानकारी इस आर्टिकल में मौजूद है साथ में उन सभी प्रोडक्ट की लिंक भी आपको मिल जाएगा।
Top 5 Ring Lights for Reels Video & YouTube Video Shoot
आप ये बात बहुत अच्छे से जानते होंगे की अगर Social Media का इस्तेमाल करके अपने कैरियर को बनाना चाहते है तो आप अपनी कैरियर को अच्छे तरीके से बना सकते हैं। अगर आपको भी Instagram पर Followers Increase करने है और आपको पता नही है की आप Instagram Follower कैसे बढ़ा सकते हैं इसके लिए हमने पहले ही एक दमदार आर्टिकल लिख दिया है जिसे पढ़ कर आप अपने Instagram Follower के साथ अपने YouTube Channel पर Subscriber भी बढ़ा सकते हैं, लिंक निचे दिया गया हैं।
Ring Light क्या होता हैं?
जब आप विडियो बनाना या Video Shoot करना सीखे रहे होते है, तो उस समय पर अआप्को बहुत बाते मालूम नही होती हैं की अच्छे विडियो कैसे बनाए या जिस जगह पर कम रौशनी है तो वहा पर रौशनी कैसे लाये। विडियो को क्वालिटी रूप में बनाने में व सिखने में हमें थोडा बहुत समय तो लग ही जाता हैं।
जहा पर लाइट कम पड़ती है तब आप वहा पर बल्ब का इस्तेमाल करते है और ऐसे में आप कुछ भी कर लीजिये एक बल्ब लगाने से आपका काम नही बनने वाला है फिर आपको Tubelight या और दुसरे बल्ब इस्तेमाल करने ही पड़ते है तब जाकर विडियो में थोड़ी Quality दिख पाती हैं।
मगर इसमें दिक्कत ये होते है बार-बार आपको उन सभी Light Setup करना पड़ता है, इन सभी झंझटो से बचने का एक ही तरीका है Ring Light ये भी एक प्रकार का ऐसा लाइट है जो आपके विडियो में चार चाँद डाल देता हैं।
इसका आकर यानी Ring Light का आकर गोल होता है जिसमे छोटे-छोटे LED Lights लगी रहती हैं, जिसकी रौशनी को आप अपने अनुसार कम या जायदा बढ़ा घटा सकते हैं। ये अलग-अलग Size में भी आपको मिलता हैं जैसे की 10 इंच या 18 इंच आप अपने जरुरत के हिसाब से इसे खरीद सकते हैं,इसकी भी जानकारी हमने निचे बताया हुआ हैं।
जो भी आप Ring Light लेते है उसे एक Tripod Stand पर लगाना होता हैं। जिसमे Ring Lights के बिच में आप अपने मोबाइल को Mobile Holder या यदि आप कैमरा का यूज़ करते है तो उसे आप लगाकर बहुत ही आसानी के साथ अपनी Quality Video Shoot कर सकते हैं। रिंग लाइट में से निकलने वाली रौशनी सीधा आपके चेहरे पर पड़ती है जिससे आपके विडियो में Quality बहुत ही अच्छी हो जाती है और आपका मुखड़ा भी गोड़ा हो जाता हैं।
Top 5 Ring Lights for Reels Video & YouTube Video Shoot
रिंग लाइट का इस्तेमाल आप Portrait या Landscape Mode में Video बनाने के लिए कर सकते है, वैसे तो विडियो में अच्छी लाइट्स के लिए Soft Box का इस्तेमाल किया जाता हैं, जिसकी कीमत लगभग 18-20 हजार रुपये तक की होती हैं और इन Sot Box को रखने के लिए जगह भी होना चाहिए होती हैं, अगर आपके रूम में जायदा जगह नही है तो आपको Ring Light सबसे बेस्ट आप्शन होता है क्यूंकि इसे समेट कर आप एक बैग में पैक कर सकते हैं।
आईये दोस्तों अब हम सब जानते है Best Ring Lights for Reels Video के बारे में अगर आप भी Ring Light Purchase करने के बारे में सोच रहे है तो हमने निचे आपके बजट के हिसाब से यानी Ring Lights Under 1000 रुपये के अन्दर हम लेकर आ चुके हैं।
1.DIGITEK (DRL 012)
यह काफी अच्छा ब्रांड है जिस पर आप भरोशा कर सकते हैं। ये एक ऐसे ब्रांड की Ring Light है जो lights, Tripod Stand Etc. इसी तरह के प्रोडक्ट बनाने के लिए ही जाना जाता हैं। आप में से जितने भी लोगो को Video Shooting Related Products के जरुरत पड़ती रहती होगी तो वो इसके बारे में अवश्य समझते होंगे ।
अगर आप इस रिंग लाइट की कीमत की बात किया जाए तो DIGITEK (DRL 012) Ring Light का प्राइस 1499 रुपए है लेकिन आप इसे अभी ऑफर में डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इसमें आपको 120 LED Lights मिल जाता हैं जिसमे आप लाइट 3 Modes में चालू कर सकते हैं (White, Warm & Yellow) इस रिंग लाइट को Live Streaming, Reels, Video, Selfie, Video Chat, Video Calling के लिए सबसे बेस्ट मना भी जाता हैं।
अगर आपको भी इनमे से किसी भी काम के लिए रिंग लाइट खरीदनी है तो आप इसे खरीद सकते है, इससे सस्ते में आपको Ring Light with Tripod Stand इससे कम कीमत में मिलना असम्भव हैं। इसे Power देने के लिए आप अपने Computer या Laptop के USB Port का इस्तेमाल भी कर सकते है मगर इसके लिए बेस्ट आप्शन Mobile Charger Adaptor ही माना जाता हैं।
इसमें एक Remote Controller भी मिलता है जिसका इस्तेमाल करके आप सभी Ring lights से निकलने वाली रौशनी को कण्ट्रोल कर सकते हैं, इसके साथ ही में 5 फीट का एक Tripod Stand भी आपको इसमें दिया जाता हैं जिस पर आप आसानी से 5KG तक का Load रख सकते हैं। लिंक निचे दिए गए Product Link पर क्लीक कर इसकी प्राइस को जाँच सकते हैं व खरीद सकते हैं।
2. Hemrex LED Ring Light 10 Inch
जब आप रील्स विडियो बनाना शुरू करते है तो उस समय आपके पास जायदा पैसे नही होते है इसलिए हमने इन्ही सब चीजो को देखते हुए इस रिंग लाइट को लाया हुआ हैं। उन लोगो के लिए ही ये Hemrex LED Ring Light है ये हामरे इस लिस्ट की सबसे सस्ती रिंग लाइट हैं। इससे पहले हमने जो Ring Light के बारे में बातया था। उनके साथ में आपको Tripod Stand भी मिल रहा था लेकिन इस रिंग लाइट में आपको स्टैंड नही मिल पायेगा।
अगर आपके पास पहले से कोई भी Tripod है तो आप उसका यहाँ पर इस्तेमाल कर सकते हैं। और अपनी विडियो को क्रिएट कर सकते हैं। इस प्रोडक्ट की लिंक निचे दिया गया हैं।
3. Osaka 10 Inch Ring Light With Tripod Stand
ये Osaka Company की तरफ से 10 इंच की रिंग लाइट है अगर आपको छोटी रिंग लाइट चाहिए तो आपके लिए ये बेहतर आप्शन है, क्यूंकि इसकी जो लाइट है वो बहुत ही बेहतरीन हैं। अगर आप 1499 रुपये से कम में कोई Ring Light with Stand खोज रहे है तो ये एक बढ़िया आप्शन हो जाता हैं आपके लिए। यह इसके Tripod Stand का साइज़ 9 Feet हैं, यदि आपको इतने बड़े साइज़ के स्टैंड की आवश्यकता है तो आप इसको छोटा भी कर सकते हैं।
ये 10 इंच की रिंग लाइट है जिसमे आपको 220 pcs LED Bulbs इस्तेमाल किया गया हैं , जिनके इस्तेमाल से आप बहुत ही बढ़िया तरीके से विडियो बना सकते हैं। अगर आपको Filter Add करना है तो उसके लिए Warm, Cold & White Filter भी दिए जाते है जिनका इस्तेमाल करके आप सभी YouTube Video, Facebook Live Streaming या Instagram Reels Shoot कर सकते हैं।
ये रिंग लाइट पर आपको Amazon पर भारी छुट के साथ मिल जाएगा क्यूंकि अभी Great Indian Festival Offer चल रहा है तो आप इसका फायदा उठा सकते हैं। इसमें आपको Free Delivery और 7 Days Replacement का आप्शन भी दिया जाता हैं। अगर आपको ये रिंग लाइट पसंद न आया तो इसे आप 7 दिनों के अन्दर इसे वापस भी कर सकते है और अपने पुरे पैसे सूत समेत वापस ले सकते हैं। इस प्रोडक्ट लिंक निचे दी गयी हैं, जहा से आप इसे खरीद व देख सकते हैं।
4. DIGITEK (DPRL 18) Professional Ring Light
अगर आप सबसे बढ़िया रिंग लाइट लेना चाहते है और थोडा अपने वॉलेट को Increase करते है तो यह आपके लिए सबसे बेस्ट रिंग लाइट में से होने वाला हैं क्यूंकि ये लाइट सभी लोगो के लिए अच्छा मना जाता है ये एक 18 Inch की रिंग लाइट है जिसमे तीनो Filters मिलते हैं जो आप लोगो के लिए काफी जरुरी हो सकते हैं।
काफी सारे लोगो को Facebook या Instagram Live पर जाने के लिए रिंग लाइट की जरुरत पड़ती है तो ऐसे में आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें आपको Brightness को आप अपने अनुसार कम या जायदा कर सकते हैं। Instagram Live के समय में लोगो के कॉमेंट्स भी पढने पड़ते है तो ऐसे में कम रौशनी की जरुरत होती है और इसमें Brightness कम भी की जा सकती है। रिंग लाइट जायदा समय तक चालु रहने से गर्म भी हो जाता हैं, इसके लिए Colling System भी दिया जाता है, जिससे अगर आप जायदा समय तक रिंग लाइट इस्तेमाल करते है तो यह गर्म होने से ख़राब नही होता हैं।
5. K V Electronics10 inch Professional LED Ring Light
यह Ring Lights आपको काफी कम पैसे में मिल जाता है और यह भी बेस्ट रिंग लाइट हैं। यह रिंग लाइट के साथ आपको Tripod Stand भी मिल जाता हैं और इसमें आप अपने मोबाइल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और आप चाहे तो इसके साथ कैमरा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यह ring light आपको 690 रुपये में मिल जाता हैं जो की बजट के हिसाब से बेस्ट हैं। इसकी लिंक निचे दिया गया हैं।
Read More Article
- Redmi Note 10S Review in Hindi: Redmi Note 10S (Frost White, 6GB RAM, 64GB Storage) – Super Amoled Display
- iPhone को सस्ते कीमत में कैसे खरीदे – Big Billion Day Sale
- Flipkart Me Product Return/Replace Kaise Kare (Step by Step) – फ्लिप्कार्ट आर्डर रीटर्न कैसे करे और रिफंड कैसे आएगा
- Redmi Note 11 Pro Plus 5g Review खरीदे सबसे कम कीमत में
- Instagram Follower Kaise Badhaye 2023 – सबसे बेहतरीन तरीका से Follower Increase करें
- Paytm se Mobile Recharge Kaise Kare | Paytm Se Recharge Kaise Kare in Hindi
- Airtel Free Recharge Offer: एयरटेल अपने ग्राहकों को दे रही है 84 दिन तक 2GB डाटा रोज और कालिंग मुफ्त
Conclusion
आज इस पोस्ट में हमने आपको Top 5 Ring Lights for Reels Video के बारे में बताया हुआ हैं। इसके अलावे हमने आप सभी यूजर को Ring Light Under 1000 रुपये के अन्दर में भी बताया हुआ हैं ताकि आप सभी अपनी बजट के हिसाब से इसका सिलेक्शन कर पाए। इनमे से सभी Top 5 Ring Lights for Reels Video & YouTube Video Shoot करने के लिए बेस्ट हैं, आप इनमे से जो आपकी पसंद की हो उसे खरीद सकते हैं साथ में हमने लिंक भी दे दिया हैं। आप इनमे से कौन सा रिंग लाइट खरीद रहे है उसकी जानकारी निचे कॉमेंट्स में जरुर दीजिए।
अगर आपको यह पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे और भी लोगो के साथ जरुर शेयर करें तथा इस पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई सवाल या सुझाव है तो उसे आप हमें कॉमेंट्स के माध्यम से बता सकते हैं। यहा तक पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद:
Important Link
Follow Facebook Page | Join E-Commerce Telegram Group |
Visit YouTube Channel | Home-Page |
आप अगर हमेशा कुछ न कुछ खरीदते रहते है और आपको ऑफर की जानकारी समय पर नही मिल पता है तो हमने इसके लिए टेलीग्राम चैनल को क्रिएट कर दिया हैं जहा पर India Job Result के टीम के द्वारा अच्छे-अच्छे प्रोडक्ट पर चल रहे ऑफर की जानकारी दिया जाता है साथ में उस प्रोडक्ट का भी लिंक दिया जाता हैं जिससे आप उस प्रोडक्ट को खरीद भी सकते हैं। अगर आप इच्छुक है तो इस टेलीग्राम चैनल को अवश्य ज्वाइन करें ताकि आपको ऑफर हमेसा मिलता रहे और अपनी पैसे भी आप सभी सेव कर सकें। निचे दिए गए लिंक की मदद से हमारे सभी साथी जो इस टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करना चाहते है वे ज्वाइन कर सकते हैं और इसका पूर्ण लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
अगला आर्टिकल अवश्य पढ़ें ऊपर लिंक मौजूद हैं.