Upendra Maharathi Shilp Craft Art Free Training 2022-23 | बिहार फ्री ट्रेनिंग और 3000 रुपये स्कॉलरशिप योजना 2022

बिहार फ्री ट्रेनिंग 3000 रुपये स्कॉलरशिप योजना 2022, Upendra Maharathi Shilp Craft Art Free Training 2022-23
Spread the love

Upendra Maharathi Shilp Craft Art Free Training 2022-23 :- इस योजना के तहत आप सभी छात्र व छात्रा को 6 माह की फ्री ट्रेनिंग और साथ में 3000 का स्कॉलरशिप भी दिया जाएगा। जितने भी आवेदक बिहार फ्री ट्रेनिंग 3000 रुपये स्कॉलरशिप योजना 2022 का लाभ प्राप्त करना चाहते है तथा इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़ें। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बिहार फ्री ट्रेनिंग और 3000 स्कॉलरशिप योजना 2022

यह योजना बिहार सरकार के द्वारा चलाई गयी हैं। इस योजना के मदद से जो भी छात्र-छात्रा अपने पढाई के साथ व पढाई के बाद कोई नया स्किल सीखना चाहते है तो आप सभी को बिहार फ्री ट्रेनिंग और 3000 रुपये स्कालरशिप योजना 2022 के तहत ट्रेनिंग के साथ ही साथ छात्रवृति भी प्रदान किया जाएगा। इसकी पूरी जानकारी आपको इसके अधिकारिक वेबसाइट और इस पोस्ट के माध्यम से मिल जाएगा। अत: इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े।

Upendra Maharathi Shilp Craft Art Free Training 2022-23

Name of the Article Upendra Maharathi Shilp Craft Art Free Training 2022-23
Article Category Scholarship/Gov Scheme
Course Name Free Training And Scholarship Scheme
Department Name Upendra Maharathi Shilp Anusandhan Sansthan 
Application mode Online and Offline
Apply Last Date 26/12/2022
Join Telegram  Click Here
Official Website umsas.org.in




Upendra Maharathi Shilp Craft Art Free Training 2022-23 क्या हैं?

Upendra Maharathi Shilp Craft Art Free Training 2022-23 – उपेन्द्र महारथी शिल्प शोध संसथान, पटना के द्वारा बिहार के बेरोजगारों के लिए 6 माह का नी:शुल्क शिल्प कला प्रशिक्षण चलाया जाता हैं। इस योजना के तहत सत्र 2022-23 के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया हैं।

बिहार फ्री ट्रेनिंग 3000 रुपये स्कॉलरशिप योजना 2022 के लिए आवेदन ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम से किया जा सकता हैं। इस प्रशिक्षण के माध्यम से 17 शिल्पों में 6 माह का नी:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा साथ ही हर महीले 3000 रुपये की छात्रवृति भी दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुरे बिहार से छात्र व छात्राएं भाग ले सकते हैं और इस योजना हेतु आवेदन कर सकते हैं।



इस योजना का मुख्य उदेश्य 

भारतीय संस्कृति की कला और शिल्प के मध्यम से जागरूकता पैदा करना, छात्र संस्कृतियों और समय में कलाकृतियों और छवियों को महत्व देना और उनकी सराहना करना सीखेंगे। डिजाईन, कला और शिल्प में अनुभव उन्हें अपने और दुसरे के काम पर गंभीर रूप से प्रतिबिंबित करने में सक्षम बनाता हैं।

वे बुद्धिमानी और रचनात्मक रूप से काम करते हुए डिजाइनरों और कलाकारों की तरह अभिनय करना और सोचना सीखेंगे। वे कला के माध्यम से विरासत के संरक्षण के बारे में भी जानेंगे। लाखो साल पहले रहने वाले लोगों के बारे में अब हमारे पास बहुत साड़ी जानकारी पूरी तरह से कला और शिल्प से आई हैं।

बिहार फ्री ट्रेनिंग 3000 रुपये स्कॉलरशिप योजना 2022 से क्या लाभ होगा?

  1. प्रतिमाह 1000 रुपये की छात्रवृति 
  2. पटना नगर निगम छेत्र से बाहर के 110 महिला प्रशिक्षणार्थियों को छात्रावास आवंटित होने की स्थिति में भोजन एवं अल्पाहार हेतु प्रति-माह 1500 रूपए की राशी अलग से दी जाएगी।
  3. पटना नगर निगम छेत्र से बाहर के पुरुष प्रशिक्षणार्थियों को आवासीय एवं भोजन आदि हेतु प्रतिमाह 2000 रूपए की राशी प्रदान की जाएगी।
  4. नी:शुल्क प्रशिक्षण एवं निशुल्क प्रशिक्षण सामग्री भी दिया जाएगा।




Upendra Maharathi Shilp Craft Art Free Training 2022-23 के लिए पात्रता क्या हैं?

  • आवेदक/आवेदिका की शैक्षणिक योग्यता सप्तम वर्ग उतीर्ण होना चाहिए।
  • उम्र-आवेदक/आवेदिका की आयु सीमा 16 से 40 वर्ष के बीचे में होना चाहिए।
  • आयु सीमा का निर्धारण दिनांक 31.12.2022 के आधार पर किया जाएगा।
  • संस्थान में पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त आवेदक/आवेदिका का चयन नही किया जाना हैं।




बिहार फ्री ट्रेनिंग 3000 रुपये स्कॉलरशिप योजना 2022 के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

  • आवेदक आवेदिका का नाम 
  • पिता/पति का नाम 
  • स्थायी निवास पता 
  • पत्राचार का पता 
  • शैक्षणिक योग्यता 
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र 
  • शिल्प का नाम जिसमें प्रशिक्षण पाना चाहते हैं।
  • जाती प्रमाण पत्र 
  • बैंक का नाम एवं खाता संख्या 
  • अन्य योग्यता 

नोट: बैंक पासबुक एवं अन्य सभी प्रमाण पत्र की छाया प्रति के साथ आवेदक/आवेदिका अपना ऑफलाइन आवेदन पत्र दिनांक 26.12.2022 को अपराहन 05:00 बजे तक उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संसथान, पटना-13 के कार्यालय में हाथो-हाथ, डाक अथवा Email:- uminstitute@gmail.com पर उपलब्ध कराएँगे।



Upendra Maharathi Shilp Craft Art Free Training 2022-23 की चयन प्रक्रिया 

प्रशिक्षणार्थियों ला चयन व्यवहारिक/योग्यता प्रमाण-पत्र की जाँच के आधार पर किया जाएगा। दिनांक 29.12.2022 को पूर्वाहन 10:30 बजे से संसथान के सम्बंधित शाखाओं में आवेदक/आवेदिकाओं का व्यवहारिक एवं साक्षात्कार परीक्षा ली जाएगी। जिसमे सभी प्रमाण पत्र का मूल प्रति के साथ उपस्थित होना अनिवार्य हैं।

बिहार फ्री ट्रेनिंग 3000 रुपये स्कॉलरशिप योजना 2022 के नीयम एवं शर्ते 

  • आवेदक/आवेदिका अपने आवेदन पत्र पर एक पासपोर्ट साइज़ फोटो अवश्य चिपकाए।
  • चयनित प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण सत्र 1 जनवरी 2023 से प्रारंभ होगा।
  • आवेदक/आवेदिका को बिहार के निवासी होने का कोई प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा। 




बिहार फ्री ट्रेनिंग 3000 रुपये स्कॉलरशिप योजना 2022 महत्वपूर्ण जानकारी 

Important Dates

  • Apply Online Start Date – Already Started
  • Apply Online Last Date – 26/12/2022
  • Exam Date – 29/12/2022

Application Fee

  • There is No Any Application Fee.

Age Limit

  • Minimum Age Limit – 16 Years
  • Maximum Age Limit – 40 Years




Important Links

Online Form Click Here
Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Follow Facebook Page Click Here

Read Also


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top