जैसा की आप जानते ही होंगे की सभी बैंक अपने ग्राहकों को एटीएम कार्ड की सुविधा प्रदान करता हैं। जिसकी मदद से आप किसी भी बैंक के एटीएम से अपने जरुरत के हिसाब से पैसे की निकासी कर सकते हैं।
यदि आपने भी बैंक साखा से अपने एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई किया हुआ हैं और महीने भर से जायदा हो गया हैं, और आपका ATM Card अभी तक आपको नही मिल पाया हैं।
इस आर्टिकल में मैं आप सभी को इसी के बारे में बताने जा रहा हु की आपका एटीएम कार्ड अभी कहा तक पंहुचा है और यह आपको कब तक रिसीव होगा इसकी जानकारी पुरे विस्तार से इस पोस्ट में बताया गया हैं।
जिसे आप फॉलो करके अपने एटीएम कार्ड स्टेटस कैसे देखें इसका पता लगा पाएंगे। यहाँ से आप Speed Post Number यानी Tracking Number की आवश्यकता पड़ेगी।
– इसके बाद आपको किसी एक ब्राउज़र को ओपन कर लेना हैं।
अब आपको गूगल में सर्च करना हैं, indiapost.gov.in लिखकर सर्च करेंगे।
– इसका डायरेक्ट लिंक इस पोस्ट के निचे दिया गया हैं।
– यहाँ पर Consignment के विकल्प पर Tik करना हैं।
– इसके बाद निचे एक बॉक्स दिखाई दे रहा है। – इस बॉक्स में Enter Consignment Number डालना है यानी अपनी Speed Post Number को इसमें पेस्ट कर देना हैं।
– इतना करने के बाद आपको अंत में Track Now के विकल्प पर क्लीक कर देना हैं।
– इसके बाद निचे दिए गए इमेज में कुछ इस प्रकार से आपका स्टेटस दिख जायेगा। – जिसे आप देख कर अपने एटीएम कार्ड को ट्रैक कर सकते हैं।