शुतुरमुर्ग दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला पक्षी हैं. आज के इस वेब स्टोरी में जानेंगे सबसे तेज दौड़ने वाले शुतुरमुर्ग के बारे में.
शुह्तुर्मुर्ग एक छलांग में 3 से 5 मीटर की दुरी तय कर सकता हैं.
शुतुरमुर्ग एक घंटे में औशतन 75 किलोमीटर की दुरी पार करता हैं.
शुतुरमुर्ग का वजन 100 से 150 किलो तक हो सकता हैं.
शुतुरमुर्ग के पैर में दो पंजा होता हैं.
दुनिया का सबसे बड़ा अंडा शुतुरमुर्ग का ही होता हैं.