Agnipath Agnivir Scheme Protests: अग्निपथ योजना के तहत देश के युवा वास्तविक मायनो में अग्निपथ पर चलते हुए देश की शासन व कानून व्यवस्था को खुली ललकार देते हुए हुनकर भर रहे हैं, जिसका विन्ध्वस्क परिणाम बिहार राज्य में देखने को मिल रहा हैं। बिहार सरकार के द्वारा लगातार युवाओं द्वारा की जा रही इन हिंसात्मक कार्यवाहियों को रोकने के लिए जवाबी कार्यवाही करते हुए 12 जिलों में, 22 एप्स व इंटरनेट सेवाओं को बैन करने का ऐलान कर दिया गया हैं जिसकी पूरी जानकारी आपको आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे।
Agnipath Agnivir Scheme Protests
बिहार राज्य समेत देश के सबही राज्यों में, अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं के द्वारा हिंसक प्रदर्शन किये जा रहे हैं इसी क्रम में, बिहार में युवाओं के द्वारा किये जा रहे हिंसक वारदातों की समस्या से निपटने के लिए बिहार सरकार ने, Agnipath Agnivir Scheme Protests के तहत अधिसूचना को जारी किया हैं।
Agnipath Agnivir Scheme Protests के तहत हो रही हिंसात्मक वारदातों पर त्वरित जवाबी कार्यवाही करने के लिए बिहार सरकार के द्वारा उठाये गए सभी फैसलों का बिंदु दर बिंदु विशेश्लेशन करते हुए पूरी जानकारी हम आपको इस लेख में बता रहे हैं।
Agnipath Agnivir Scheme Protests: बिहार के इन 12 जिलों में इंटरनेट बंद, फेसबुक व व्हाट्सएप्प समेत 22 एप्प्स पर 3 दिन तक मेसेज – विडियो सब कुछ बैन
बिहार में लगातार बेकाबू हो रहे युवाओं के आक्रोश पर शांतिपूर्ण जवाबी कार्यवाही करते हुए बिहार के नितीश कुमार सरकार ने उठाया बड़ा कदम जो की इस प्रकार से हैं –
17 जून से लेकर 19 जून तक इन जिलों में इंटरनेट सेवाए बैन
- Agnipath Agnivir Scheme Protests को लेकर बिहार के गृह विभाग (स्पेशल ब्रांच) को इस अकल्पनीय स्थिति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा खुली जवाबी कार्यवाही की मिली हरी झंडी
- मुख्यमंत्री से हरी झंडी पाने के बाद गृह विभाग (स्पेशल ब्रांच) ने स्थति से निपटने हेतु बिहार के कुल 12 जिलों में, इंटरनेट सेवाओं को पूर्णत बैन करने के लिए अधिसूचना जारी कर दिया हैं।
- आपको बता दें की इस अधिसूचना के मुताबिक बिहार के 12 जिलो में 17 जून से लेकर 19 जून 2022 तक इंटरनेट सेवाओ पर पूर्ण रूप से बैन लगा दिया गया है।
- बिहार के इन 12 जिलों में बैन हुई इंटरनेट सेवा – कैमूर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, बक्सर, पश्चमी चंपारण, नवादा, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, और सारण जिले में इंटरनेट सेवाओं को तात्कालीन प्रभाव से बैन कर दिया गया हैं।
Facebook & Whatsapp पर नही भेज पाएंगे मैसेज व विडियो
- Agnipath Agnivir Scheme Protests पर जवाबी कार्यवाही करते हुए DGP (Law and Order) बिहार द्वारा राज्य के उपरोक्त 12 जिलों में फेसबुक, व्हाट्सएप समेत कुल 22 एप्पस को बैन कर दिया गया हैं। जिसकी वजह से अब इन प्लेटफार्म पर भड़काऊ व हिंसाजनक संदेसो व विडियो का आदान प्रदान नही किया जा सकेगा।
- तात्कालीन प्रभाव से बिहार राज्य में, भारतीय धारा, 1885 की धारा 5 को तात्कालीन प्रभाव से लागू कर दिया गया हैं।
- Agnipath Agnivir Scheme Protests पर पूर्णत: काबू पाने के लिए भारतीय धारा अधिनियम, 1885 की धारा 5 के तहत राज्य में कानून व लोक व्यवस्था बनाये रखने के लिए श्री. चैतन्य प्रसाद, Additional Chief Secretary Home Department, Govt of Bihar को स्वतंत्र रूप से कार्य करने का अधिकार दे दिया गया हैं।
- जवाबी कार्यवाही के फलस्वरूप बिहार के उपरोक्त 12 जिलो में 17 जून से लेकर 19 जून 2022 तक कुल 22 Apps पर मैसेज व विडियो नही भेजा जा सकता हैं।
22 Apps कौन-कौन हैं?
Agnipath Agnivir Scheme Protests को नियंत्रित करने के लिए भारतीय धारा अधिनियम 1885 की धारा 5 के तहत इन 22 Apps को तात्कालीन रूप से बैन कर दिया गया हैं।
Facebook, Twitter, Whatsapp, QQ, We Chat, Qzone, Tubir, Google+, Baidu, Skype, Viber, Line, SnapcBShat, Pinterest, Telegram, Reddit Snaptish, YouTube, Vinc, Xanga, Buaanet, Flicker and Other Social Networking Site meant for Messaging etc. |
सरकारी इंटरनेट सेवाए रहेगी बहार
- Agnipath Agnivir Scheme Protests 2022 के तहत इंटरनेट बैन करने के फैसले के दौरान बिहार सरकार के द्वारा सरकारीयो के सफल संपादन हेतु सरकारी इंटरनेट सेवाओं बिना किसी समस्या से बहाल रहेगी जैसे की –
- BSWAN (Bihar State Wide Area Network), NICNET, NKN (National Knowledge Network), Bihar SecLAN, G-SWAN, Railway and Other Government Services etc.
जन हित, युवा हित और राष्ट्र हित में इंडिया जॉब रिजल्ट का निवेदन
हम अपने उन सभी युवाओं से विनम्र अनुरोध करते है की आप सभी प्रदर्शन करे, धरना करें अपने अधिकार के लिए आवाज उठाये लेकिन हिंसात्मक तरीके से प्रदर्शन न करें, हिंसात्मक कार्यवाही न करें, सरकारी सम्पति को नुकसान न पहुचाये क्यूंकि इन्ही सरकारी सम्पतियो के भरोसे आप सभी प्रतिष्ठित युवा गन कोई अन्य प्रतियोगी परीक्षा देने जाने के लिए इनका प्रयोग करेंगे। आज की आग-जनि व हिंसात्मक वारदातों का परिणाम उस दिन आपको देखने को मिल सकता हैं, हम आपके साथ है पूरा देश का युवा एक हैं लेकिन हिंसात्मक प्रदर्शन न करें संतिवार्ता लाए। धन्यवाद:
- Agnipath Yojana Registration 2022 – अग्निपथ योजना से सम्बंधित सभी जानकारी व आवेदन प्रक्रिया
- India Post Office GDS Result 2022 State Wise – Gramin Dak Sevak Merit List 2022
- Join Telegram Group