Airtel 5g Unlimited Data Kaise Activate Kare : भारतीय एयरटेल कंपनी की ओर से इसके Subscribers को अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा बिलकुल फ्री में दिया जा रहा हैं। काफी सारे यूजर्स इसका लाभ उठा भी रहे हैं। आइये जानते है की इसका फायदा उठाने के लिए आपको क्या करना होगा। इस लेख के माध्यम से हम आपको पुरे विस्तार से Airtel 5G Unlimited Data Kaise Use Kare इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
आपको यह भी बता दें, एयरटेल के अलावा JIO भी अपनी यूजर को फ्री 5g इंटरनेट डाटा प्रदान कर रहा है, इसे एक्टिवेट कैसे किया जा सकता हैं, इसे अलग से एक लेख में हम आपको बता देंगे। क्यूंकि इस लेख के माध्यम से हम सभी Airtel 5G Unlimited Data Plan Kaise Active Kare इसके बारे में बता रहे हैं।
Airtel 5G Unlimited Data Kaise Use Kare
Truely Unlimited Airtel 5G Plan को इनेबल करने की कुछ शर्ते भी हैं। सबसे पहले तो आपके पास 5G Connectivity Support करने वाला Smart Phone होना जरुरी हैं। आप Airtel Thanks Mobile Application की मदद से इसे चेक कर सकते है की आपके स्मार्टफोन में 5G चलेगा या नहीं। इसके अलावा एयरटेल की 5G Connectivity पहले चुनिंदा शहरों में मिल रही थी। लेकिन अब इसे हर जगह पर इनस्टॉल कर दिया गया हैं।
कम से कम इतने से रिचार्ज होने पर मिलेगा Truely Unlimited Airtel 5G Data का फायदा
Airtel 5G Unlimited Data Kaise Use Kare इसको एक्टिवेट करने से पूर्व आपको अपने एयरटेल सिम पर रिचार्ज करना होगा तभी इसका लाभ आप सभी को मिल सकेगा।
एयरटेल ने फ्री अनलिमिटेड 5G डाटा देने के लिए एक शर्त रही हैं की सब्सक्राइबर्स के नंबर पर कम से कम 549 रुपये कीमत वाला एक्टिव प्रीपेड या पोस्टपेड प्लान जरुर होना चाहिए।
हालाकिं, अगर आपने 455 रुपये या 1799 रूपए कीमत वाले प्लान्स से रिचार्ज करवाया है तो आपको एयरटेल की तरफ से Truely Unlimited Airtel 5G Data का लाभ नही मिल पाएगा।
वही, कंपनी के सभी पोस्टपेड प्लान्स की कीमत 249 रुपये से जायदा हैं, यानी की हर पोस्टपेड प्लान के साथ आप ऑफर के लिए Eligible होंगे।
यह भी पढ़ें: VKSU Part 1 Result 2022-25 Download Link – B.A, B.Sc & B.Com | VKSU UG Part 1 Result 2023
Airtel 5g Unlimited Data Kaise Activate Kare
आइये अब पुरे विस्तार से जानते है, कैसे आप Airtel 5g Unlimited Data Activate कर सकेंगे –
स्टेप 1. सबसे पहले आपको Google Play Store को Open करना हैं।
स्टेप 2. इसके बाद आपको सर्च आइकॉन पर क्लीक करना है, और Airtel Thanks App लिखकर सर्च करना हैं।
स्टेप 3. अब आपको ”Airtel Thanks App” को अपने मोबाइल फोन में Install करना है, फिर Open पर क्लीक करना हैं।
स्टेप 4. अब आपको Airtel Thanks App में अपनी ”Mobile Number” दर्ज कर वेरीफाई करना हैं।
स्टेप 5. इसके बाद आपके सामने एयरटेल थैंक्स ऐप का होम-पेज आ जाएगा। यहाँ पर पेज को निचे स्क्रोल करें।
स्टेप 6. यहाँ आपको ”Airtel Plus Claim Unlimited 5G Data” का आप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लीक करें।
स्टेप 7. अब यहाँ पर इसकी कुछ शर्ते दी गयी है, उसे जरुर पढ़ें। Airtel 5G Unlimited Data Active करने के लिए आपको एक भी रूपये का शुल्क नही लगेगा।
स्टेप 8. इसके बाद इस पेज को निचे की ओर स्क्रोल करें और ‘CLAIM NOW’ वाले विकल्प पर क्लीक करना हैं।
स्टेप 9. अब आप देखेंगे की आपका Request Successful हो चूका हैं। यानी आपके एयरटेल सिम पर Unlimited 5G Data Activate हो चूका हैं।
उपरोक्त इन प्रोसेस को फॉलो करते हुए Airtel के Subscribers, Airtel 5g Unlimited Data Kaise Activate Kare इसे एक्टिवेट कर सकेंगे। इसके ऊपर हमने अपने YouTube Channel ”Tech All Smart” पर एक विडियो बनाया हुआ है, जिसे निचे आप देख सकते हैं।
Airtel 5G Unlimited Data Plan Kaise Active Kare: Video
निष्कर्ष
इस लेख के माध्यम से हमने आपको Airtel 5g Unlimited Data Kaise Activate Kare इसके बारे में सभी जानकारी विस्तार से बताया हुआ हैं।
उम्मीद करता हु की यह लेख आपको पसंद आया होगा तो इसे और भी लोगो के साथ जरुर शेयर करें और अपनी प्रतिक्रिया निचे कॉमेंट्स में बता सकते हैं।
हमारे द्वारा दिए गए सभी सूचना प्राप्त करने व हमसे जुड़ने के लिए निचे लिंक से जुड़े |
|
Other Sarkari Scheme | Click Here |
Join WhatsApp Channel | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |
अगर आप सभी नयी सरकारी नौकरी/सरकारी योजना/एडमिट कार्ड/सरकारी रिजल्ट आदि से जुडी अपडेट समय पर पाना चाहते है, इसके लिए आप सभी हमारे टेलीग्राम चैनल को अवश्य ज्वाइन करें। |