Bihar Board 10th Result- बिहार बोर्ड टॉपरस के वेरिफिकेशन और अन्य औपचारिकताये तेजी से पूरी करने मे जूता हुआ है | ऐसे मे मन जा रहा है की मेट्रिक के परीक्षा का परिणाम पाच अप्रैल तक बोर्ड द्वारा घोषित किये जा सकते है | Bihar Board 10th Result Date Out
पटना: बिहार बर्ड ने 10वी के रिजल्ट जारी करने की तैयारी और सभी प्रक्रियाए लगभग पूरी कर ली है | सूत्रों के अनुसार मेट्रिक परीक्षा का रिजल्ट 05 अप्रैल को घोषित किया जा सकता है | रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले बोर्ड ने मुल्यांकन, अंक फीड का कार्य पूरा कर लिया गया है | जबकि टॉप 30 टोपेर्स वेरिफिकेशन का कार्य कर रही है, इसके लिए राज्य भर के टोपेर्स बोर्ड ऑफिस बुलाये गये है |
ये वे छात्र है जिन्होंने परीक्षा मे 80-90% से अधिक अंक हासिल किया है | बोर्ड के अनुसार तमाम तरह की औपचारिकतायो को पूरा किया जा रहा है | जन ये काम भी हो जायेगा तो एक दिन पहले सुव्हित कर रिजल्ट यानि परिणाम जारी कर दिया जायेगा | Bihar Board 10th Result Date Outबिहार बोर्ड की 10वी की परीक्षा 17 से 24 फरवरी के बिच आयोजित की गयी थी | हलाकि सोशल साइंस का पेपर लिक होने के चलते सोशल साइंस की परीक्षा कैंसिल होकर दोबारा 8 मार्च को आयोजित किया गया | पिछले साल 10वी बोर्ड परीक्षा के नतीजे 26 मई 2020 को जारी किये गये थे | बिहार बोर्ड के अनुसार पिछले सैक्षनिक सत्र 2020-21 मे 10वी की बोर्ड परीक्षा मे 80.59 फीसदी छात्र उतीर्ण हुए थे | इस बार पिछले वर्ष की तुलना मे अधिकतर छात्रों का रिजल्ट आच्छा आने की उमीद जताई जा रही है |
बोर्ड द्वारा मेट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद रिजल्ट ऐसे चेक कर सकते है ?
मेट्रिक परीक्षा परिणाम BSEB की अधिकारिक वेबसाइट biharboardonine.gov.in पर जारी किया जायेगा | आप सभी मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट से भी देख सकते है या फिर आप अपनी वेबसाइट INDIAJOBRESULT.IN पर भी आकर चेक कर सकते है |
आप सभी बहुत जल्द ही अपनी रिजल्ट INDIA JOB RSULT वेबसाइट पर आकर देख पाएंगे | मैट्रिक परीक्षा रिजल्ट से सम्बंधित जानकारी पते रहने के लिए आप यह वेबसाइट विजिट करते रहिये ताकि आपको सही खबर का पता चल पाए | धन्यवाद :
इंटर रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक पर क्लीक कर के देख सकते है – CLICK HERE
आप इसे भी पढ़ सकते है – डेबिट कार्ड के 2 फीचर जिन्हें 99% लोग नही जानते है
रिजल्ट