बिहार बोर्ड 10वी का सामाजिक विज्ञानं का पेपर रद्द , जाने पूरी जानकारी  

asian 1870022 1920
Spread the love

बिहार बोर्ड मैट्रिक का परीक्षा अभी चल रहा है उसी बिच कल का पेपर यानि सामाजिक विज्ञानं का प्रश्न पत्र लिक हो गया और यह प्रश्नपत्र 7 बजे सुबह मे ही जारी हो गया और परीक्षा का समय सुबह 9:45AM बजे से था जबकि इन्ही सब कारणों से बोर्ड ने अब परीक्षा हाल मे 10 मिनट पूर्व {9:35AM} प्रवेश करने की इजाजत दिया हुआ है और जो छात्र इन समय के अन्दर परीक्षा हॉल मे प्रवेश नही करते है तो उन्हें इस टाइम के अतिरिक्त आने पर प्रवेश नही दिया जायेगा इसलिए जिस भी छात्र का परीक्षा है वह समय के अन्दर अपने परीक्षा हाल मे प्रवेश कर ले |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

students 250164 1920 1

चलिए अब हमलोग जान लेते है की कैसे यह प्रश्नपत्र लिक हुआ इन सब कारणों को और किस पाली का परीक्षा रद्द हुआ है |

NOTE: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मेट्रिक परीक्षा सामाजिक विज्ञानं का परीक्षा शुक्रवार को था और शुक्रवार के दिन प्रश्नपत्र सुबह मे ही जारी हो गया इस कारन से प्रथम पाली का परीक्षा को रद कर दिया गया है, और यह परीक्षा अब 8 मार्च को होंगी |

अब हमलोग जानेंगे की यह प्रश्न पत्र कैसे लिक हुआ ?

जैसे हम आपको बता चुके है की यह प्रश्न पत्र शुक्रवार के दिन आउट हो गया था , जिसकी बोर्ड द्वारा जाच कराइ गयी तो मामला सही पाया गया | प्रश्न पत्र जमुई जिले के झाझा मे स्टेट बैंक की ब्रांच से आउट किया गया | इस मामले मे बोर्ड अध्यक्ष के निर्देश पर तिन बैंककर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है |

प्रश्न पत्र लिक होने के बाद बोर्ड द्वारा कार्यवाही ?

सुबह प्रश्न पत्र जैसे ही आउट होने की सुचना बोर्ड को मिली , बोर्ड ने तत्काल जमुई के जिलाधिकारी ऐवम पुलिस अधीक्षक को जाच करने का निर्देश दिया | जाच मे पाया गया की बैंक मे काम करने वाले लोगो की मिलीभगत है |

शुक्रवार के सुबह परीक्षा सुरु होने से पहले ही एसबीआई से प्रश्न पत्र निकालकर और उसका फोटो खीच कर उसे whatsaap पर भेजा गया है | viral प्रश्न पत्र का क्रमांक 111-0470581 है | जिन लोगो ने इस प्रश्न पत्र को लिक किया है उनपर मुकदमा दर्ज कर जाच शुरु कर दी गयी है |

प्रथम पाली की परीक्षा मे 8,46,504 परीक्षाथीं सामिल हुए थे | प्रथम पाली का सामाजिक विज्ञानं का परीक्षा रद्द कर अब इस विषय की परीक्षा बोर्ड द्वारा 8 मार्च को ली जायगी ऐसा बोर्ड द्वारा सुचना दिया गया है |

आशा करूँगा की आपको इस चीज से सम्बंधित हर समस्या ख़तम हो गया होगा, यदि आपको कोई CONFUSION अभी भी है तो आप कॉमेंट्स करके जरुर बताइए, और यह लेख आपको कैसा लगा इसका फीडबैक जरुर दीजियेगा | धन्यबाद

 


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top