Bihar Board 2nd Matric Dummy Admit Card 2023 Download Link Active – बिहार बोर्ड 10वीं डमी एडमिट कार्ड 2023

BSEB 10th Dummy Admit Card 2023, Bihar Board 2nd Matric Dummy Admit Card 2023 Download Link, बिहार बोर्ड द्वितीय मैट्रिक डमी एडमिट कार्ड, बिहार बोर्ड 10वीं
Spread the love

Bihar Board 2nd Matric Dummy Admit Card 2023 Download Link Active – Bihar School Examination Board (BSEB) Has released the Matric Dummy Admit Card for Annual Exam 2023. Those students who are studying in Matric Class and they are going to appear in the Bihar Board 10th Exam 2023 then they can download the BSEB 10th Dummy Admit Card 2023. Bihar Board 2nd 10th Dummy Admit Card 2023.
अगर आप सभी छात्र व छात्रा 2023 में बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में सम्मलित होने वाले हैं, तो आप सभी के लिए फिर से दोबारा डमी प्रवेश पत्र को जारी किया गया हैं। आप सभी छात्र जल्द से अपनी बिहार बोर्ड द्वितीय 10वीं डमी एडमिट कार्ड 2023 को डाउनलोड करें। इसकी डायरेक्ट लिंक व इससे जुडी सभी जानकारी हेतु इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar Board 2nd 10th Dummy Admit Card 2023 Download

Name of the Article Bihar Board 2nd Matric Dummy Admit Card 2023 Download Link
Article Category Admit Card/BSEB Board
School  Bihar School Examination Board (BSEB)
Exam Year 2023
Correction Date 18.11.2022
Dummy Admit Card Status Available Now!
Admit Card Download Mode Online or Offline
Join Telegram Group Click Here
Official Website biharboardonline.bihar.gov.in/




बिहार बोर्ड द्वितीय 10वीं डमी एडमिट कार्ड 2023

बिहार बोर्ड इंटर एग्जाम 2023 के लिए डमी एडमिट कार्ड को भी जारी कर दिया गया हैं, ऐसे विद्यार्थी जो अभी तक अपने बिहार बोर्ड द्वितीय मैट्रिक डमी एडमिट कार्ड 2023 के लिए डाउनलोड नही किये हैं, वैसे विद्यार्थी बिहार बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट से अपनी डमी प्रवेश पत्र को जरुर डाउनलोड करें। जिन अभ्यर्थियों को अपने डमी एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार की त्रुटी नजर आये तो ऐसे में आप अपने स्कूल के माध्यम से सुधार करवा सकते हैं।

इसके अलावा Bihar Board 10th Dummy Admit Card 2023 इसलिए जारी किया जाता हैं ताकि अगर किसी विद्यार्थी का नाम, पिता का नाम, माता का नाम या अन्य जानकारी गलत हो तो उन गलतियों को ठीक किया जा सकें इसलिए इस डमी एडमिट कार्ड को जारी किया जाता हैं और इसलिए आप सभी छात्रों को इसे डाउनलोड करना जरुरी हैं, इसका डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया हैं।

What is BSEB 10th Dummy Admit Card 2023?

बिहार बोर्ड के द्वारा डमी प्रवेश पत्र को फाइनल एडमिट कार्ड आने से पहले जारी किया जाता हैं। इस एडमिट कार्ड पर छात्रों का रोल नंबर और परीक्षा की तिथि अंकित नही होती हैं। इसके अलवा बाकी सभी चीज छात्रों से जुडी वह इस डमी एडमिट कार्ड पर छापी गयी रहती हैं। अगर किसी विद्यार्थी के इस डमी एडमिट कार्ड में उसके नाम या माता-पिता के नाम, लिंग, कोटि आदि में किसी भी प्रकार की गलती होती है तो छात्र उसे सुधार करवा सकते हैं।

सुधार करवाने के लिए आपको अपने स्कूल या कॉलेज में जाकर उस त्रुटी को ठीक करवाना होगा इसलिए प्रतेक विद्यार्थी को अपना बिहार बोर्ड द्वितीय 10वीं डमी एडमिट कार्ड 2023 को डाउनलोड कर चेक कर लेना चाहिए। अगर आप सभी अभी इस गलती को सुधार नही करवाते हैं, तो बाद में आप सभी इसमें सुधार नही कर पाएँगे। इसके बाद आप सभी का फाइनल एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।



Important Dates

Dummy Admit Card 06.11.2022
1st Dummy Admit Card Correction Last Date 06.11.2022 to 18.11.2022
2nd Dummy Admit Card Correction Last Date 25.11.2022 to 01.12.2022




How to Download Bihar Board 2nd Matric Dummy Admit Card 2023

अब जितने भी छात्र अपनी बिहार बोर्ड द्वितीय मैट्रिक डमी एडमिट कार्ड 2023 के लिए डाउनलोड करना चाहते है वैसे छात्र निचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं –

  • Firstly, you may visit on the official website – secondary.biharboardonline.com
  • At the homepage, you may click on ”Click Here to Download Dummy Admit Card”
  • Now, You will have to enter few details.
  • Now, you may click on ”View” Button.
  • At last, you may take a printout of the BSEB 10th Dummy Admit Card 2023.

उपरोक्त ऊपर बताये गए इन प्रोसेस को फॉलो करके आप सभी छात्र अपनी Bihar Board 2nd 10th Dummy Admit Card 2023 को डाउनलोड कर सकते हैं, इसकी डायरेक्ट लिंक निचे Important Link सेक्शन में दिया गया हैं।



Important Links

Download Dummy Admit Card Click Here
Download Dummy Admit Card (By Principle) Click Here
Download Notification Click Here
Join Telegram Group Click Here
Follow Facebook Page Click Here
Official Website Click Here

Read Also

Video Link

परीक्षार्थी के लिए आवश्यक निदेश:-

  1. * BSEB UNIQUE ID सत्र 2022-23 परीक्षा के लिए पंजीकृत नियमित (Regular) तथा स्वतंत्र (Private) परीक्षार्थी के लिए ही जारी किया गया है। इसलिए सत्र 2022-23 से पूर्व के पंजीकृत परीक्षार्थी के लिए BSEB UNIQUE ID मान्य नहीं है।
  2. Second Dummy Admit Card में यदि किसी छात्र/छात्रा एवं माता/पिता के नाम के स्पेलिंग में त्रुटि हो, कोटि, लिंग, विषय, फोटो या हस्ताक्षर आदि में किसी प्रकार की त्रुटि परिलक्षित होता है, तो उससे संबंधित साक्ष्य एवं अपने हस्ताक्षर के साथ द्वितीय डमी प्रवेश पत्र में संशोधन कर ऑनलाइन सुधार हेतु दिनांक 01.12.2022 तक अपने विद्यालय प्रधान को हस्तगत् कराना सुनिश्चित करेंगे तथा इसकी दूसरी प्रति विद्यालय प्रधान के हस्ताक्षर एवं मुहर प्राप्त कर अपने पास सुरक्षित रख लेंगे।
  3. संबंधित विद्यालय प्रधान दिनांक 01.12.2022 तक की अवधि में छात्र/छात्रा के द्वारा Second Dummy Admit Card में प्रतिवेदित त्रुटि का ऑनलाईन सुधार अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करेंगे।
  4. Second Dummy Admit Card में छात्र/छात्रा का रौल नम्बर, परीक्षा केन्द्र कोड/नाम, विषय कोड तथा परीक्षा कार्यक्रम अंकित नहीं किया गया है। मूल प्रवेश पत्र में इसे जारी किया जाएगा।
  5. माध्यमिक परीक्षा सत्र 2022-2023 में नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के छात्र/छात्राओं के परीक्षा का विषय उनके पंजीयन कार्ड के आधार पर ही अंकित किया गया है।
  6. इसी प्रकार पूर्व के सत्रों में पंजीकृत प्राप्त वैसे पूर्ववर्ती छात्र/छात्रा जो अभी तक माध्यमिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण है अथवा पंजीयन/अनुमति लेने के उपरान्त किसी कारणवश परीक्षा आवेदन नहीं भर पाये या परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाये, उनके परीक्षा का विषय भी पंजीयन कार्ड के आधार पर ही अंकित किया गया है।
  7. बेटरमेन्ट कोटि के छात्र/छात्राओं के परीक्षा का विषय वही अंकित किया गया है जिन विषयों में परीक्षा वर्ष 2022 में वे उत्तीर्ण हुए हैं।
  8. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2023 के लिए कंपार्टमेंटल कोटि के अंतर्गत छात्र/छात्राओं का विषय पूर्व के अनुत्तीर्ण विषय/विषयों को ही अंकित किया गया है।
  9. दृष्टिबाधित (Visually Impaired) छात्र/छात्रा को प्रावधानानुसार गणित विषय के बदले गृह विज्ञान एवं विज्ञान विषय के बदले संगीत विषय की परीक्षा में सम्मिलित होना है। इसलिये यदि किसी छात्र/छात्रा के दिव्यांग कोटि त्रुटिपूर्ण चयन हो जाने के कारण दृष्टिबाधित छात्र के Dummy Admit Card में गणित एवं विज्ञान अथवा सामान्य छात्र के Dummy Admit Card में गृह विज्ञान एवं संगीत अंकित है, तो दिव्यांग कोटि सुधार करते हुए विषय को भी सुधार कर अपने हस्ताक्षर के साथ विद्यालय प्रधान को अनिवार्य रूप से हस्तगत् कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि विद्यालय प्रधान द्वारा ऑनलाइन उस छात्र/छात्रा का दिव्यांग कोटि एवं विषय सुधार किया जा सके।
  10. यह Dummy Admit Card है, जिसके आधार पर परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

नोट:-जिन छात्र/छात्राओं का पंजीयन/परीक्षा आवेदन के मद में शुल्क की राशि अभी तक जमा नहीं हुआ है, उनका मूल प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा।


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top