BIHAR ITI EXAM 2020 में  क्या क्या चीज लेकर जाना है , अगर यह चीज साथ मे एग्जाम सेण्टर पर नहीं ले जाओगे तो प्रेवश की अनुमति नहीं मिलेगी | पूरी जानकारी जाने

bihar iti
Spread the love

हेल्लो दोस्तों जैसे की आप सभी बिहार आईटीआई का फॉर्म भरे होंगे तो आप सब को पता होगा की सबका एडमिट कार्ड प्रदर्शित कर दिया गया है , और आसा करता हु की आप सब अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिए होंगे और जैसे की आप सभी को यह भी मालूम होना चाहिए की आप सभी का एग्जाम कल ही होने वाला है और आप सभी अपनी एग्जाम को लेकर उत्सुक भी होंगे , लेकिन दोस्तों इस लेख मे मैं आप सभी को बहुत अछी जानकारी देने वाला हु की आप सभी अपने एग्जाम center पर क्या क्या लेकर जायेंगे और क्या लेकर नहीं जायेंगे तो चलिए यह सब हमलोग बारीकी से जानते है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

निर्देश  1.

सबसे पहले आपको अपना प्रवेश पत्र (ADMIT CARD) का प्रिंट आउट यानि इसका एक छाया प्रति किसी भी साइबर कैफ़े से निकलवा लेना है उसके बाद इस एडमिट कार्ड पर आपको कही भी कुछ भी नहीं भरना है , और न ही इस एडमिट कार्ड को प्लास्टिक सर्जरी करवाना है , यदि आप इस एडमिट कार्ड को प्लास्टिक सर्जरी करवाते है तो आपको एग्जाम हॉल मे दिक्त होगा चलिए जान लेते है की की क्या दिक्त आपको होगा तो मेरे दोस्त आप सभी जब अपने एग्जामिनेशन हाल मे एग्जाम देंगे तो वहा पर आपके एडमिट कार्ड पर परीक्षाकछ के वीक्षक आपके एडमिट कार्ड पर वे अपना हस्ताक्षर करेंगे और वही पर आपसे भी आपके एडमिट कार्ड पर हिंदी व इंग्लिश मे हस्ताक्षर करवया जायेगा तो दोस्तों यह तो आप अपनी एडमिट कार्ड की कुछ विशेष बाते जान गये की आपको क्या करना है अब चलिए हमलोग अपने दुसरे दिशा निर्देश के बारे मे जानते है |

निर्देश 2.

परीक्षाथींयो को परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम 1 घंटा पहले अपने परीक्षा स्थल पर पहुच जाना चाहिए , और 10मिनट पहले अपना स्थान ग्रहण कर लेना चाहिए |

निर्देश 3.

परीक्षाअर्थी को केन्द्राधीक्षक (CENTRE SUPERINTENDENT) तथा वीक्षक के द्वारा दिया गया दिशा निर्देश का पालन करना जरुरी है |

निर्देश 4.

अब हमलोग अपने जरुरी मुधे पर आते है , आपको अपने center पर एडमिट कार्ड के साथ-साथ ओएमआर(OMR) सिट पर अपने सवालो का जवाब देने के लिए आपको अपने साथ मे कला कलर का पेन यानि कलम या फिर आप ब्लू कलर का पेन आपको साथ मे ले जाना होगा और साथ मे एक और चीज आपको ले जाना होगा 500 ग्राम पारदर्शी पानी का बोतल और 50 Ml Hand Senitizer  की पारदर्शी बोतल का ले जाना आवश्यक है |

तो दोस्तों अब हमलोग जान लेते है की हम सब को एग्जाम हॉल पर क्या-क्या नहीं ले जाना है |

निर्देश 5.

तो दोस्तों आप सभी को हम बात दे की आपको अपने एग्जाम center पर और अपने एग्जामिनेशन कक्ष मे न ही कैलकुलेटर , मोबाइल , घडी , स्लाइड रूल , ग्राफ पेपर , चार्ट , और एटीएम कार्ड (ATM CARD) को भी नहीं ले जाना है , और न ही कोई इलेक्ट्रिक उपकरण ले जाना है , इनमे से कोई भी चीज यदि आप एग्जाम हॉल मे लेकर प्रेवश करते है और पकडे जाने पर आपको इस परीक्षा से निष्काषित कर दिया जायेगा और आपके उपर क़ानूनी कारवाही भी किया जा सकता है | इसलिए यह मेरा रिक्वेस्ट है की आप लोग इनमे से कोई भी चीज अपने साथ लेकर नहीं जायेंगे |

और अब सबसे मेन इम्पोर्टेन्ट चीज की आपको अपने साथ अपनी मास्क (MASK) को ले जाना जरुरी है यह ले जाना आप लोग नहीं भूलेंगे |

NOTE: आपका परीक्षा कब से होगा ?

तो दोस्तों यह सब जानकारी आपके एडमिट कार्ड पर देखना होगा की आपका एग्जाम कब से होने वाला है आपका रिपोर्टिंग टाइम कब है |

जैसे की मैंने निचे एक इमेज मे परीक्षा कार्यक्रम का स्क्रीनशॉट डाला है इसके अनुसार आपको पता चलेगा की आपका एग्जाम 04-12-2020 को समय 11 बजे सुबह से 1.15 साम तक चलेगा |

तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा की आपको अपने साथ क्या ले जाना है और क्या नहीं ले जाना है , अगर आपके दिमाग मे कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट कर हमसे पुच सकते है और आसा करूँगा की इस पोस्ट को आप सब अपने मित्र के पास जरुर शेयर करंगे जो इस वर्ष बिहार आईटीआई का एग्जाम देने वाले है और यदि आपने अभी तक बिहार आईटीआई का एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किये है तो डाउनलोड पर क्लिक कर के आप अपनी एडमिट कार्ड देख सकते है और अपने निर्धारित समय पर एग्जाम देने जा सकते है , मेरी यही दुवा रहेगी की आप सब अपनी एग्जाम मे जरुर सफल होंगे |

ALL THE BEST

 

 

 

 


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top