Bihar Labour Card Apply Online 2022 (New Link): बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन शुरू, जाने पूरी जानकारी

बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें,
Spread the love

Bihar Labour Card Apply Online 2022, बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, Bihar Labour Card Scheme/Yojana: नमस्कार दोस्तों, क्या आप भी अपना लेबर कार्ड ऑनलाइन बनवाना चाहते है तो आप सभी इस आर्टिकल में बताये गए प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं। आपको बता दें बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया हैं, इसके लिए एक नया लिंक जारी किया गया हैं। अब लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन लिया जायेगा। अत: आप सभी आवेदक किसी दलाल के चक्कर में न पड़ें। राज्य में अभी तक ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन लिया जा रहा था। परन्तु बिहार सरकार के तरफ से अब लेबर कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अब जो भी बिहार राज्य के नागरिक जो अपना लेबर कार्ड बनवाना चाहते है वो लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी हमने पुरे विस्तार से इस लेख के माध्यम से आपको बताया हुआ हैं।



बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

आपको बता दें की, Bihar Labour Card Apply Online 2022 के लिए आवेदन करने के लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स को स्कैन करके उन्हें अपलोड करना होगा जिसकी पूरी सूचि व बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसके बारे में सभी जानकारी इस आर्टिकल में बताया गया हैं।



Bihar Labour Card Apply Online 2022

Post Name: Bihar Labour Card Apply Online 2022 – Bihar Labour Card Registration Online 2022
Post Update: 28.04.2022 | 07:37 PM
Short Information: Bihar Government Issue Labour Card for the people of Bihar to give some benefits to Bihar Labour Card Scheme 2022. If you want to know How to Apply Online for Bihar Labour Card Yojana, Bihar Labour Card Application Status Check then you should read this article completely. Bihar Labour Card Registration Online.


Latest Update: Bihar Labour Card 2022 Online Apply started now. Candidates can apply online for Bihar Labour Card Yojana by given link below in the Important Link Section. 




Bihar Labour Card Apply Online 2022 – Overview

हमारे साथ जुड़ने के लिए – यहाँ क्लीक करें
Name of the Board Bihar Building & Other Construction Workers Welfare Board
Name of the Article Bihar Labour Card Online Apply 2022
Article Category Latest Gov.Scheme
Who Can Apply Every Eligible Labour Can Apply
Application Mode Online / Offline
Beneficiary Labour of Bihar
Objective To Provide Benefits of Govt.
Charges of Online Application Nil
Join Telegram Group Click Here
Official Website Click Here




Bihar Labour Card Online Registration 2022

दोस्तों, इस आर्टिकल में हम आपको पुरे विस्तार से बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें तथा इससे जुडी तमाम जानकारी हम आपको बताने जा रहे हैं। ताकि आप सभी आवेदक जल्द से जल्द इस योजना का लाभ प्राप्त कर पाए।

आपको बता दें की, पहले Bihar Labour Card Registration करने की पूरी प्रक्रिया ऑफलाइन थी। इसलिए कई आवेदक किसी दलाल के माध्यम से अपने लेबर कार्ड बनवाते थे। लेकिन दोस्तों अब आपको किसी भी दलाल को फिजूल की पैसे देने की आवश्यकता नही हैं अब आप सभी घर बैठे लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आप सभी आवेदक इस डायरेक्ट लिंक https://bocw.bihar.gov.in/LabourRegistration.aspx पर क्लीक करके अपने लेबर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।



बिहार लेबर कार्ड योजना क्या हैं?

बिहार सरकार द्वारा बिहार के नागरिको के भलाई के लिए कई योजनाये सरकार के द्वारा चलायी जाती हैं ताकि बिहार के प्रत्येक नागरिक का कल्याण हो सकें। इन्ही सभी योजना में से एक हैं बिहार लेबर कार्ड योजना, यह कार्ड बिहार के श्रमिकों के लिए बनाया जाता हैं। ताकि उन सभी श्रमिक भाई व बहन को सरकार की तरफ से मिलने वाले लाभ उन तक पहुच पाए। इसके लिए बिहार सरकार के द्वारा राज्य के श्रमिकों को श्रमिक कार्ड दिया जाता हैं।

बिहार राज्य के सभी श्रमिकों को सरकार के तरफ से श्रमिक कार्ड प्रदान किया जाता हैं। सरकार के पास राज्य में काम कर रहे उन सभी श्रमिकों का ब्योरा उपलब्ध हो और राज्य सरकार द्वारा यह सुनिश्चित कर सकें की श्रमिकों के लिय किस प्रकार की योजना आरम्भ किया जाना हैं और उन योजनओं की पात्रता व मानदंड इस आर्टिकल में बताया गया हैं।



बिहार श्रामिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन इसका लाभ क्या हैं?

आइये अब हम सभी बिहार लेबर कार्ड योजना से मिलने वाले लाभ क्या क्या हैं इसके बारे में जानकारी हासिल करते हैं। बिहार श्रमिक कार्ड योजना का लाभ क्या हैं इसकी जानकारी निचे दिया गया हैं-


  • बिहार श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया को अब ऑनलाइन कर दिया गया हैं और इसलिए अब हामरे सभी लेबर भाई बंधू आसानी के साथ घर बैठे ही बिहार श्रम कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन यानी बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • इससे राज्य के हमारे सभी लेबरो के समय धन की बचत होंगी।
  • बिहार लेबर कार्ड योजना की मदद से राज्य के सभी लेबर को पंजीकृत करके उन्हें मान्यता प्रदान किया जायेगा।
  • सभी बिहार लेबर कार्ड धारकों को निश्चित तौर पर रोजगार प्रदान किया जायेगा।
  • अलग-अलग योजनाओं का भी लाभ प्रदान किया जायेगा।
  • बिहार लेबर कार्ड धारकों को निश्चित तौर पर रोजगार दिया जायेगा।
  • बिहार लेबर कार्ड धारकों के परिवारों को लाभान्वित किया जायेगा और 
  • अंत में हम आपको बता दें आप सभी Bihar Labour Card Scheme धारकों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी।

उपरोक्त इन सभी लाभ आपको मात्र बिहार लेबर कार्ड योजना से जुड़ने पर मिलेगा इसके अलावे भी और भी सारे लाभ इसमें सामिल हैं।



Bihar Labour Card Online Apply 2022

लेबर कार्ड एक खास प्रकार का कार्ड होता हैं, जिसे राज्य सरकार के ओर से प्रदान किया जाता हैं। लेबर कार्ड केवल उन लोगो को ही दिया जाता हैं जो निर्माण कामगार मजदुर होते हैं। इस लेबर के कार्ड के माध्यम से उनगे एक अलग पहचान दे दिया जाता हैं, जिससे की लेबर कार्ड के माध्यम से उन्हें सरकार के द्वारा श्रमिकों के लिए चलाई जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल पाए।


अब तक श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन लिया जा रहा था। लेकिन दोस्तों अब आप सभी घर पर रहकर बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसे कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने के लिए एक नया लिंक भी जारी कर दिया गया हैं जिसका डायरेक्ट लिंक आपको इस पोस्ट के निचे Important Links सेक्शन में मिल जायेगा।

इन्हें भी पढ़ें:- PM Kisan E-KYC फिर से हुआ शुरू | ऐसे करें पीएम किसान ekyc नही तो नही आएगा 6,000 रुपये



बिहार लेबर के उद्देश्य क्या हैं?

  • बिहार श्रमिक कार्ड का मुख्य उद्देश्य है की बिहार के श्रमिकों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पहुचना।
  • इससे बिहार सरकार के पास श्रमिकों की कुल ब्योरा होता है जिससे मदद से सरकार इन श्रमिकों के कल्याण के लिए विभिन्न प्रकार के योजनाओं का संचालन करती हैं।
  • लेबर कार्ड के माध्यम से सरकार के द्वारा श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने में सहायता मिलता हैं।
  • इस कार्ड को एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता हैं किसी भी सरकारी कार्यलय में।




Beneficiary of Bihar Labour Card Yojana

लेबर कार्ड के लाभार्थी की लिस्ट निचे दिया गया हैं –

  • मोची 
  • इलेक्ट्रीशियन 
  • सीमेंट पत्थर ढ़ोने का करने वाला 
  • चुना बनाने का काम करने वाला 
  • खिड़की ग्रिल एवाम दरवाजे की गड़ाई और स्थापना करने वले 
  • पुताई करने वाले 
  • प्लंबर व इट भट्टे पर इट कर निर्माण करने वाले 
  • चट्टान तोड़ने वाले 
  • लोहार 
  • पत्थर तोड़ने वाले 
  • हथोडा चलाने वाले 


  • निर्माण स्थल पर चौकिदारी करने वाला 
  • सड़क निर्माण करने वाले 
  • बांध प्रबंधक 
  • कुवा खोदने वाला 
  • बिल्डिंग का कार्य करने वाले 
  • कारपेंटर का कार्य करने वाले 
  • राजमिस्त्री 
  • लेखाकार का काम करने वाले 
  • छप्पर छाने वाले 
  • टेम्पो चलाने वाले 




Required Documents for Bihar Labour Card Online Apply 2022?

Bihar Labour Card Online Apply 2022 करने के लिए आपके पास इन मुख्य दस्तावेजो का होना अतिजरुरी हैं –

  • पुराना निबंधन परिचय पत्र (सभी पृष्ठों को अपलोड करें)
  • बैंक पासबुक का केवल वह पृष्ट जिस पर आवेदक का नाम, खता संख्या एवं IFSC CODE आदि अंकित हो।
  • पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ 
  • आधार कार्ड 
  • मोबाइल नंबर 
  • राशन कार्ड 
  • परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड 
  • श्रमिक प्रमाण पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • 90 दिनों के कार्य करने का प्रमाण-पत्र अथवा स्व-घोषणा प्रमाण पत्र (कार्य की प्रकृति सहित)

उपरोक्त इन सभी दस्तावेज को आपको स्व-अभिप्रमाणित करके इन्हें अपलोड करना होगा ताकि आपका आवेदन सफलतापूर्वक सफल हो सकें।



How to Apply Online in Bihar Labour Card Apply Online 2022

बिहार राज्य के सभी लेबर भाई-बहन आसानी से अपने लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसके लिए निचे बताये गए प्रक्रिया को फॉलो करें।


  • Bihar Labour Card Apply Online 2022 करने के लिए आपको सबसे पहले इनकि अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के निचे दिया गया हैं।Bihar Labour Card Apply Online 2022
  • इस पेज पर आपको Labour Registration का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लीक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जायेगा।
  • अब यहाँ इस पेज पर आपको Apply For New Registration (नए पंजीकरण के लिए आवेदन करें) का विकल्प मिलेगा इस पर क्लीक करना हैं।Bihar labour card yojana
  • क्लीक करने के बाद आपके सामने इस तरह से एक नया पेज खुलकर आ जायेगा।


  • अब इस पेज पर आपको Verify Aadhar का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लीक करना हैं।
  • क्लीक करने के बाद आपके सामने इसके एक नया पॉप-अप ओपन होगा।Bihar Labour Card Online Registration 2022
  • अब यहाँ पर आपको अपना आधार नंबर व आवेदक का नाम दर्ज करना हैं।
  • इसके बाद Authenticate के विकल्प पर क्लीक कर देना हैं।
  • इसके बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा। 

  • जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना हैं।
  • इसके बाद यहाँ मांगे गए उपयुक्त डॉक्यूमेंट को स्कैन कर उन्हें अपलोड करना हैं।
  • अंत में, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लीक कर देना हैं।
  • इसके बाद आपको इसकी स्लिप यानी रशीद मिल जाएगी जिसे आपको प्राप्त कर लेना हैं।

उपरोक्त ऊपर बताये गए इन निम्न प्रक्रिया को फॉलो करके आप सभी बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, Bihar Labour Card Apply Online 2022 kaise Kare इसे पूरा कर सकते हैं। अब इन सभी का डायरेक्ट लिंक पोस्ट के निचे Important Link सेक्शन में दिया गया हैं।



How to Check Application Status of Bihar Labour Card Scheme

अगर आप अपनी आवेदन की स्थिति ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो निचे बताये गए इन निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  • Visit on the Official Website – bocw.bihar.gov.in
  • Click On “View Registration Status”
  • Now, Enter Your Mobile Number and Aadhar Card Number
  • Application Status of Labour Card will Be Displayed




How to Download Bihar Labour Card Scheme

अगर आप सभी आवेदक ऑनलाइन के माध्यम से बिहार लेबर कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो निचे बताये गए इन निम्न स्टेप्स को आप फॉलो कर सकते हैं। जिसके बाद आप Bihar Labor Card Download कर पाएंगे।

  • Visit on the Official Website – bocw.bihar.gov.in
  • Click on ”View Registration Status”
  • Now, Enter Your mobile number and aadhar card number
  • Labour card will be displayed 
  • Finally, Downlaod the Labour Card Online.




Important Links

हमारे साथ जुड़ने के लिए – यहाँ क्लीक करें


Apply Online Click Here
Check Application Status Click Here
Check Payment Status Click Here
Labour Card Renewal  Click Here
Old Worker Registration Click Here
Download Labour Card Online Click Here
Download Notification Click Here
Join Telegram Group Click Here
Follow Facebook Page Click Here
Official Website Click Here


Read Also



निष्कर्ष 

बिहार राज्य के सभी लेबर भाई-बहनों के सामाजिक व आर्थिक बिकास को सुनिश्चित करने के लिए बिहार राज्य सरकार के द्वारा Bihar Labour Card Apply Online 2022 को शुरू कर दिया गया हैं।

बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इससे जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी हमने अपने इस आर्टिकल में आप सभी को बता दिया हैं। हमने आपको पुरे विस्तार से बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया को बता दिया हैं ताकि आप सभी इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

उम्मीद करता हु की मेरे द्वारा दिया गया जानकारी आपको पसंद आया होगा तो इसे और भी लोगो के साथ शेयर करें तथा इस पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई सवाल या सुझाव है तो उसे आप हमें कॉमेंट्स के माध्यम से बता सकते हैं। यहाँ तक पढने के लिए आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद:




FAQ’S Bihar Labour Card Yojana 2022

What is the Official Website to Make Bihar Labour Card?
People of Bihar can make Labour Card either online from CSC Center and Offline through filling application from and submit to the Panchayat Rojgar Sevak.

How to Download Bihar Labour Card Online?
For downloading the Labour Card, you can visit on the official website – bocw.bihar.gov.in

Eligibility Criteria for Bihar Labour Card?
आवेदक बिहार राज्य का मूल निवाशी होना जरुरी हैं। परिवार में सिर्फ एक ही व्यक्ति का श्रमिक कार्ड बन पायेगा। आवेदक कम से कम कही पर 90 दिन तक श्रमिक के रूप में कार्य किया हो। वह बिहार लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। आवेदक के पास वैध आधार कार्ड होना चाहिए। आवेदक के पास एक मोबाइल नंबर को होना जरुरी हैं। आवेदक की उम्र सीमा कम से कम 18 वर्ष व 60 वर्ष के बिच में होनी चाहिए।

Bihar Labour Card Scheme, Bihar Labour Card Scheme, Bihar Labour Card Scheme


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top