बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का पैसा कब और कैसे मिलेगा | Bihar mukhyamantri kanya utthan yojna form online

final 1
Spread the love

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का पैसा कैसे और कब मिलेगा आज के इस लेख मे हम आपको बताने वाले है की आप सभी का बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का पैसा कब और कैसे मिलेगा और कितना मिलेगा बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत केवल लडकियों को पैसे सरकार द्वारा मुहैया कराया जाता है | बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का पैसा किनको मिलता है वह भी हम इस लेख मे बात करेंगे | बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ कौन-कौन उठा सकता है यह भी हम सब जानेंगे |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस लेख में क्या-क्या हैं?

कौन कौन बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का फॉर्म भर सकता है, और इसका लाभ उठा सकता है |

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का फॉर्म ऑनलाइन भरवाया जाता है और यह फॉर्म आपने भी भरा होगा जब आपने इंटरमीडिएट का एग्जाम पास किये होंगे तब आपको बिहार बोर्ड द्वारा इस फॉर्म को फिलप करने का नोटिस निकला जाता है जो हर वर्ष इस योजना का फॉर्म छात्रों द्वारा भरा जाता है जो इंटर का एग्जाम पास करते है, प्रथम श्रेणी से या फिर यदि आप अनुसूचित जाती/ अनुसूचित जनजाति (SC/ST) से आते है, और आप इंटर मे प्रथम श्रेणी से उतीर्ण न होकर आप दुतिये श्रेणी से उतीर्ण होते है तो भी आप इस फॉर्म को भर सकते है जिसका नाम है, बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना और इसका लाभ उठा सकते है |





Read also-Willingness for ITICAT-2020 Mop-up Round Offline Counselling

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का फॉर्म किस कोटी के उमीदवार भर सकते है |

जैसा की मैंने आपको ऊपर ही इस चीज को बता दिया है की किस कोटी के उमीदवार बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का फॉर्म को भर सकते है, इस फॉर्म को हर उमीदवार भर सकता है लेकिन वे उमीदवार इस फॉर्म को नही भर सकते जो इंटरमीडिएट के एग्जाम मे फ़ैल या थर्ड श्रेणी से पास किये है | इस फॉर्म को सिर्फ लडकिया ही भर सकती है लड़के इस फॉर्म को नही भर सकते | बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का फॉर्म हर कोटी के उमीदवार भर सकते है जो प्रथम श्रेणी से इंटर का एग्जाम पास किये है इसमें वे उमीदवार आयंगे-( GEN/OBC/EWS/SC/ST ) यदि कोई उमीदवार इंटर एग्जाम मे सेकंड डिवीज़न से पास किया है तो इस फॉर्म को भी भर सकते है लेकिन इस फॉर्म को GEN,OBC के उमीदवार नही भर पायंगे इसे सिर्फ अनुसूचित जाती, जनजाती के उमीदवार ही भर पायंगे |



इस फॉर्म को भरने के लिए क्या दस्तावेज लगते है |

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का फॉर्म भरने के लिए क्या दस्तावेज लगेंगे वे सब जान लीजिये | इस फॉर्म को भरने के लिए आपके पास जो दस्तवेज चाहिये उसके लिस्ट निम्नांकित है |

इंटर मार्क्स कार्ड INTER MARKS SHEET
दसवी मार्क्स कार्ड  10th Marks Sheet
आधार कार्ड Adhaar Card
जाती प्रमाण पत्र – इक्षुक उमीदवार के लिए सिर्फ Cast Certificate
पंजीयन प्रमाण पत्र    Registration Card for 12th
बैंक पासबुक Bank Passbook
उमीदवार अबिवाहित होना चाहिए नोट: इसकी घोसना फॉर्म सबमिट करते वक़्त करना है | INDIA JOB RESULT

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का फॉर्म भरने के बाद क्या करना होगा ?

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का  फॉर्म जब आप ऑनलाइन भर लेंगे तो उसके बाद आपको कुछ नही करना यह फॉर्म न ही आपको अपने स्कूल कॉलेज मे जामा करना है यह सिर्फ ऑनलाइन ही करना है | वही उमीदवार इसका प्रिंटआउट अपने महाविद्यालय मे सबमिट करते है जो स्नातक का एग्जाम पास किया है |

Read also-5 अनोखी वेबसाइट जो आपको चौका देगी

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना  के अंतर्गत कितनी राशी मिलती है |

जब आप इंटर का एग्जाम पास करते है तो सरकार द्वारा आपको 15,000 रुपया मिलता है जब आप प्रथम श्रेणी से उतीर्ण करते है तब और यदि दुतिये श्रेणी से उतीर्ण करते है तो आपको 10,000 रुपये मिलते है | वही दसवी का एग्जाम पास करने वाली छात्राओ को 10,000  रुपये मिलते है जब वह प्रथम श्रेणी से उतीर्ण होती है , और यदि अनुसूचित जाती जनजाति की छात्रा यदि द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण होती है तो उनको 8,000 रुपये मिलते है | वही जो छात्राए स्नातक का एग्जाम प्रथम श्रेणी से उतीर्ण होती है उनको 25,000 रूपए मिलते है |



यह तो बात हो गयी की इस फॉर्म को भरने के लिए हमें क्या करना होता है , और बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का फॉर्म कौन भर सकता है , इस फॉर्म को भरने के लिए क्या योगता होनी चाहिए , बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का फॉर्म भरने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे , इस योजना का लाभ कौन उठा सकता है , और इस योजना के अंतर्गत कितना राशी मिलता है और कैसे मिलता है | इन सब टॉपिक्स को हमने जाना और समझा अब जानेंगे जो छात्र पिछले वर्ष इस फॉर्म को भरे थे उनका पैसा कब तक आएगा और यह कसी चेक करते है यह सब जानेंगे अब हमलोग |

2020 मे जो उमीदवार इस फॉर्म को भरे है उनका पैसा कब तक आएगा और कैसे चेक करते है, यह जान लेते है अब हमलोग |

अपनी फॉर्म का क्या स्टेटस है , पैसे अब तक आयेंगे यह चेक करने के लिए कुछ स्टेप्स आपको हमारे साथ फॉलो करने होंगे |

#Step-1. आपको  अपने कोई से भी ब्राउज़र मे सर्च करना होगा  edudbt.bih.nic.in  और इस वेबसाइट पर जायेंगे इसका लिंक आपको सबसे निचे मिल जायेगा जहा से क्लिक करके आप इस साईट पर जा सकते है |

INDIA JOB RESULT

#Step-2. इस साईट पर आने के बाद आप बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का फॉर्म भर सकते है और यही से आप अपनी फॉर्म का स्टेटस यानि स्थिथि भी चेक करे सकते है, स्टेटस चेक करने के लिय आपको यहाँ पर मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : – मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना 2020 के लिए आवेदन करें. (Link- 1)
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : – मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना 2020 के लिए आवेदन करें. (Link – 2) कुछ इस तरह से लिखा हुआ मिलेगा जैसे आप इमेज मे भी देख पा रहे होंगे आपको यहाँ पर दो लिंक मिल जायेंगे आप किसी एक लिंक पर क्लिक कर के जा सकते है |

image 2

#Step-3. लिंक पर क्लिक कर के आने के बाद आपको यहाँ पर दाये साइड मे IMPORTANT LINK के अन्दर आपको Click here to View Application Status का आप्शन मिल जायेगा इस पर आपको क्लिक करना है |

image 4

#Step-4. Click here to View Application Status पर क्लिक करने के बाद आपको यहाँ पर एक बॉक्स दिखेगा जिसमे Registration No डालना है जो आपका इंटर या यदि आप मेट्रिक का चेक कर रहे है उसका Registration No डालेंगे |

image 5

#Step-5. Registration No डालने के बाद आपका आपके एप्लीकेशन का जो स्थिथि है वह आपको यहाँ पर दिख जायेगा |

final 1

तो कुछ इस तरह से आप अपनी इ-कल्याण के वेबसाइट से अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते है आपको यही पर पता चल गया होगा की आपका एप्लीकेशन रिजेक्ट हुआ या एक्सेप्ट हुआ और आपका पेमेंट कब आएगा कहा तक आपका एप्लीकेशन वेरीफाई हुआ है, यह सब आप यहाँ से चेक कर सकते है , यदि आपको फिर भी अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस चेक करने मे दिक्त हो रहा है तो आप हमारी यह विडियो देख सकते हमारे youtube  चैनल से जाके (Watch video) आप सभी का पेमेंट्स मार्च महीने तक आ जायेंगे क्यूंकि हर चीज वेरीफाई कर लिया गया है बस आप सभी का पेमेंट्स अब जायेगा | धन्यबाद

Click Here To Apply Click here
Click here to View Application Status LINK-1 LINK-2
Official website Click here
Watch this video View





Spread the love

5 thoughts on “बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का पैसा कब और कैसे मिलेगा | Bihar mukhyamantri kanya utthan yojna form online”

  1. Pingback: Bihar Board Matric Dummy Registration Card Download 2022 - INDIA JOB RESULT

  2. Pingback: सरकारी योजना का पैसा कैसे चेक करे | Chek Government Scheme Money On Your Mobile Phone - INDIA JOB RESULT

  3. Pingback: Bihar Board BSEB 10th, 12th Result 2021 Date Live Updates | बिहार बोर्ड 10वी, 12वी का रिजल्ट जाने कब तक होगा जारी - INDIA JOB RESULT

  4. Pingback: Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 Online Apply 2021 | प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 - INDIA JOB RESULT

  5. Pingback: Bihar OFSS Inter Admission Online Form 2021 - Bihar Board 11th Admission - INDIA JOB RESULT

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top