Bihar Post Matric Scholarship 2023 PMS Online Form : बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति 2023-24 के लिए आवेदन हुआ शुरू, यहाँ से करें

Bihar Post Matric Scholarship 2023-24, बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना 2023
Spread the love

Bihar Post Matric Scholarship 2023 PMS Online Form : नमस्कार दोस्तों, अगर आप सभी बिहार के स्थायी निवासी है और मैट्रिक कक्षा उतीर्ण हो चुके है तो ऐसे में अब आप सभी बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना 2023-24 हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस छात्रवृति के लिए अनुसूचित जाती व अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग व अत्यंत-पिछड़ा वर्ग के सभी छात्र व छात्रा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इस पोस्ट में इससे सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी पुरे विस्तार से बताया गया हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बिहार सरकार के अनुसूचित जाती व अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के तरफ से मुख्यमंत्री अनुसूचित जाती व अनुसूचित जनजाति तथा  पिछड़ा वर्ग व अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्रेवेशिकोत्तर छात्रवृति योजना चलाई जाती हैं। इस योजना के तहत छात्रों को मैट्रिक के बाद आगे की पढाई करने के लिए सरकार के द्वारा छात्रवृति की राशी प्रदान की जाती हैं। बिहर पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2023 के तहत BC & EBC तथा SC & ST कोटि के छात्र इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन करें।




इस योजना को लेकर बिहार सरकार के द्वारा अधिकारिक नोटिस जारी कर दिया गया हैं। Bihar Post Matric PMS Scholarship 2023 Online Apply करने व इस छात्रवृति के बारे में अधिक जानकारी हेतु इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े।

अगर आप सभी नयी सरकारी नौकरी/सरकारी योजना/एडमिट कार्ड/सरकारी रिजल्ट आदि से जुडी अपडेट समय पर पाना चाहते है, इसके लिए आप सभी हमारे टेलीग्राम चैनल को अवश्य ज्वाइन करें।

Join-our-telegram-channel-India-Job-Result



इस लेख में क्या-क्या हैं?

Bihar Post Matric Scholarship 2023 PMS Online Form 

Department Name Educational Department Govt. of Bihar
Scheme Name Post Matric Scholarship (PMS)
Academic Year 2023-2024
State Bihar
Category BC and EBC or SC and ST
Application Start Date 28th August 2023
Application Last Date 30th September 2023
Scholarship Website Link pmsonline.bih.nic.in
Download Notification Click Here
Join Telegram Click Here




बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना 2023

बिहार के अनुसूचित जाती (SC) व अनुसूचित जनजाति (ST) तथा पिछड़ा वर्ग (BC) व अतिपिछड़ा वर्ग (EBC) के लाखों छात्रों को पोस्ट Matric छात्रवृति योजना अब आसानी से मिल सकेगा।  नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) पर आवेदन करने की भी जरुरत नही पड़ेगी।Bihar Post Matric Scholarship 2023, बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2023

शिक्षा विभाग ने एन.आई.सी (NIC) की मदद से बिहार का अपना ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया हैं। जहा से छात्र व छात्रा इस छात्रवृति को प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।



Bihar Post Matric Scholarship 2023 Eligibility Criteria

PMS Scholarship BC EBC SC ST 2023 योजना के अंतर्गत निम्नलिखित छात्र व छात्राओं Bihar Post Matric PMS Scholarship Scheme के लिए आवेदन करने के लिए सक्षम होंगे। 

Read Also ~ Bihar Board 10th Pass Scholarship 2023 के लिए आवेदन शुरू

  • आवेदक स्थायी रूप से बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की जाती राज्य सरकार के द्वारा निर्गत पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाती व अनुसूचित जनजाति की सूचि में सम्मलित हो।
  • आवेदक के माता-पिता या अभिभावक के सभी स्रोतों से कुल वार्षिक आय 3,00,000 रुपए से अधिक होना चाहिए।
  • प्रेवेशिकोत्तर छात्रवृति योजना के अंतर्गत मैट्रिक/प्रवेशिका परीक्षा उतीर्ण करने के बाद उच्चतर कक्षाओं में अध्यनरत छात्र व छात्रा ही छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • एक स्तर का कोर्स पास करने के बाद दुसरे समकक्ष कोर्स में अध्ययन करने पर छात्रवृति के हकदार नहीं होंगे।




Bihar Post Matric Scholarship 2023-24 for Important Documents

बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन करने हेतु छात्रों को ये डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होंगी –

  • Student Aadhar Card
  • Student Photograph
  • Bonafide Certificate from Institution
  • Fee Receipt From Institution
  • Bank Passbook
  • Income Certificate
  • Residence Certificate
  • Caste Certificate
  • Previous Degree Passing Certificate
  • Previous Year Mark Sheet
  • Last Exam Passing Certificate in PDF Format

नोट: यहाँ पे जो भी डॉक्यूमेंट आपसे मांगी गयी है विभाग के द्वारा इसमें से आपको पासपोर्ट साइज़ फोटो JPEG फॉर्मेट में 50 KB से कम होना चाहिए बाकी सभी डॉक्यूमेंट PDF फॉर्मेट में 400 KB के अन्दर होना जरुरी हैं। 



Important Dates

Event Dates
Apply Start Date 28-08-2023
Apply Last Date 30-09-2023
Join Telegram Channel Click Here

Application Fee

बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति 2023-24 के लिए छात्रों को किसी भी प्रकार की आवेदन शुल्क पे करने की आवश्यकता नही हैं। यह सुविधा बिलकुल मुफ्त हैं। 

There is no any application fee required for Post Matric Scholarship 2023 Application Form.



Important Links for BC & EBC

Apply Online (For BC & EBC) Click Here
Applicant Login  Click Here
Forgot User ID Click Here
Forgot User Password Click Here
Application Home Page Click Here
Download Notification Click Here
Download Guidelines Click Here
Download BC EBC Compulsory Fee and Maintenance Allowance Click Here
Join Telegram Click Here
Official Website Click Here




Important Links for SC & ST

Apply Online (For SC/ST) Click Here
Applicant Login  Click Here
Forgot User ID Click Here
Forgot User Password Click Here
Application Home Page Click Here
Amount List PDF Click Here
Join Telegram Click Here
Official Website Click Here




Latest Post




राज्य के अन्दर अवस्थित मान्यता प्राप्त गैर सरकारी संस्थानों में संचालित कोर्स में अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र/छात्राओं को छात्रवृति (अधिकतम सीमा रु.15,000 के अंतर्गत) पाठ्यक्रम/कोर्स के अनुसार निम्नवत दिया जाएगा

क्रम.संख्या  कोर्स की विवरणी  छात्रवृति की राशी की अधिकतम वार्षिक सीमा (देय शिक्षण शुल्क+अनिवार्य शुल्क या निम्न निर्धारित राशी, दोनों में जो न्यूनतम हो)
1. विभिन्न +2 विद्यालयों/महाविद्यालयों में इंटरमीडिएट कक्षा यथा I.A/I.SC/I.COM या अन्य समकक्ष कोर्स  2,000/-
2. स्नातक स्तरीय कक्षा यथा B.A/B.SC/B.COM व अन्य समकक्ष कोर्स  5,000/-
3. स्नातकोत्तर कक्षा यथा M.A/M.SC/M.COM या अन्य समक्ष कोर्स  5,000/-
4. औधोगिक प्रशिक्षण संसथान  5,000/-
5. त्रिवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम/पॉलिटेक्निक एवं अन्य समकक्ष कोर्स  10,000/-
6. व्यावसायिक एवं तकनिकी शिक्षण संसथान के अधीन संचालित कोर्स-इंजीनियरिंग/मेडिकल/विधि/प्रबंधन/कृषि एवं अन्य समकक्ष कोर्स  15,000/-




राज्य के अन्दर अवस्थित केन्द्रीय सरकारी संस्थानों तथा स्टेट एक्ट से गठित नेशनल लॉ युनिवर्सिटी में अध्यनरत पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र/छात्राओं को शिक्षण शुल्क एवं अन्य अनिवार्य शुल्क की दर निम्नरूपेण अनुमन्य किया जाएगा। 

क्र.स. कोर्स की विवरणी (बिहार राज्य के अन्दर अवस्थित संसथान) छात्रवृति की राशी की अधिकतम वार्षिक सीमा (देय शिक्षण शुल्क + अनिवार्य शुल्क या निम्ननिर्धारित रासी, दोनों में जो न्यूनतम हो)
1. भारतीय प्रबंधन संस्थान, बोधगया  75,000/-
2. अन्य प्रबंधन संस्थान यथा-चन्द्रगुप्त प्रबंधन संस्थान, ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान आदि  4,00,000/-
3. भारतीय प्रौधिगिकी संसथान (IIT), Patna 2,00,000/-
4. राष्ट्रिय प्रौधिगिकी संस्थान (NIT), Patna 1,25,000/-
5. अन्य केन्द्रीय संस्थानों यथा-राष्ट्रिय फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT), पटना, अखिल भारतीय आयुविज्ञानं संस्थान, पटना (AIIMS), पटना केन्द्रीय कृषि संसथान आदि 1,00,000/-
6. स्टेट एक्ट से गठित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी  1,25,000/-

Bihar Post Matric Scholarship Scheme : छात्रवृति राशी के अंतर्गत उपयुक्त (शिक्षण शुल्क+अनिवार्य शुल्क) के अतिरिक्त समय-समय पर अनुरक्षण भत्ता एवं अन्य भत्ता नियमानुसार देय होगा। 

FAQ’s – PMS Bihar Post Matric Scholarship 2023

When Bihar Post Matric Scholarship Scheme Will Come?

Eligible candidates can apply for a scholarship from online through the official website - www.pmsonline.bih.nic.in.

When will PMS Bihar Post Matric Scholarship Scheme 2023 Starting Date?

Post Matric Scholarship Application from will be started from 28.08.2023.

What is Bihar Post Matric Scholarship Application Last Date?

Bihar Post Matric Scholarship Application Last Date for 30.09.2023.

What is Full Form of PMS?

The full form of PMS is Post Matric Scholarship.

Who can apply for Bihar Post Matric Scholarship 2023-24?

Applicant must be a permanent resident of Bihar state and who are studying in post matric classes.

What is Bihar Post Matric Scholarship 2023 Official Website link?

Applicants can apply online at PMS portal www.pmsonline.bih.nic.in.

What is Post Matric Scholarship?

State scheme for providing scholarship to meritorious students of SC and ST and BC and EBC studying in post matric class within the state and outside the state, Establishment and Committed Expenditure and Post Matric Scholarship Scheme under Centrally Sponsored Scheme is operated. Under this scheme, scholarship is given to the students studying in a duly recognized college/university/Institute. Under this scheme, funds are provided by the state government and the Central Government.

What is Bihar Post matric Scholarship Helpline Number?

Helpline Numbers are 9534547098 and 8986294256.


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top