Google Login New Rules, Two-Step Verification 9 नवंबर से जरुरी: आजकल गूगल का इस्तेमाल सब लोग कर रहे हैं, और गूगल को एक्सेस करने के लिए हमें एक जीमेल id बनाना होता हैं, जिससे सोशल मीडिया के हर एप्प से लेकर गूगल को भी हम सब एक्सेस कर पाते हैं। इस बिच गूगल के ओर से नया रूल आया है की Two-Step Verification सबको ऑन कर के रखना हैं, क्यूंकि टू स्टेप वेरिफिकेशन फीचर को इनेबल्ड कर लेने पर आपका गूगल खाता सिक्योर हो जाता हैं। गूगल कंपनी ने इसी वर्ष टू-स्टेप वेरिफिकेशन को अप्लाई करने की घोषणा की थी। Two Step Verification क्या हैं|
गूगल कंपनी ने साल की शुरुवात में ही पोस्ट के माध्यम से घोषणा की थी की 2021 के अंत तक हम Google Two-Step Verification में 150M गूगल यूजर्स को यूजर्स को ऑटो-इनरोल करने का योजना बना रहा हैं और इसे ऑन करने के लिए लगभग 2M youtube क्रिएटर्स की जरुरत होंगी।
9 नवंबर को टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर आटोमेटिक एक्टिव हो जायेगा।
Two Step Verification क्या हैं?
Two Step Verification क्या हैं:- Google Two-Step Verification यदि आप अपने जीमेल पर एक्टिव कर लेते हैं तो आपके जीमेल id को यदि कोई बाँदा या कोई हैकर एक्सेस करने का कोशिस करेगा तो उसका नोटिफिकेसन आपके पास आ जायेगा परमिशन के तौर पर और आपके स्क्रीन पर उसका लोकेशन भी शो करेगा और Yes/No का बटन भी शो करेगा यदि आप अपने जीमेल को खुद लोग-इन कर रहे है तो YES वाले बटन पर क्लिक करेंगे और यदि कोई हैकर आपके जीमेल को एक्सेस करने का कोशिस कर रहा हैं तो आप NO वाले आप्शन पर क्लिक करेंगे।
इससे आपका जीमेल id सेफ और सिक्योर काफी जायदा हो जाता हैं, जिससे आपका जीमेल हमेशा के लिए सुरक्षित रहता हैं।
Two-Step Verification ऑन कैसे करें?
अब हम सभी जानने वाले है की हम सब कैसे अपने जीमेल id पर Two Step Verification को ऑन कर सकते हैं, Google Two-Step Verification (Google Login New Rules) ऑन करने के लिए निचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले यूजर्स को गूगल सर्च इंजन पर जाकर गूगल टू-स्टेप वेरिफिकेशन सर्च करना हैं।
- उसके बाद वेरिफिकेशन पर क्लिक करना के बाद यूजर्स को गेट स्टार्टेड वाले आप्शन पर क्लिक करना हैं।
- इसके बाद एक नए पेज पर गेट स्टार्टेड पर क्लिक करने के बाद यूजर को अपना ईमेल id व पासवर्ड को डाल कर लॉग इन करना हैं।
- अब यूजर को स्मार्टफोन की डिटेल्स दिखेगा फिर कंटिन्यू पर क्लिक करना हैं।
- इसके बाद फ़ोन नंबर आएगा फिर टेक्स्ट या कॉल को सेलेक्ट करके सेंड पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद यूजर के नंबर पर एक OTP आ जायेगा, उस OTP को एंटर करके नेक्स्ट पर क्लिक करना हैं।
- उसके बाद यूज़र को अपने टू-स्टेप वेरिफिकेशन को टर्न ऑन कर लेना।
इतना करने के बाद आपके गूगल अकाउंट पर टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन हो जायेगा यह है टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करने का बेहद ही आसान तरीका। Google Login New Rules
- ईशान उदय स्कॉलरशिप योजना: हर महीने मिलेगी 5000 रुपये छात्रवृति | PM Ishan Uday Scholarship Yojana 2021
- Upstox Free Demat And Trading Account Open Kaise Kare | Upstox में Demat Account कैसे खोले
- Sooryavanshi Full Movie Download Filmy4Wap
जैसे ही हमें इस लेख से जुडी अन्य जानकरी मिलेगा हम उसे आप तक जरुर पहुचाएंगे और भी अधुक नवीनतम जानकरी प्राप्त करने के लिए indiajobresult.in को बुकमार्क अवश्य कर लें। धन्यवाद;
Pingback: Photo ka Size Kam Kaise Kare | फोटो का साइज कैसे कम करें - INDIA JOB RESULT
No problem