OFSS Bihar Inter/11th Admission Form Kaise Bhare – Bihar Board Inter Admission Apply Online

OFSS Bihar Inter11t Admission Form Kaise Bhare - Bihar Board Inter Admission Apply Online
Spread the love

OFSS Inter Admission Form – बिहार बोर्ड मेट्रिक परीक्षा उतीर्ण होने के बाद छात्र इंटर मे नामंकन के लिए ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते है, उसके बाद एक मेरिट लिस्ट निकला जायेगा उसमे आपका यदि चयन हो जाता है, तो आप अपना नामंकन करा सकते है, आज के इस पोस्ट के जरिये मैं आपको Bihar Board Inter Admission Form Online Apply कैसे करते है, यह बताने वाला हु| OFSS Inter/11th Admission Form Apply Process Step by Step करके मैं आपको बताऊंगा| OFSS की ऑफिसियल वेबसाइट से आप Bihar Board Inter Admission Form Apply कर सकते है, जिसकी पूरी प्रक्रिया मैं आपको बताने वाला हु| बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे, बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कैसे भरे इसके बारे मे आपको मैं बताने जा रहा हु|



WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जो छात्र बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा उतीर्ण कर लिए है, वह इस फॉर्म को इंटर मे दाखिला लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है| OFSS inter admission form kaise bhare कितना फी लगता है, क्या प्रोसेस रहेगा बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन के लिए हर एक जानकारी मैं आपके साथ साझा करने वाला हु|



बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन फॉर्म 

बिहार बोर्ड इंटर मे नामंकन कराने से पहले आपको एक चीज का ध्यान रखना होगा की आप इंटर यानि IA मे नामंकन कराने वाले है, आपको यहाँ पर सबसे पहले सेल्क्ट करना होगा की आप बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन के लिए कौन सा विषय लेकर अपनी पढाई को आगे ले जाना चाहते है| किस फील्ड मे आप अपना कैरियर बनाना चाहते है| इंटर मे आप कॉमर्स (Commerce), आर्ट्स (Arts), साइंस (Science) किस विषय मे आप अपना एडमिशन लेना चाहते है, उसे सबसे पहले आपको सेल्क्ट करने होंगे|





बहुत से ऐसे छात्र है जो किसी और छात्र के हित मे अपने विषय का चयन कर लेते है, जबकि उस फील्ड मे उन्हें मन नही लगता| इसलिए मैं बोलना चाह रहा हु, की आप अपनी विषय खुद से सेल्क्ट करे की आप आगे क्या करना चाहते हो, कसी चीज की तैयारी करना चाहते है| छात्र साइंस को जायदा प्रेफर करते है बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन के लिए क्यूंकि छात्रों के दिमाग मे एक सवाल जायदा उत्पन होता है, की साइंस बहुत जायदा भारी होता है, हम यदि इस विषय का चयन कर अगर पढाई करते है, तो हमारा मान सम्मान जायदा होगा| ऐसे बहुत से छात्र है जो इस तरह सोचते है, आर्ट्स को इग्नोर करते है| लेकिन मैं यहाँ पर यह नही बोल रहा की साइंस लेकर पढाई करना बेकार है, ऐसा मेरे कहने का तात्पर्य नही है|

मैं ऐसा इसलिए कह रहा हु की आप अपनी जिस विषय मे आपको रूचि है, आप आगे भभिश्य मे क्या करना चाहते हो, आपके लाइफ का क्या गोल है, इन सबको देखते हुए ही अपनी विषय का चयन करिए जिससे आपके आने वाले समय मे किसी चीज का दिकत न हो| अब आप यह समझ चुके है|


आवेंदन भरने से पहले निम्नलिखित जानकारी अपने पास रखे

छात्र बिहार बोर्ड इंटर मे एडमिशन कराने के लिए उन्हें कौन-कौन से जानकारी/ दस्तावेज अपने पास रखना है, उसके बारे मे मैं आपको बताने जा रहा हु | बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले आपको कुछ निम्न जानकारिया अपने पास रखने होंगे| OFSS Bihar Inter Admission के लिए कौन-कौन सी जानकारी अपने पास रखने है, चलिए इसे जानते है|

  • यदि विद्यार्थी ने 10वी की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से उतीर्ण की है, तो अपना रौल कोड (Roll Code) और रौल नंबर (Roll Number) तथा जन्म-तिथि (Date of Birth) अपने पास तैयार रखे OFSS Bihar Inter Admission Form Apply करने से पहले|
  • यदि विद्यार्थी ने 10वी की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के समकक्ष किसी अन्य बोर्ड से उतीर्ण कीया है, तो अपना प्राप्तांक तैयार रखे OFSS Bihar Inter Admission Form Apply करने से पहले|
  • विद्यार्थी अपना पासपोर्ट साइज़ फोटो का स्कैन कॉपी अपने कंप्यूटर, मोबाइल मे सेव कर के रख ले, ताकि सामन्य आवेदन प्रपत्र भरते समय जब इसकी जरूरत हो उपलोड किया जा सके|
  • आवेदन फॉर्म भरने के लिए छात्र अपना एक मोबाइल नंबर (Mobile Number) तैयार रखे ताकि आप जब OFSS Bihar Inter Admission Form Online Apply कर रहे हो, उस पर एक OTP प्राप्त हो सके|
  • छात्र, अपना एक ईमेल-आईडी (Email-ID) तैयार रखेंगे|


OFSS के माध्यम से आवेदन फॉर्म भरने हेतु मुख्य निर्देश

  • OFSS (Online Facilitation System for Students) के माध्यम से आप एक आवेदन पत्र के माध्यम से विभिन्न कॉलेज अथवा विद्यालय में न्यूनतम दस और अधिकतम बीस विकल्प चुन सकते हैं |
  • आप ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से बीस विकल्प विभिन्न कॉलेज अथवा विद्यालय में आवेदन दे सकते हैं| अपने विकल्पों का चुनाव अपनी वरीयता सूची के अनुसार करें |
  • आवेदन में विकल्प भरते समय यह सुनिश्चित करें की जो विकल्प आप सबसे पहले भरेंगे उसी के अनुसार आपकी चयन प्रक्रिया पूरी की जायेगी |विकल्पों को भरते समय यह सुनिश्चित करें की आपकी प्राथमिकता सूची आपके पसंद के अनुरूप है | आपके द्वारा भरी गयी कालेजो अथवा विद्यालय की प्राथमिकता सूची में जो सबसे पहला सफल विकल्प जिसमे आपका चुनाव होगा , उस कॉलेज अथवा विद्यालय की नामांकन सूची में आपका नाम आएगा | इसकी सुचना आपको ईमेल ,SMS एवं OFSS वेबसाइट से मिल जायेगी |


  • इस आवेदन हेतु आपको आवेदन शुल्क 350 रूपए देने होंगे, जो निम्न माध्यमो से दिया जा सकता है :
    • आप सहज वसुधा केंद्र के माध्यम से आवेदन दे सकते हैं एवं 350 रूपए आवेदन शुल्क वसुधा केंद्र में ही जमा कर सकते हैं |
    • Online Payment through Debit Card डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट
    • Online Payment through Credit card क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट
    • Online Payment through Online Banking ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट
    • Offline Payment through Bank Challan(बैंक चालान के माध्यम से ऑफलाइन पेमेंट) (बैंक चालान के माध्यम से शुल्क निकटवर्ती इलाहाबाद बैंक अथवा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की किसी भी शाखा में जा कर जमा करना होगा)
  • आवेदन फॉर्म भरने हेतु मोबाइल नंबर एव ई-मेल आई डी होना आवश्यक है ताकि आपके एडमिशन से सम्बंधित सारी सूचनाएं मोबाइल नंबर एव ई-मेल आई डी पर भेजी जायेंगी |
  • मोबाइल नंबर को OTP के माध्यम से सत्यापित किया जायेगा अत: फॉर्म भरने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की यह मोबाइल नंबर सही हो और सेवा में हो |
  • आवेदन हेतु आप अपना पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ स्कैन कर के कंप्यूटर में रखें |
  • अपने फॉर्म को भरने के बाद PREVIEW पेज में देख लें | सभी सूचनाएं भरने के बाद यह सुनिश्चित कर लें की भरी हुई सारी सूचनाएं सही है | सुनिश्चित करने के बाद ही फॉर्म CONFIRM करें |
  • यह ध्यान रखें की बिना भुगतान किये हुए फॉर्म स्वीकृत नहीं किया जायेगा| अत : यह आवश्यक है कि आप ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन अपना भुगतान अवश्य कर लें |


अब हम बताने जा रहे है की छात्र बिहार बोर्ड 12वी/इंटर एडमिशन फॉर्म कैसे भरेंगे क्या प्रक्रिया है आवेदन फॉर्म भरने का वह मैं आपको बताने जा रहा हु, OFSS Bihar Inter Admission Form Online Apply कैसे करे| OFSS Bihar Inter Admission Form Online Apply करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स मेरे साथ फोल्लो करेंगे उसके बाद OFSS Bihar Inter Admission Form Online Apply कर सकते है| Bihar OFSS Inter/12th Admission Form Online Apply करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार है|

OFSS 12th Admission Form Online Apply Process

नामंकन के विकल्प भरने के लिए विद्यार्थी निम्नलिखित प्रक्रिया को अपनाएंगे, जिससे वे OFSS 12th Admissio Online Application Form भर पाए| Bihar OFSS Inter/12th Admission Form Online Apply करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार है|

  1. आवेदक Bihar OFSS Inter/12th Admission Form Online Apply करने के लिए किसी भी ब्राउज़र मे www.ofssbihar.in पर जाये|
  2. सामान्य आवेदन-प्रपत्र (Common Application Form) पर क्लिक करे|
  3. दिए गए दिशा-निर्देस को ध्यान पूर्वक पढ़े|
  4. Check Box और उसके उपरांत I Accept पर क्लिक करने के बाद नियम व सर्तो को स्वीकार करे|


  5. यदि छात्र, 10वी की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से उतीर्ण हो, तो उसे उतीर्ण होने का वर्ष, रौल कोड, रौल नंबर तथा जन्म-तिथि भरनी होगी| उसकी अन्य जानकारी और प्रप्त्तांक अपने आप आवेदन प्रपत्र मे अंकित हो जायेगा|
  6. इसके आगे सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) आपके कंप्यूटर व मोबाइल फ़ोन पर खुल जायेगा|
  7. अगर आवेदक किसी अन्य बोर्ड से 10वी या समकक्ष परीक्षा उतीर्ण की है, तो यह आवश्यक है की सामन्य आवेदन प्रपत्र मे जो जानकारी मांगी गयी है, उसे भरे|
  8. सभी जानकारियो को एक बारे भर लेने के बाद आवेदक को अपना फोटो सामन्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) मे अपलोड करने है| फोटो अपलोड करना आवश्यक है, यदि फोटो आप अपलोड नही करते है, तो आपका फॉर्म अश्विकृत किया जायेगा|
  9. सभी जानकारी को भर लेने के आवेदक को नामंकन के लिए विकल्प चुनना है | आवेदक न्यूनतम 10 विकल्प और अधिकतम 20 विकल्प को चुन सकता है| एक विद्यालय अथवा एक महाविद्यालय मे एक विषय एक विकल्प माना जायेगा|


नामांकन के विकल्प भरने के लिए छात्र निम्नलिखित प्रक्रिया को अपनाये 

    • Drop Down लिस्ट से जिला को चुने जो आपका जिला है|
    • जिला चुनने के बाद विद्यालय/महाविद्यालय का चयन करे|
    • विद्यालय/महाविद्यालय का चयन करने के बाद अपनी संकाय को चुने जिस विषय मे आप बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन करना चाहते है| जैसे- कला (ARTS), वाणिज्य (Commerce), विज्ञान (Science).
    • Submit बटन पर क्लिक करे|
    • Submit बटन पर क्लीक करने के बाद आपका विकल्प सफलतापूर्वक दर्ज हो जायेगा |
    • इस प्रकार से आप सामान्य आवेदन प्रपत्र मे कम से कम 10 विकल्प एवं सबसे अधिक 20 विकल्प का चयन कर सकते है|
  1. उच्च प्राथमिकता वाले विकल्प पहले छात्र भरे जिसमे वे एडमिशन लेना चाहते है| मान लिया जाये की इंटरमिडीएट मे नामंकन के लिए आपकी पहली प्राथमिकता कला संकाय मे M.S College मे है, और दूसरी प्राथमिकता या विकल्प कला संकाय मे L.N.D College मे है, तो आप M.S College मे पहली प्राथमिकता का विकल्प भरे और उसके उपरांत L.N.D College का विकल्प भरे| तत्पश्चात तीसरी, चौथी व पाचवी इत्यादि का विकल्प अपनी प्राथमिकता के अनुसार भरे|
  2. एक बार जब आपने सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) भर दिया है तो कृपया एक बार फिर उसे ध्यानपूर्वक अच्छे से पढ़ ले ताकि कोई गलती आपसे हुई है तो उसका पता आपको चल जाये | आवेदक मे दिया गया पूरा विवरण अगर आपको सही लगता है तो Submit बटन पर क्लिक करे|


  3. इसके उपरांत कंप्यूटर/मोबाइल स्क्रीन पर भरे हुए आवेदन का Preview दिखाई देगा|
  4. कृपया इसके उपरांत भरे हुए आवेदन की आप दोबारा जाँच कर ले| अगर आवेदन प्रपत्र मे सभी जानकारिया आप सही पाते है तो Confirm बटन पर क्लिक करे| अगर भरी गयी जानकारियो को आप सही नही पाते है, तो Modify बटन पर क्लिक करे|
  5. Modify बटन को क्लिक करने पर सामन्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) आपको पुन: दिखाई देगा| इसे देखकर आप उसमे भरी गयी जानकारी को सुद्ध कर सकते है किसे आप सुधारना चाहते है| इसके बाद आप Confirm बटन पर क्लिक करे|
  6. Confirm बटन पर क्लिक करने के बाद आपको मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा|
  7. System मे OTP को डाले और इसके उपरांत आपका मोबाइल नंबर सुनिश्चित हो जायेगा|
  8. एक बार मोबाइल नंबर सुनुश्चित हो जाने के बाद आपको 3,00 रूपया (तिन सौ) आवेदन शुल्क के लिए ऑनलाइन भुगतान करना होगा | यह भुगतान आप Debit Card, Credit Card, Net Banking, UPI, E-challan के माध्यम से कर सकते है| इ-चलान  के माध्यम से अगर आप भुगतान करना चाहते है, तो इसके लिए आवश्यक होगा की चलान की मुद्रित प्रति लेकर आप इसे अपने नजदीकी निर्धारित इंडियन बैंक या स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा मे जमा करे|


  9. सफलतापूर्वक भुगतान सुनिश्चित हो जाने के बाद यह व्यवस्था आपके द्वारा भरे गए आवेदन से सम्बंधित एक प्राप्ति प्रति (Acknowledgement Copy) जारी करेगा | आपको सलाह दी जाती है की यह मुद्रित प्राप्ति प्रति (Acknowledgement Copy) आप अपने पास निकलकर सुरक्षित रख ले ताकि भविषय मे यह आपके काम आ सके|
  10. सफलतापूर्वक आवेदन प्रपत्र फिल कर लेने के बाद आपके मोबाइल नंबर व ईमेल-आईडी पर यूजर आईडी (User ID) व पासवर्ड (Password) मिल जायेगा, जिसे आप OFSS पर बाद मे लोग-इन कर सकते है|
  11. कृपया ध्यान दे : 300 रुपया के आवेदन शुल्क जमा नही होने पर आपका आवेदन प्रपत्र अश्विकृत समझा जायेगा | अत: यह आवश्यक है की आवेदन शुल्क निश्चित रूप से जमा किया जाये ताकि आपका आवेदन स्वीकृत समझा जा सके |

Some Important Link




Apply Online Click Here
Watch Video VIEW
Official Website Click Here







आप इन स्टेप्स को फॉलो करके बिहार ofss इंटर 12वी मे एडमिशन लेने के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है, बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे| Bihar OFSS Inter Admission Form Online Apply | Ofss | OFSS Inter Admission Form 2021 | OFSS 12th Admission Form Online Apply 2021 | Inter Admission Form Kaise Bhare | OFSS 12th Board Admission Form Online Apply | Bihar Inter/12th Admission Form Online Apply | Bihar Board Inter/12th Admission Form Online Apply | OFSS Bihar Inter Admission Form Online Apply | Bihar OFSS Inter/12th Admission Form Online Apply | OFSS Bihar Inter/11t Admission Form Kaise Bhare | OFSS Bihar Inter/11t Admission Form Kaise Bhare | OFSS Bihar Inter/11t Admission Form Kaise Bhare | OFSS Bihar Inter/11t Admission Form Kaise Bhare|




Spread the love

3 thoughts on “OFSS Bihar Inter/11th Admission Form Kaise Bhare – Bihar Board Inter Admission Apply Online”

  1. Pingback: Bihar Board 12th 1st Division NSP Scholarship 2021 - NSP Cut Off List 2021 - INDIA JOB RESULT

  2. Pingback: Bihar Board 12th Dummy Registration Card 2022 | BSEB Dummy Registration Card Correction 2022 - INDIA JOB RESULT

  3. Pingback: OFSS Bihar Board Inter Admission Merit List 2021 | 11th Admission 1st Merit List 2021 - INDIA JOB RESULT

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top