GAURAVZONE Channel Deleted From YouTube | YouTube Channel Hack Hone Se Kaise Bachaye

GAURAVZONE Channel Deleted From YouTube YouTube Channel Hack Hone Se Kaise Bachaye
Spread the love

GAURAVZONE Channel Deleted From YouTube – YouTube पर गौरवजोन नाम से एक चैनल था, जिसपे काफी अच्छे व्यूज आते थे | आपने भी GAURAVZONE का नाम जरुर सुना होगा | GAURAVZONE अभी हाल ही मे अपने youtube चैनल पर एक विडियो अपलोड किये हुए थे | जिसके वजह से इन्हें यह दिन देखना पड़ा | आज के इस पोस्ट के जरिये मे आपको बताने वाला हु GAURAVZONE Channel Deleted From YouTube इनका चैनल youtube की तरफ से डिलीट क्यों किया गया है, इसका राज क्या है| आपको अपने youtube channel ko delete hone se kaise bachaye इसके बारे मे भी बताने वाला हु | Yubico Security Key – Google Security Key क्या है, यह भी जानेंगे| youtube channel hack trick

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यकींन मानिये आप इस पोस्ट को यदि पूरा पढ़ते है, तो आप अपनी YouTube Channel Ko Delete Hone Se Bacha sakte hai | और मैं आपको यह भी बताऊंगा GAURAVZONE Channel Delete कैसे हुआ इन्होने क्या गलती की | youtube channel ko hack hone se kaise bachae इसको भी बताऊंगा | Yubico Security Key – Google Security Key क्या है, यह भी जानेंगे|



गौरव ज़ोन के बारे मे 

GAURAVZONE Channel Delete क्यों हुआ इसको जानने से पहले हमलोग इनके बारे मे जान लेते है, ताकि पूरी जानकारी समझने मे आच्छा हो | GAURAVZONE इन्होने अभी कुछ महीने पहले अपने Youtube Channel पर एक विडियो डाले थे, जिसमे उन्होंने अपने पालतू जानवर के साथ मे दिखे लेकिन इसमें उन्होंने एक गलती यह कर दिया की उन्होंने अपनी जानवर, को विडियो बनाने के लिए जानवर को गुब्बारे से बांध कर हवा मे छोड़ दिया जो की यह करना नही चाहिए था | किसी भी इंसान, जानवर आदि को यदि आप इस तरह से उनके साथ व्योहार करेंगे तो यह अच्छा नही है|





इसी को देखते हुए कुछ लोगो ने इनके ऊपर कंप्लेंन दर्ज करवा दिया उसके बाद प्रशासन ने इसका जायजा लिया विडियो देखा गया तो यह सच पाया गया की इन्होने ऐसे काम किया है, उसके बाद इनको हिरासत मे ले लिया गया और विडियो को चैनल से हटा दिया गया लेकिन विडियो को चैनल से हटाने से पहले बहुत से लोगो ने इस विडोयो को डाउनलोड करके सेव कर लिया |

यह थी GAURAVZONE के विडियो के बारे मे जिसके वजह से इन्हें यह दिन देखना पड़ गया | GAURAVZONE के चैनल पर काफी जायदा Subscribers भी थे और इनके चैनल पर काफी ज्यादा व्यूज भी आते थे | लेकिन यह विडियो इनका ट्रेंड कर गया और इसमें जो इन्होने गलती की उसकी खामिहजा इनको भुगतनी पड़ रही है | आपने GAURAVZONE के बारे मे अब जान लिया है, अब बात करेंगे इनका YouTube Channel Delete क्यों किया गया इसका राज क्या है | दोस्तों चलिए अब हमलोग इसी के बारे मे जानने वाले है GAURAVZONE Channel Deleted क्यों हुआ |



गौरव ज़ोन चैनल क्यों डिलीट हुआ? Actual Reason

GAURAVZONE Channel Deleted From YouTube – GAURAVZONE  Channel Delete क्यों हुआ इसके बारे मे अब हमलोग जानने वाले है, दोस्तों गौरव ज़ोन अपने चैनल पर ब्लॉग्गिंग जैसी विडियो अपलोड करते थे | इस चैनल पर वे अपनी लाइफ स्टाइल जैसे विडियो भी अपने चैनल पर अपलोड करते थे | GAURAVZONE ने एक गलती कर दिया जिसकी वजह से उनकी चैनल को हमेसा के लिए YouTube के तरफ से Delete करना पड़ा | वह क्या गलती इन्होने किया मैंने आपको बता दिया है, GAURAVZONE  Channel Delete इसी वजह से हुआ है, लेकिन यह भी कहना उचित नही है, कही यह भी हो सकता है, की इनके चैनल को प्राइवेट कर दिया गया हो | सिक्यूरिटी परपस के तौर पर, जब यह पूरा मामला solve हो जाये तो इनके चैनल को वापस से पब्लिक कर दिया जाये यह भी हो सकता है |


मैं ऐसा इस लिए बोल रहा हु, क्यूंकि GAURAVZONE  Channel Delete होने का राज़ अभी तक खुलकर सामने नही आया है, इसलिए यह अनुमान लगया जा रहा है GAURAVZONE  Channel Delete होने के ऊपर | GAURAVZONE  Channel Delete क्यों हुआ इसको लेकर अभी तक कोई राज़ सामने नही आया है |


YouTube Channel डिलीट क्यों हो जाता है?

youtube channel delete kyo hota hai इसके बारे मे हमलोग चर्चा करने जा रहे है, इस चीज के बारे मे हमलोग जानेंगे यहाँ पर आपको कुछ ऐसे पॉइंट्स मैं आपको बताऊंगा जिसे नोट करने है,यदि आप इनपर अमल करेंगे तो आपका youtube channel delete कभी भी नहीं होगा | youtube channel ko delete hone se kaise bachaye इसे जानने के लिए इस पोस्ट को आगे कंटिन्यू करे |


  • पहला पॉइंट आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर/लैपटॉप मे अपनी YouTube Channel Account को एक्सेस करते है, और साथ ही साथ आप कोई ‘थर्ड पार्टी’ वेबसाइट, एप्लीकेशन, सोफ्टवेयर अपने मोबाइल व कंप्यूटर मे इनस्टॉल करते है, यह एक बहुत बड़ी गलती है, जिसे आपको नही करना चाहिए इससे आपके Google Account का एक्सेस थर्ड पर्सन के पास लिक हो सकता है यानि आपके YouTube Channel Ko Hack  किया जा सकता है |


  • आप यदि इन थर्ड पार्टी वेबसाइट,ऐप,सॉफ्टवेर साथ ही कोई क्रैक एप्लीकेशन,सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करते है, तो यह आपको ऐसा नही करना है |
  • यदि आप ऐसा करेंगे तो आपके चैनल के ऊपर एक्शन लिया जा सकता है, क्यूंकि आपका चैनल का हर कमांड हैकर के हाथो मे चला जायेगा |

यह कुछ ऐसे पॉइंट्स थे जिसे आप एक्सेस करते है, तो अब से करना छोड़ दीजिये | youtube channel delete kyo hota hai इसके बारे मे आपने जान लिया | अब मैं आपको बताने जा रहा हु, इसके समाधान के बारे मे क्यूंकि कई बार ऐसा होता है, की हम किसी थर्ड पार्टी चीजो का इस्तेमाल नही करते है, फिर भी YouTube Channel Hack हो जाता है | अपनि Youtube channel hack hone se kaise bachaye इसके बारे मे अब हमलोग जानेगे|



YouTube Channel Hack होने से कैसे बचाए ?

YouTube channel hack hone se kaise bachaye यह बहुत बड़ी सवाल है, लेकिन दोस्तों इसके बारे मे भी मैं आपको एक ऐसे ट्रिक बताऊंगा जिसको जानने के बाद आपका चैनल कभी भी डिलीट नही होगा, आपका YouTube Channel Hack नही होगा | आपको मैं यहाँ तिन टिप्स बताऊंगा जो सबके सब आपके काम के होंगे | यह ब्लॉग आपके लिए काफी लाभदायक होने वाला है| क्यूंकि अब हमलोग बहुत ही मज़ेदार जानकारी जानने वाले है | youtube channel delete kyo hota hai इसे मैंने आपको बता दिया है, अब इसका समाधान आप लोग जानेगे | YouTube channel hack hone se kaise bachaye चलिए जानते है|



  • यह पहला पॉइंट थोडा आपके लिए डिफीकल्ट होने वाला है, लेकिन काफी काम का ट्रिक है |
    • दोस्तों मे बात कर रहा हु आप अपनी Youtube channel ko hack होने से बचाना चाहते हो, तो आपको अपनी चैनल को एक अलग smartphone मे लोग-इन करके रख लेना चाहिए इससे यह होगा की आप कई बार जो गलत साईट गलत एप्लीकेशन इंस्टाल कर लेते है, इसके वजह से भी ऐसा होता है | यदि आपका बजट कम है, तो आप इसे इगनोर करेंगे | और यदि आप चाहते है अपनी Channel hack होने से बचाना तो इसे जरुर फॉलो करे | चलिए इसके आगे दुसरे टिप्स के बारे मे भी जान लेते है|
  • दुसरे पॉइंट्स मे मैं बात कर रहा हु Google Security Key के बारे मे आप अपनी Google Account को सिक्योर कर सकते है, Yubico Security Key के माध्यम से Yubico Security Key आपको इसे खरीदना पड़ेगा और यह Yubico Security Key आपको अमेज़न पर मात्र 4,000 रूपए के आस-पास मिल जायेगा | इसकी मदद से आप अपनी अकाउंट को सिक्योर बना सकते है, और आपके चैनल को कोई भी हैक नही कर सकता है|



Yubico Security Key - Google Security Key
Yubico Security Key – Google Security Key



  • तीसरे पॉइंट्स मे हम बात कर रहे है Google 2 Step Verification के बारे मे इसके बारे मे आप जरुर जानते होंगे |  Google 2 Step Verification क्या होता है, लेकिन कई बार ऐसा भी होता है, की कई ऐसे Youtube Creators है जो अपनी Google Account मे 2 Step Verification Enable नही किया हुआ है | यदि आप पैसे खर्च नही करना चाहते है, तो आप अपनी चैनल को सिक्योर करने के लिए Google 2 Step Verification ऑन कर लीजिये |





इसे आप इनेबल कर लेते है तो जो भी थर्ड पार्टी परसन आपके अकाउंट को एक्सेस करने की कोसिस करता है, तो आपके पास इसका नोटीफीकेसन आ जायेगा | यहाँ पर आपको उसका लोकेशन भी मालूम चल जायेगा की वह आपके Google Account Ko कहा से एक्सेस करने की कोसिस कर रहा है, आपको यहाँ पर “YES/NO” का आप्शन मिल जायेगा यदि आप अपने GOOGLE ACCOUNT को खुद एक्सेस कर रहे है, तो YES बटन पर क्लिक करेंगे और यदि कोई हैकर ऐसा कर रहा है, तो NO बटन पर क्लिक करेंगे |

Google 2 Step Verification ऑन कर लेने के बाद आपके Google Account काफी जायदा सिक्योर हो जाता है, क्यूंकि Google Account / GMAIL के द्वारा ही Youtube Channel Create हुआ रहता है, Google 2 Step Verification ऑन कर लेने के बाद आपके Youtube Channel Hack होने से बचा सकते है | YouTube Channel ko Delete Hone se Kaise Bachaye




यह लेख पढ़ कर आपको कैसा लगा कॉमेंट्स करके हमें अपनी राय जरुर बताये और आगे आप किस टॉपिक पर लेख पढना चाहते है, अपनी टॉपिक्स भी जरुर बताये | इस लेख को अधिक से अधिक लोगो के पास जरुर शेयर कीजिये | धन्यवाद:


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top