Sooryavanshi Release Date | सूर्यवंशी की तस्वीर में IPS अफसर ने बताई बड़ी गलती, अक्षय कुमार ने दे दी सफाई

Sooryavanshi Release Date, suryavanshi full movie filmyzilla | सूर्यवंशी की तस्वीर में IPS अफसर ने बताई बड़ी गलती, अक्षय कुमार ने दे दी सफाई
Spread the love

Sooryavanshi Release Date:- लम्बे समय से फिल्म सूर्यवंशी के बड़े पर्दे पर रिलीज का हर किसी का इन्तेजार था| अब फाइनली प्रशंसको के लिए फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी खुसखबरी लेकर आ गए हैं| suryavanshi movie download 2021 filmyzilla | महराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे ने ऐलान किया की 22 अक्टूबर 2021 से पुरे महराष्ट्र में सिनेमाघर खोला जायेगा| इस घोषणा से फिल्म मेकर्स के साथ ही साथ प्रशंक भी काफी खुस हुए| यह फैशाला आने के बाद रोहित सेट्टी अपनी फिल्म suryavanshi (सूर्यवंशी) को बड़े पर्दे पर रिलीज करने के लिए बिलकुल राज़ी हो गए हैं| suryavanshi full movie को मोबाइल पर भी देखा जा सकता हैं, Hotstar App के जरिये| इसी बिच सूर्यवंशी की तस्वीर में IPS अफसर ने बताई बड़ी गलती, अक्षय कुमार ने दे दी सफाई| 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सूर्यवंशी की तस्वीर में IPS अफसर ने बताई बड़ी गलती, अक्षय कुमार ने दे दी सफाई

रोहित सेट्टी (Rohit Shetty) के निर्देशन में बन रही फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) इस वर्ष के अंत में रिलीज के लिए पूरी रह से तैयार हैं| जैसा की अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी इस फिल्म Sooryavanshi filmyzilla की रिलीज की तारीख को एक फोटो के साथ साझा किया, जिसमे फिल्म के निर्देशक को उनके सिनेमाई ब्रह्मांड के तीनो पुलिस कर्मी के साथ दिखाया गया जिसमे – सूर्यवंशी ‘अक्षय कुमार’ और सिंघम ‘अजय देवगन’ वही सिम्बा ‘रणवीर सिंह’ एक फोटो जारी किया गया|


जिस पर रणवीर सिंह के तरफ जायदा लोगो का ध्यान आकर्षित हुआ| सोशल मीडिया पर इस फोटो ने सभी का ध्यान अपनी और खीचा| वही, अब इस फोटो पर IPS अधिकारी आरके विज ने एक बड़ी गलती निकाली हैं, जिसके बाद अक्षय कुमार ने भी आईपिएस की बात का जवाब भी दिया|

अक्षय कुमार ने भी आईपिएस की बात का क्या जवाब दिया?

आगामी एक्शन से भरपूर ड्रामा की रिलीज की तारीख के बारे में बात करते हुए, अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साथी अभिनेताओं और फिल्म निर्देशक के साथ एक तस्वीर साझा की थी. तीनो कलाकार पुलिस की वर्दी पहने हुए थे, जिसमे रणवीर सिंह एक डेस्क पर बैठे थे और अक्षय कुमार व अजय देवगन तथा रोहित सेट्टी उनके बगल में खड़े हैं.



वरिष्ठ IPS अधिकारी आरके विज ने जब से यह फोटो को देखि तो उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, की यह कानून प्रवर्तन एजेंसी की मर्यादा के अनुरूप नहीं हैं. हरयाणा के ASP DGP ने ट्विट किया, “इंस्पेक्टर साहेब बैठे हैं (तन कर) और एस पी साहब खड़े, ऐसे नही होता है जनाब.”

इसके बाद अक्षय कुमार ने स्पस्ट किया की यह केवल पर्दे के पीछे की एक फोटो थी और वे फिल्म की शुटिंग के दौरान अपने नियमो और प्रोटोकॉल का पालन करने के बारे में पूरा ध्यान रखते हैं, एक्टर ने आगे लिखा की “हमारे महँ पुलिस बलों के लिए हमेशा के लिए सादर” आशा है की जब आप इसे देखेंगे तो आपको यह फिल्म पसंद आएँगी.”



अक्षय कुमार सर के ट्विट करने के बाद IPS अधिकारी ने फिर से ट्विट किये और कहा की उन्होंने इसका उल्लेख “हलके अंदाज में” किया हुआ था, लेकिन उनकी प्रतिक्रिया की सरहाना की. पुलिस अधिकारी ने कहा, “निश्चित रूप से फिल्म (suryavanshi full movie) देखेंगे”

Sooryavanshi Release Date

Sooryavanshi Release Date जारी कर दिया गया हैं, अक्षय कुमार अपनी ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर ट्विट कर यह जानकारी साझा किया की फिल्म सूर्यवंशी अक्टूबर 22 को रिलीज किया जायेगा साथ ही उन्होंने यह भी बोला की “आ रही है पुलिस” अब किसी के रोके न रुकेगी.



दोस्तों Sooryavanshi Movie Release Date आ गया हैं और इस Film को अक्टूबर 22 को रिलीज कर दिया जायेगा.

suryavanshi full movie

suryavanshi full movie filmyzilla :- आपको बता दे की सूर्यवंशी पिछले साल 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के कारन इसे दो बार टाल दिया गया था. सिनेमाघरों को फिर से खोलने की अनुमति देने के लिए महराष्ट्र के मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए, अभिनेता ने घोषणा की की फिल्म सूर्यवंशी दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.




Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top