Upstox Free Demat And Trading Account Open Kaise Kare:- नमस्कार दोस्तों, जैसे की आप सभी जानते हैं स्टॉक मार्किट (Stock Market) में निवेश करने के लिए आपके पास डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट का होना बेहद जरुरी हैं, आज के इस लेख में हम सब जानने वाले हैं, कैसे आप अपना डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट Upstox में खुलवा सकते हैं:- (Upstox में Demat Account कैसे खोले)। Upstox Par Account Kaise Banaye इसके बारे में हम सभी विस्तार से जानेंगे free upstox account कैसे ओपन कर सकते हैं यह भी जानने वाले हैं। Upstox Account Opening Hindi, Upstox Account Open Kaise Kare.
महत्वपूर्ण जानकारी |
Upstox डिस्काउंटेड ब्रोकर में जिसमें डीमैट अकाउंट ओपन करना काफी सरल हैं, यह एक डिस्काउंटेड ब्रोकर हैं, जिसमे आप नि:शुल्क यानि फ्री डीमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं, और काफी सरल तरीके से अपने Investment Portfolio या Trading के सफ़र की शुरुवात कर सकते हैं। |
Upstox क्या हैं (What is Upstox in Hindi)
Upstox एक भारत में Best Online Trading Application है जिसकी स्थापना वर्ष 2009 में हुई थी. यह भारत की एक Leading Discount Brokerage कंपनी है जो की व्यक्तिगत और संस्थानों को ब्रोकेज और निवेश सलाहकार की सुविधा प्रदान करवाता हैं. यह एक बहुत ही सरल Trading Application है जिसमे मात्र 1 महीने के अन्दर रिकॉर्ड 1 लाख से भी अधिक Upstox Demat Account Open करवाए हैं.
Upstox App का इंटरफ़ेस यूजर फ्रेंडली है, जिससे की एक नार्मल यूजर भी Upstox का इस्तेमाल काफी बेहतरीन तरीके से कर सकता हैं.
Upstox के साथ निवेश करना काफी आसान हैं. भारत में लाखो लोग Upstox की हेल्प से Online trading कर रहे हैं. Upstox काफी अच्छा एप्लीकेशन हैं, इस एप्लीकेशन का डाउनलोड गूगल प्ले स्टोर पर करीब 10M+ हैं.
Free Upstox Account
दोस्तों अभी अपस्टोक्स पर free upstox account ओपन हो रहा हैं यदि आप भी सोच रहे हैं Upstox Me Demat Account Open करने के लिए तो यह आपके लिए काफी सुनहरा अवसर हैं, आप Upstox में फ्री डीमैट अकाउंट ओपन करवा सकते हैं वह भी सिर्फ चन्द मिनटों में चलिए जानते हैं की आखिर हम Upstox को ही क्यों चुने इसके बारे में।
हम Upstox को ही क्यों चुने?
यह सवाल काफी अच्छा हैं की आखिर हम Upstox को ही क्यों चुने इसके अलावा Grow, Angel Broking Etc हैं, लेकिन दोस्तों जैसे की आपको मालूम होगा की Upstox रतन टाटा जी का कंपनी हैं जो इंडिया के बिज़नस मैन हैं, और Upstox के अलावा जितने भी हैं वह इसके मुकाबले उतने बेहतर आपको सुविधा प्रदान नही कर सकते हैं। Upstox आपको कई सारे Benefits Provide करता हैं, जैसे:-
- Upstox में आप निशुल्क Equity & Commodity दोनों सेवाएँ प्राप्त कर सकते हैं।
- इसमें आपका Trading Charge (20 रुपया प्रति ट्रेड या 30 रूपये प्रति ट्रेड) हैं।
- Upstox में Equity Delivery में आपको कोई ब्रोकरेज चार्ज नही देना पड़ता हैं।
- साथ ही Upstox के साथ 1 Million से भी अधिक Trader & Investor जुड़े हुए हैं।
- यहाँ Upstox पर आप रेफर करके भी बहुत जायदा Earning कर सकते हैं।
- Upstox Refer And Earn करके आप पैसे कमा सकते हैं, लेकिन जिनको भी आप Upstox Refral Link भेज रहे है उनको इसमें खता ओपन करना होगा तभी आपको इसका लाभ मिलेगा।
- Upstox Refer And Earn के लिए हमेशा इसका अमाउंट बदलता रहता हैं, आप इसे चेक करते रहिये।
- Upstox में आप Equity, Derivative, Commodity, Futures And Option में भी निवेश कर सकते हैं।
- इसके द्वारा Mutual Funds में भी निवेश जा सकता हैं और SIP भी की जा सकती है।
- Upstox प्लेटफार्म को समझना काफी सरल हैं।
सबसे खास बात यह हैं Upstox में डीमैट अकाउंट फ्री में ओपन होता हैं, तो आप एक साल बिना पैसा खर्च किये इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। |
Upstox Demat Account Opening Charges
Upstox पर डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने पर कोई चार्जेज नहीं हैं। Upstox Par Account Kaise Banaye इसके बारे में भी हम सभी जानेगे।
- Demat And Trading Account Opening Charge – Rs. 0
- Commodity Account Opening Charges – Rs. 0
- Annual Maintenance Charges – Rs. 0
आपको एक वर्ष का Annual Maintence Charges जो की 150 रुपयें हैं यही देना होता है, वो भी Upstox Demat Account Open होने के एक साल बाद। |
Upstox Brokerage Charges
Brokerage | Upstox Basic Plan | Upstox Priority Plan |
Equity Delivery | Free Unlimited | Free Unlimited |
Equity Intraday | Rs 20 Per Order | Rs 30 Per Order |
- Bitcoin क्या है? कैसे काम करता है और इसमें पैसे कैसे कमाया जाता है
- Demat and Trading Account New Rules : सेबी ने डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के नियम बदले, इस तारीख से लागू हो जायेंगे
Upstox App Benefit In Hindi
-
- Upstox से Stocks में निवेश किया जा सकता हैं.
- Upstox App से Mutual Fund में निवेश कर सकते हैं.
- Digital Gold में निवेश कर सकते हैं.
- Upstox के द्वारा IPO में निवेश कर सकते हैं.
- Upstox App के जरिये Upstox Refer & Earn प्रोग्राम के जरिये भी कमाई कर सकते हैं, यह Upstox Refer And Earn वाला प्रोग्राम काफी अच्छा हैं.
Upstox Demat Account Open करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
Upstox पर खाता खुलवाने के लिए निचे दिए गए सभी आवश्यक दस्तावेज को आपको संभाल कर रखना हैं।
→To open an account on Upstox, You have to keep all the necessary documents mentioned below.
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- पैन कार्ड (Pan Card)
- रद्द किया गया चेक/बैंक विवरण (Cancelled Cheque/Bank Passbook Scan Copy)
- आपके हस्ताक्षर का एक फोटो (Signature Photo Only JPEG/PNG)
- IFSC/MICR Code के साथ 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट (The Latest Bank Statement With IFSC/MICR Code)
- पासपोर्ट साइज़ फोटो (Passport Size Photo (2nos) अगर आपको ऑफलाइन अकाउंट ओपन करवाना हो।
Upstox App Download कैसे करें?
Upstox App Download करने के लिए आपको लिंक निचे मिल जायेगा। अगर आप Android User हैं तो आप Upstox को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं, जिसका लिंक निचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लीक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
यदि आप IPhone User हैं तो Upstox App Download अपने App Store से कर सकते हैं।
- Upstox को डाउनलोड करने के लिए आपको अपने Application Store के सर्च बार में Upstox लिखकर सर्च करना हैं।
- पहले नंबर पर आपको यह एप्लीकेशन मिल जायेगा।
- Upstox — Stocks & Mutual Funds के नाम से Show हो जायेगा।
- इसे अब आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
Upstox Free Demat And Trading Account Open Kaise Kare
Upstox Free Demat And Trading Account Open Kaise Kare इससे पहले आपको यह जानकारी होना जरुरी हैं की Demat Account होता क्या हैं। जिन लोगो को नही पता उनको बता दे की।
“Demat Account एक ऐसा अकाउंट होता है जहा से आप शेयर का लेन-देन कर सकते हैं। जब भी आप किसी भी कंपनी का शेयर खरीदते हैं तो आप यूज़ सीधे अपने Saving या Current Bank Account से शेयर नही खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको Saving Account से एक Attach होकर एक Demat Account खुलवाना होगा। |
Free Demat Account Open करने के लिए यहाँ क्लिक करें — Click Here |
Upstox में डीमैट और ट्रेडिंग खाता खोलने के दो तरीका हैं?
Upstox में डीमैट और ट्रेडिंग खाता खोलने के ऐसे दो तरीके हैं – पहला तरीका ऑफलाइन और दूसरा तरीका हैं ऑनलाइन डीमैट अकाउंट खोलने का दोनों प्रक्रिया द्वारा Upstox पर डीमैट और ट्रेडिंग खाता खोला जाता हैं। यदि आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक हैं तो आप डीमैट अकाउंट ऑनलाइन खोल सकते हैं, वह भी सिर्फ और सिर्फ 15 मिनट में वही अगर आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक नही हैं तो आपको एक फॉर्म भर कर Courier करना होगा।
Upstox Par Account Kaise Banaye Online
|
Upstox में डीमैट अकाउंट ओपन करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा उसके बाद आप Upstox Par Account Kaise Banaye यह जान जायेंगे।
- Step 1- Upstox पर अकाउंट खोलने के लिए खाता खोलने के पेज को विजिट करे या (खाता खोलने के पेज पर सीधे जाने के लिए यहाँ क्लिक करें)
- Step.2- यहाँ अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए एक OTP आएगा यूज़ प्राप्त करें।
- Step.3- अगली स्क्रीन पर, अपना पैन कार्ड तथा Date of Birth दर्ज करें।
- Step.4- आपको अब यहाँ पर अपना पर्सनल डिटेल्स भरना हैं जैसे-
- Gender
- Martial Status
- Annual Income
- Trading Experience (ट्रेडिंग का अनुभव)
- Choose Politically Exposed
- Choose Your Occupation
- अगर आप NRI है तो Choose Is Your Country of TAX Residency में YES का चयन कर सकते हैं, ये सब दर्ज करें।
- Step.5- अब Equity, FO, Currency और Commodity में से कोई एक या दोनों चुने और अपने Basic या Priority प्लान का चुनाव करें।
- Step.6- अपने प्राथमिक बैंक विवरण जैसे खाता संख्या, ब्रांच का नाम, Bank IFSC Code आदि को प्रदान करें।
- Step.7- Income Proof और हस्ताक्षर कॉपी दस्तावेज की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें।
- नोट: अब इसे अपलोड नही करना हैं, हस्ताक्षर डिजिटल ही करना हैं।
- Step.8- अब आपका काम समाप्त होता हैं इसके बाद Upstox के तरफ से आपके अकाउंट को ओपन कर दिया जायेगा।
- Step.9- करीब 3-4 दिनों के अन्दर आपके ईमेल व मोबाइल नंबर पर User ID And Password सेंड कर दिया जायेगा जिससे आप अपस्टोक्स में लोग-इन हो सकते हैं।
आप इन निम्न प्रक्रिया को फ़ॉलो करके Upstox Par Account Kaise Banate हैं यह अब आपको मालूम चल गया हैं।
चलिए अब जानते हैं जिनको विडियो के माध्यम से देखकर Upstox Account Kaise Banaye जानना है तो निचे दिए गए विडियो को आप पूरा देख सकते हैं।
Upstox पर डीमैट अकाउंट ऑफलाइन कैसे खुलवाए?
Upstox पर डीमैट अकाउंट ऑफलाइन खुलवाने का प्रक्रिया के बारे में अब हमलोग जानने वाले हैं, आपको निचे बताए गए इन निम्न स्टेप्स को फॉलो करने हैं उसके बाद आप Upstox में डीमैट अकाउंट ऑफलाइन खुलवा सकते हैं।
- Step.1- ऑफलाइन डीमैट अकाउंट खाता खोलने के लिए सबसे पहले आप Account Opening फॉर्म की पीडीएफ प्रारूप को डाउनलोड करेंगे।
- Step.2- जब आपको फॉर्म में बताई गयी जगहों पर आपक हस्ताक्षर करना है और अपना पासपोर्ट साइज़ फोटो Attach करना हैं।
- Step.3- उसके बाद फॉर्म में पूछे गए सभी दस्तावेज को एक साथ करके उसे कंपनी के पत्ते पर Courier कर देना हैं।
RKSV Securities India Private Limited
Salasar Business Park,
Off 150 Feet Flyover Road
Bhayandar West, Thane – 401101,
Maharashtra
- Step.4- अब आपको Upstox ग्राहक सेवा की तरफ से कॉल आएगा, जिसके बाद सिर्फ 2 दिन बाद आपका खाता चालू हो जायेगा और आपका id और Password आपको भेज दिया जायेगा।
अब आपको दोनों प्रक्रिया मालूम हो गया की Upstox पर ऑफलाइन और ऑनलाइन डीमैट अकाउंट कैसे खोला जाता हैं, अगर इस लेख से सम्बंधित आपका कोई सवाल हैं, तो आप हमसे कमेंट्स के माध्यम से पुछ सकते हैं, या ईमेल, कांटेक्ट फॉर्म के माध्यम से भी अपना तर्क रख सकते हैं।
:धन्यवाद:
Pingback: NTA NEET Entrance Exam Result 2021 Released | NEET UG 2021 Result - INDIA JOB RESULT
Pingback: Google Login New Rules, Two-Step Verification 9 नवंबर से जरुरी, ये है Two-Step Verification ऑन करने का तरीका - INDIA JOB RESULT