Bitcoin क्या है? कैसे काम करता है और इसमें पैसे कैसे कमाया जाता है

Bitcoin क्या है - what is bitcoin
Spread the love

Bitcoin, Criptocurrency क्या है, और यह कैसे काम करता है, इसको कहा रखा जाता है, बिटकॉइन प्राइस से कैसे पैसे कमाया जा सकता है, What Is Bitcoin? यह सब लेकर आपके दिमाग मे ढेरो सवाल होंगे. इन्टरनेट के बदौलत आज सभी की जिंदगी सरल हो गया है. कोई भी जानकारी हासिल करना, ऑनलाइन शोपिंग करने से लेकर होटल बुकिंग, मोबाइल रिचार्ज आदि सब कुछ हम इन्टरनेट के माध्यम से कर पा रहे है|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आज कल इन्टरनेट की मदद से पैसे कमाना भी मुमकिन हो गया है. बहुत सरे तरीके है जिससे की हम सब घर बैठे ही इन्टरनेट की मदद से पैसे कामा सकते है. उन सभी तरीको मे से एक है Bitcoin जिसके वजह से हम सब बहुत पैसे कमा सकते हैं.

आप मे से कुछ लोगो ने Bitcoin के बारे मे सुना ही होगा और जिन्हें Bitcoin क्या है? इसके बारे मे कुछ भी पता नही है तो आज के इस लेख के जरिये आपको हम बताएँगे Bitcoin क्या है, बिटकॉइन प्राइस कितना है, Bitcoin Price value बिटकॉइन के बारे मे हम इस लेख मे कम्पलीट जानकारी हासिल करेंगे|


What is Bitcoin in Hindi – बिटकॉइन क्या है?

बिटकॉइन यह एक Virtual Currency है. जैसे बाकी Currencies होते है Rupee, Dollar आदि ठीक उसी प्रकार Bitcoin भी एक Digital Currency है. ये बाकी Currencies से बिलकुल अलग है, क्यूंकि Bitcoin को ना ही हम सब देख सकते है, और ना ही उसे पैसो की तरह छु सकते है, यह Bitcoin Digital Currency है.

Bitcoin को हम सिर्फ Online Wallet मे store करके रख सकते है. Bitcoin का आविष्कार Satoshi Nakamoto ने 2009 मे किया हुआ था और तब से ही इसकी लोकप्रियता बढती ही जा रही है. Bitcoin एक Decentralized Currency है, जिसका मतलब यह है की इसे कंट्रोल करने के लिए कोई भी Bank या Authority या सरकार नही है यानि की कोई इसका मालिक नहीं है.

Bitcoin का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है जैसे हम सब इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है और उसका भी कोई मालिक नही है, ठीक उसी प्राकर Bitcoin भी है.


बिटकॉइन का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?

बिटकॉइन का इस्तेमाल हम Online Payment करने के लिए या किसी भी तरह का लेन-देन (Transactions) करने के लिए कर सकते है. Bitcoin Peer to Peer Network Based पर काम करता है जिसका मतलब है की लोग एक दुसरे के साथ सीधा ही बिना किसी Bank, Credit Card या फिर किसी Company के माध्यम से आसानी से लेनदेन (Transactions) कर सकते है.

Bitcoin को Transactions लेनदेन मे इस्तेमाल करने के लिए सबसे तेज और कुशल माना जाता है. आज कल बहुत लोग Bitcoin को अपना रहे है जैसे Online Developers, Entrepreneurs, Non-Profit Organisations इत्यादि और इसी की वजह से Bitcoin का इस्तेमाल पूरी दुनिया मे Global Payment के लिए किया जा रहा है.

जैसे बाकी Bitcoin को छोड़कर जो Currencies का इस्तेमाल कर हम Online Transactions करते है तो Banks के Payment Process को हमें Follow करने पड़ते है तभी जाकर हम Payment कर पाते है और हमारे किये गये हर Transactions का हिसाब हमारे Bank Account मे मौजूद रहता है जिससे की यह पता लगया जा सके की पैसे कहा और कितने खर्च हुए, लेकिन बिटकॉइन का तो कोई भी मालिक नही है इसलिए उसके साथ किये गये Transactions एक Public Ledger (खाते) मे Record होकर रहता है, जिसे Bitcoin “Blockchain” कहते है.

वहा पर बिटकॉइन प्राइस के साथ किये गये सभी Transactions Details Store हो कर रहते है, और वही BlockChain इसका प्रमाण होता है की Transactions हुआ है या फिर Transactions नही हुआ है|



बिटकॉइन प्राइस आज का रेट क्या है?

Bitcoin Price Today – Bitcoin का वैल्यू आज के दिन मे करीबन $34,893.80 United States Dollar है, मतलब एक Bitcoin की Value देखा जाये तो 1 Bitcoin Price 25,93,753.86 Indian Rupee है, इसकी वैल्यू कम या जायदा होती रहती है समय समय के अनुसार| क्यूंकि इसको Control करने के लिए कोई Authority नही है, इसलिए इसकी Value इसके Demand के हिसाब से बदलती रहती है.

बिटकॉइन वॉलेट क्या है?

Bitcoin को हम सिर्फ Electronically Store करके रख सकते है और इसे रखने के लिए Bitcoin Wallet की जरूरत होती है. Bitcoin Wallets बहुत से प्रकार के होते है जैसे Desktop Wallet, Mobile Wallet, Online/Web-Based Wallet, Hardware Wallet इन मे से एक Wallet कक इस्तेमाल कर हमें इसमें अकाउंट बनाना होता है.

यह वॉलेट हमें एड्रेस के रूप मे Unique Id प्रदान करती है जैसे की मान लीजिये आप ने कही से Bitcoin कमाया है, और उसको आपको अपने अकाउंट मे store करना है तो आपको वहा पर इस एड्रेस की जरुरत पड़ेगी और उसी के मदद से आप Bitcoin Price को अपने Wallet मे रख सकते है.

उसके अलावा अगर आपको Bitcoin खरीदना है या बेचना है तो आपको Bitcoin Wallet की जरुरत पड़ती है और उसके बाद आप जो Bitcoin बेचते है उसके बदले आपको जितने भी पैसे मिलते है वो आप अपने Bank Account मे भी Transfer Bitcoin Wallet के जरिये करवा सकते है.




यह भी पढ़े
Flipkart Me Product Return/Replace Kaise Kare (Step by Step) – फ्लिप्कार्ट आर्डर रीटर्न कैसे करे और रिफंड कैसे आएगा


बिटकॉइन कैसे कमाए 

Bitcoin को हम तिन तरीको से कमा सकते है. यहाँ हमने बिटकॉइन प्राइस की पूरी जानकारी दिया हुआ है.

  1. पहला तरीका ये है की अगर आपके पास पैसा है तो आप एक Bitcoin सीधे $999 देकर खरीद सकते हैं. ऐसा भी नही है की अगर आपको एक Bitcoin खरीदना है तो आपको पुरे के पुरे $999 देने होंगे आप चाहे तो बिटकॉइन की सबसे छोटी Unit “Satoshi” भी खरीद सकते हैं.

जैसे हमारे भारत मे 1 रूपए मे 100 पैसे होते है ठीक उसी तरह 1 Bitcoin Price मे 10 करोड़ Satoshi होते है, तो आप चाहे तो Bitcoin की सबसे छोटी रकम Satoshi खरीदकर धीरे-धीरे 1 या उससे जायदा Bitcoin जमा कर सकते हैं. जब आपके पास Bitcoin मौजूद हो जायेगा और उसका Bitcoin Price बढ़ जायेगा तब आप उसे बेच कर जायदा पासी कमा सकते है.

B. दूसरा तरीका है की अगर आप Online किसी को कोई सामान बेच रहे हो और उस खरीददार के पास अगर Bitcoin मौजूद है तो उससे आप पैसे के बदले मे Bitcoin ले लो, ऐसे मे आप उन्हें वो सामान भी बेच देंगे और आपको Bitcoin भी मिल जायेगा जो आपके Bitcoin Wallet मे Store हो कर रहेगा.

आप चाहे तो बाद मे उस Bitcoin को दुसरे व्यक्ति को जायदा दाम मे बेच कर मुनाफा भी पा सकते हैं.

C. तीसरा तरीका यह है Bitcoin Mining का. इसके लिए हमें High Speed Processor वाले Computer की जरुरत पड़ेगी जिसका Hardware भी आच्छा होना चाहिए. हम बिटकॉइन प्राइस का इस्तेमाल सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए करते है और जब कोई Bitcoin से Payment करता है, तो उस Transaction को Verify किया जाता है.

जो इन्हें वेरीफाई करते है उन्हें हम Miners कहते है, और उन Miners के पास High Performance Computer और GPU होता है और वो इसके जरिये Transactions को Verify करते है. वो ये वेरीफाई करते है की Transactions सही है या नही या उसमे किसी तरह की हेरा फेरी तो नही किया हुआ है. इस Verification के बदले उन्हें कुछ Bitcoins इनाम के तौर पर मिलता है और इस तरीके से नए Bitcoin Market मे आते हैं.

ये कोई भी इसको कर सकता है इसके लिए High Speed Processor वाले कंप्यूटर की जरुरत पड़ती है जिसे खरीदना हर किसी के बजट मे नही होता.

जैसे हर देश मे Currency को एक साल मे छापने का एक सीमा होता है की आप बस इतने नोट एक साल मे छाप सकते है, तो ठीक उसी तरह Bitcoin के साथ भी कुछ सीमाए है की 21 Million से जायदा Bitcoin Market मे नही आ सकते है. यानि की बिटकॉइन की सीमा बस 21 Million है उससे जायदा बिटकॉइन कभी भी पाए नही जायेंगे.

अभी की बात करे तो मार्केट मे करीबन 13 Million Bitcoin आ चुके है और नए Bitcoin जो है वो अब Mining के जरिये आयेंगे.

बिटकॉइन इस्तेमाल करने के फायदे क्या है?

  1. यहाँ पर आपका Transaction Fee Credit Card और Debit Card से Payment करने के मुकाबले बहुत ही कम होता है.
  2. बिटकॉइन को आप दुनिया मे कही भी कभी भी भेज सकते है बिना किसी परेशानी के.
  3. यहाँ पर Bitcoin का Account Block नही होता जैसे कभी कभी किसी कारन से बैंक हमारे Credit Card व Debit Card को Block देता है, तो यह समस्या यहाँ पर नही होती है.
  4. अगर आप Long-Term के लिए Bitcoin मे Invest करना चाहते है तो आपको इससे काफी फायदे हो सकता है क्यूंकि ऐसा रिकॉर्ड मे देखा गया है की Bitcoin की कीमत जो है वो बढ़ रहा है तो आगे चल कर हो सकता है आपको इससे भीत फायदा मिल पाए|
  5. Bitcoin की Transations Process मे कोई सरकार या Authority जो है वो आपके ऊपर नज़र नही रखती है तो बहुत से लोग है जो इसका इस्तेमाल गलत काम करने के लिए भी करते हैं तो ये उनके लिए फायदेमंद होता है|

बिटकॉइन इस्तेमाल करने के नुकसान क्या-क्या है?

  1. यहाँ पर Bitcoin को Control करने के लिए कोई Authority, Bank या सरकार नही है तो इसके वजह से Bitcoin का कीमत मे काफी उतार चढाव भी होते हैं, तो ये थोडा सा रिस्की हो जाता है.
  2. अगर आपका अकाउंट कभी हैक हो जाता है तो आप अपने सारे Bitcoin खो देंगे और इसे वापस भी नही लाया जा सकता इसमें आपकी मदद कोई नही कर पायेगा.

बिटकॉइन कैसे खरीदें?

आप Bitcoin की खरीदारी सोने के जैसे ही खरीद सकते है, वो भी Indian Currency मे तो चलिए जानते है की भारत मे ऐसे कौन से वेबसाइट हैं जहा से हम बड़ी आसानी के साथ Bitcoin खरीद सकते है वो भी अपने मुद्रा मैं.

यहाँ आप इन वेबसाइट मे आप बड़ी आसानी से इनकी मौजूद कीमत देख सकते है वो भी Real Time मे. अगर आप Bitcoin Kharidna Chahate Hai तो चलिए हम सब इन वेबसाइट के बारे मे जान लेते है.

  1. Unocoin
  2. Zebpay
1. Unocoin

Unocoin एक बहुत ही Friendly Website है जिसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है. इससे आप बाद आसानी से बिटकॉइन (Bitcoin) खरीद और बेच सकते हैं. Unocoin मे ऐसे बहुत से फीचरस है जो की इसे दुसरो से अलग बनाती है.

Features;

  1. Zero % Fees – भुगतान विधि के रूप मे बिटकॉइन को स्वीकार करने के लिए Unicoin ग्राहकों को कोई शुल्क नही लेना है|
  2. Simple Intergration – आप बड़ी आसानी से अपना Business Unocoin के साथ Integrate कर सकते है.
  3. 0% Volatility Risk – अगर Bitcoin की कीमत मे कुछ उतार चड़ाव होती है तो आप Bitcoin रख सकते है या फिर उसे तुरंत बेच भी सकते है.
  4. No Chargebacks – अगर आप Unocoin का इस्तेमाल कर रहे हो तो आपको कोई चार्ज बेक नही देनी पड़ती है.
  5. OTC Trading (Over the counter)
  6. Auto Sell Bitcoin
  7. Netki – आप अपना खुद का Bitcoin Address तैयार कर सकते हैं जिसे की कोई भी पढ़ सकते है|
  8. 2 Step Authentication जायदा Security के लिए

कैसे खरीदें?

यदि आपको Bitcoin खरीदना है तब आप Unocoin की वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं.

Note: अगर Referral Code मांगे तो Referral Code का इस्तेमाल जरुर करे ताकि आपको आसानी से 200 रूपए का Bitcoin मिल जाये.

2. ZebPay

Zebpay बहुत ही User Friendly Website है जिससे आप आसानी से बिटकॉइन खरीद सकते हैं. Zebpay की पहुच बहुत सारे वेंडर्स के साथ है जिससे की ये जायदा सुविधा प्रदान करती है.

Features; 

  1. आप Bitcoin की मदद से अपने मोबाइल और DTH मे Top-Up भी भर सकते हैं.
  2. आप Amazon, Flipkart और MakeMyTrip की आप Voucher खरीद सकते हैं जिससे की आपको 10% तक बचत कर सकते हैं.
  3. Fastest तरीका है जिससे की आप Bitcoin खरीद सकते हैं.
  4. ये बहुत ही जायदा सिक्योर भी हैं.
  5. मार्केट मे सबसे Lowest Price.
  6. ऐप का इस्तेमाल कर आप मोबाइल से भी खरीद सकते हैं.

कैसे खरीदे?

यदि आपको बिटकॉइन खरीदना है तब आप Zebpay की Android Application पर जाकर खरीद सकते हैं.

Note: अगर Referral Code मांगे तो ”REF77839482″ का इस्तेमाल कर आप आसानी के साथ 100 रूपए का बिटकॉइन प्राइस मिल जायेगा|

ये थी दोस्तों बिटकॉइन से जुडी वो तमाम जानकारी जो मैंने आपके साथ साझा किया, उम्मीद है की आपको समझ मे आ गया होगा की बिटकॉइन क्या है (What is Bitcoin in Hindi), उसे कैसे पाया जा सकता है और उसके क्या फायदे व नुकसान है. Bitcoin Price Today के बारे मे अगर आपको और कुछ भी जानकारी है, तो आप हमारे साथ जरुर शेयर कीजिये|Bitcoin क्या है, Bitcoin क्या है | धन्यवाद;


Spread the love

2 thoughts on “Bitcoin क्या है? कैसे काम करता है और इसमें पैसे कैसे कमाया जाता है”

  1. Pingback: Demat and Trading Account New Rules : सेबी ने डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के नियम बदले, इस तारीख से लागू हो जायेंगे - INDIA

  2. Pingback: Upstox Free Demat And Trading Account Open Kaise Kare | Upstox में Demat Account कैसे खोले | Upstox Par Account Kaise Banaye - INDIA JOB RESULT

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top